(जनशक्ति खबर) बिजली विभाग के लापरवाही से किसान परेशान।चार माह से जला ट्रांसफार्मर शोभा की वस्तु बना।
(चौगाई) एक तरफ सूबे की सरकार किसानों को हर खेतो पर बिजली पहुंचाने की दावा करती ,दूसरी तरफ बिजली विभाग की लापरवाही से ये सारे दावे खोखले साबित हो रही है।उदाहरण के लिए के लिए जिले के चौगाई प्रखंड के मसहरिया मौजा बना।मिली जानकारी के अनुसार चौगाई प्रखंड अन्तर्गत मसहरिया मौजा में अरुण सिंह के बोरिंग के पास स्थित ट्रांसफार्मर विगत सितम्बर माह से जला पड़ा है जिससे ट्रांसफार्मर शोभा की वस्तु बना हुआ है।लिहाजा आस पास के किसानों को धान की फसल बर्बाद हो गया वही गेहूं की फसल उगाने के लिए किसान काफी चिंतित है। किसान अजीत सिंह ने बताया की ट्रांसफार्मर जलने की सूचना जेई से लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया बावजूद भी जला हुआ ट्रांसफार्मर नही बदला गया। जिसके चलते किसानों में विभाग के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है
टिप्पणियाँ