(जनशक्ति खबर);इंडिया गठबंधन के दलित पीएम होंगे।मल्लिकार्जुन खड़गे की नाम को ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने लगाई मुहर।
इंडिया गठबंधन के दलित पीएम होंगे।मल्लिकार्जुन खड़गे की नाम को ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने लगाई मुहर। मंगलवार के दिन इंडिया गठबंधन का मीटिंग हुआ।जिसमे 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया। नेताओं ने अपने विचार गठबंधन के सामने रखे। लोगों के हित में सबको मिलकर अपना काम करना है या मुद्दे को उठाना है। बैठक में पूरे देश में कम से कम 8-10 मीटिंग करने का फैसला हुआ है। उसके बाद बैठक में प्रधानमंत्री के नाम का प्रस्ताव ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को किया जिसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने समर्थन किया और कहा की दलित प्रधानमंत्री के नाम को मैं समर्थन करता हूं।हालांकि अभी तक इस फैसले पर सभी दलों की मुहर नहीं लगी है।
एमडीएमके नेता वाइको ने कहा कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम इंडिया ब्लॉक के पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया था। जिसे बिना किसी विरोध के पास कर दिया गया। हालांकि पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली।
वीसीके सांसद थोल थिरुमावलवन ने कहा कि, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव दिया था कि मल्लिक
र्जुन खड़गे को इस इंडिया टीम का समन्वयक होना चाहिए और हम उन्हें आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री के रूप में पेश करेंगे। लेकिन खड़गे जी ने इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा - कोई ज़रूरत नहीं है। चुनाव के बाद ही हम तय कर सकते हैं कि पीएम कौन है। उन्होंने तुरंत इस बात को खारिज कर दिया।
टिप्पणियाँ