(जनशक्ति खबर) केके पाठक के खिलाफ हल्ला बोल।जेडीयू,बीजेपी समेत कई दलों के नेता शिकायत करने पहुंचे राजभवन
केके पाठक के खिलाफ हल्ला बोल।जेडीयू,बीजेपी समेत कई दलों के नेता शिकायत करने पहुंचे राजभवन।जिस तरह केके पाठक शिक्षा की सुधार करने की मुहिम चला रहे है और लापरवाही करनेवाले शिक्षको पर करवाई कर रहे है वो बात कुछ नेताओं को हजम नही हो रही है।अब इनको लेकर सियासी दलों के कुछ नेताओं ने पद से हटाने के लिए मंगलवार को राजभवन पहुंच गए।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की शिकायत लेकर सत्ताधारी दल जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी और सीपीआई MLC भी राजभवन प
हुंचे हैं और उन्हें पद से हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं। राजभवन पहुंचे इन नेताओं ने एकसुर में कहा है कि उनके फैसले से लगातार शिक्षा जगत को नुकसान पहुंच रहा है.
आपको बता दें कि राज्यपाल को प्रो. संजय कुमार सिंह (सीपीआई), संजीव कुमार सिंह (जेडीयू), डॉ. मदन मोहन झा (कांग्रेस), महेश्वर सिंह (निर्दलीय), वीरेन्द्र नारायण यादव (जेडीयू), सर्वेश कुमार सिंह (बीजेपी), अजय कुमार सिंह (मुंगेर, राजद), समीर कुमार सिंह (कांग्रेस), कुमार नागेन्द्र (आरजेडी), संजय पासवान (बीजेपी), सच्चिदानंद राय (जनसुराज), रामवल्ली सिंह (आरजेडी), प्रेमचंद्र मिश्र (कांग्रेस), अफाक अहमद (जनसुराज) और रेखा कुमारी (जेडीयू) भी शामिल हैं। विदित हो की जब से केके पाठक शिक्षा विभाग के सचिव बने है तब से एक्शन मूड में है।शिक्षा की सुधार के लिए रोज नए नए फरमान कर रहे है ताकि बिहार की शिक्षा व्यवस्था देश की शिक्षा व्यवस्था का आइकॉन बने लेकिन बिहार के कुछ नेताओं की रास नही आ रही है।लिहाजा उनका विरोध कर्वेहे है।
टिप्पणियाँ