संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर)जंगली सुअर के हमले से आधा दर्जन किसान जख्मी तीन की हालत गंभीर।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 जंगली सुअर के हमले से आधा दर्जन किसान जख्मी तीन की हालत गंभीर। (सिमरी)बिहार के बक्सर जिला के सिमरी प्रखंड के बड़का राजपुर गांव में जंगली सुअर के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल है।तिलक राय के  बड़का राजपुर गांव में मंगलवार को एक जंगली सुअर ने आतंक मचाते हुए आधा दर्जन किसानों को ज़्ख्मी कर दिया है। घटना गांव के पूरब व दक्षिण स्थितजबकि तीन का इलाज स्थानीय पीएचसी में ही चल रहा है। ग्रामीणों पर हमला करने के बाद सुअर दक्षिण की तरफ स्थित बड़ा बागीचा की तरफ भाग गया है। सुअर के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीण दहशतजदा है तथा पूरे दिन बाधार में सन्नाटा पसरा रहा। जख्मियों में संजय राम, बच्चन यादव तथा संतोष राम की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार सुबह में किसान गांव के पूरब व दक्षिण कोन के बधार में खेती का काम निपटा रहे थे। इसी दौरान एक जंगली सुअर अचानक उनपर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी बलदाउ पांडेय ने बताया कि सुअर ने सबसे पहले संजय राम पर हमला किया। किसान कुछ समझ पाते तथा बचने का प्रयास करते तबतक देखते ही देखते आधा दर्जन किसानों को घायल कर सुअर दक्षिण की तरफ भाग निकला। आनन फानन में जख्मियों को...

(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी ने जिला कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में पंजी विधिवत संधारण नहीं होने के कारण प्रधान लिपिक का वेतन रोका (उपेन्द्र सिंह)

चित्र
  जिलाधिकारी ने  जिला कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में पंजी विधिवत संधारण नहीं होने के कारण  प्रधान लिपिक का वेतन  रोका।(बक्सर)गुरुवार के दिन जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम निरीक्षण के क्रम में कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई तथा जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि विभागीय प्रावधान के आलोक में कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उप विकास आयुक्त बक्सर की अध्यक्षता में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर को टीम गठित कर निदेशित किया गया कि संचालित आवासीय विद्यालय/छात्रावास के लिए विभागीय पत्र के आलोक में बेहतर व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कार्यालय में संधारित पंजियों को बारीकी से निरीक्षण किया गया। कार्यालय में पंजी विधिवत संधारण नहीं होने के कारण जिला कल्याण शाखा बक्सर के प्रधान लिपिक का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया। सा...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने रजिस्ट्री वाहन सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया आरंभ।पढ़े पूरा रिपोर्ट------उपेन्द्र सिंह।

चित्र
 डीएम ने रजिस्ट्री वाहन सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया आरंभ।अब आमलोगों को जमीन रजिस्ट्री करने के लिए जिला प्रशासन देगी वाहन।जाने रूट के बारे में।(उपेन्द्र सिंह)--------- जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर निबंधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा निशुल्क वाहन सेवा रजिस्ट्री सटल प्रारंभ किया गया। बक्सर जिला अंतर्गत कुल 5 रूटों पर या सेवा प्रारंभ की जा रही है जिसका समयावधि नियमानुसार है:- वाहन संचालन का रूट चार्ट इस प्रकार से है:- तियरा 8:30 पूर्वाहन, राजपुर 8:45 से 8:50 पूर्वाहन, सरेंजा 9:05 से 9:10 पूर्वाहन चौसा गोला, 9:25 से 9:30 पूर्वाहन, दुर्गा मंदिर 9:40 से 9:50 पूर्वाहन, कृतपुरा 10:05 से 10:10 पूर्वाहन, ठोडा पुल 10:15 से 10:20 पूर्वाहन, नई बाजार 10:25 से 10:30 पूर्वाहन एवं बक्सर 10:35 पूर्वाहन। धनसोई 9:00 बजे पूर्वाहन, उनवॉस 9:30 से 9:35 पूर्वाहन, पकड़ी मोड़ 10:05 से 10:10 पूर्वाहन, इटाढ़ी बाजार 10:20 से 10:30 पूर्वाह्न, महदह 10:40 से 10:45 पूर्वाहन, हुकहाँ 10:55 से 11:00 बजे पूर्वाहन एवं बक्सर 11:20 पूर्वाहन। नावानगर 10:30 पूर्वाहन, वासुदेव...

बक्सर जेल में बन्द है वामन भगवान।जेल से छोड़ाने की मुहिम चलाएगी जनशक्ति।तैयारी जोरों पर।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 बक्सर जेल में बन्द है वामन भगवान।जेल से छोड़ाने की मुहिम चलाएगी जनशक्ति।तैयारी जोरों पर।(उपेन्द्र सिंह) बक्सर---------भगवान विष्णु के पांचवे अवतार वामन भगवान बिहार के बक्सर जेल में बन्द है।लेकिन जेल में बन्द वामन भगवान को छोड़ाने के लिए जनशक्ति देशब्यापी मुहीम चलाएगी।इसकी जानकारी जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने दिया। श्री शाहबादी ने बताया कि ब्रिटिश शासको ने जब बक्सर जेल बनाया तब हमारे वामन भगवान को जेल की चहारदीवारी में बन्द कर दिया तब से आज तक वामन भगवान उसी जेल की चहारदीवारी में है।जहाँ आम लोगो की दर्शन होना संभव नही।वामन भगवान की दर्शन जेलर की इच्छा से विआईपी लोगो की होती है।क्या उस भगवान को आम जनता की अधिकार नहि है जो दर्शन करे।शाहबादी ने कहा कि इसको लेकर जनशक्ति देशब्यापी आंदोलन करेगी ताकि हमारे भगवान उस जेल की चहारदीवारी से कैद मुक्त हो ताकि आम आदमी दर्शन कर सके। विदित हो की त्रेता युग में गंगा के अंश से पैदा हुए और विष्णु के पहले मानव अवतार वामन भगवान ने बक्सर में ही गंगा नदी के किनारे जन्म लिया था।और राजा बलि के प्रकोप से पृथ्बी की रछा की वैसे हमारे वा...

जीवित्पुत्रिका के दिन माँ की सुनी हुई गोद।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 जीवित्पुत्रिका के दिन माँ की सुनी हुई गोद।माँ को रोते रोते बुरा हाल।बक्सर जिला के सिमरी प्रखंड का है मामला----------घाट के समीप खड़ी स्टीमर के पास ही डूबे तीन किशाेर, दो बचा ली गई जान (सिमरी) बिहार के बक्सर जिले के तिलक राय हाता ओपी के  रविवार को एक किशोर की डूबने से मौत हाे गई।मिली जानकारी के अनुसार  घटना जीवित्पुत्रिका के दिन ही घटी। जब माताएं अपने बेटों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। मृतक की पहचान खैरापट्टी गांव निवासी मरकट कमकर के पोते व सरोज खरवार का 12 वर्षीय पुत्र धीरज खरवार बताया जा रहा है। जो अपने दो दोस्तों के साथ घाट पर नहाने के लिए गया था। हालांकि, तीनों घाट के समीप ही खड़ी स्टीमर के समीप नहा रहे थे। जहां पानी का अंदाजा नहीं होने के कारण तीनों डूबने लगे। तब तक घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद तीनों लड़कों को पानी से बाहर निकालने में लोग जुट गए। इस दौरान बचाव में लगे लोगों ने दो किशोरों को बाहर निकाल लिया। लेकिन, धीरज खरवार को बाहर नहीं निकाला जा सका। वह पानी की लहर में डूब गया। जहां घंटों तलाश करने के बावजूद भी वो नहीं मिला।...

क्रांति के द्वारा बदली जा सकती भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था: शाहबादी।

चित्र
 क्रांति के द्वारा बदली जा सकती भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था: शाहबादी संविधान निर्माताओं ने संविधान निर्माण के समय ही अपने यानी नेताओं के पक्ष में विशेष नियम बनाए , जो आज राजनीति का व्यवसायीकरण करते हुए भ्रष्टाचार का मुख्य जननी व संरक्षक बन गया है। ऐसे दोहरी नियमों को बदलना होगा, पर सदन में जाने वाले नेता बदल नहीं पायेंगे। हां क्रांति द्वारा बदल सकती हैं। उक्त बातें जनशक्ति के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि नेताओं के लिए दोहरी नीति का कुछ उदाहरण.... हैं जो आप लोग देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसी भ्रष्ट व व्यवसायिक राजनीतिक व्यवस्था कायम हैं देश में..... 1. राजनीति में शिक्षा की अनिवार्यता नहीं। 2. सांसद विधायक मंत्री रहते हुए भी चुनाव लड़ना, क्योंकि मासिक वेतन और पेंशन मिलने के बाद भी सांसद विधायक मंत्री लाभ का पद नहीं है। जबकि एक चपरासी की नौकरी भी लाभ का पद हैं। 3. सारे हुए नेताओं को एडजस्ट करने के लिए विधान परिषद की व्यवस्था। जबकि सभी राज्यों में विधानपरिषद नहीं है बल्कि सिर्फ सात राज्यों में ही विधानपरिषद हैं। यानी बिना विधानपरिषद के...

(जनशक्ति खबर)नावानगर में डीएम का लगा जनता दरबार।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
(नावानगर)गुरुवार के दिन  जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा प्रखंड मुख्यालय नावानगर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।  1.जनता दरबार में कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से राजस्व विभाग से 34, समाज कल्याण विभाग आईसीडीएस से 08, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से 01, पंचायती राज विभाग से 08, मनरेगा से 01, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से 09, स्वास्थ्य विभाग से 02, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से 12, सामाजिक सुरक्षा से 11, विद्युत विभाग से 01, शिक्षा विभाग से 06, कृषि विभाग से 01, लघु सिंचाई विभाग से 01, पथ निर्माण विभाग से 04, वन विभाग से 01 एवं नवप्रवर्तन विभाग से 01 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 20 आवेदन का जनता दरबार में निष्पादन कर दिया गया। शेष आवेदन को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा संबंधित विभाग को नियमानुकूल कारवाई करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में सभी विभागों के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे। जिनमें रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी समस्याओं को संबंधित स्टॉल में संबंधित पदाधिकारी के समक्ष आवेदकों के द्वारा रखा गया। आवेदनों के संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने की कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय तियरा का निरीक्षण।(उपेन्द्र सिंह)-------

चित्र
 डीएम ने की  कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय तियरा का निरीक्षण।(बक्सर)उपेन्द्र सिंह-------बिहार के तेज तर्रार जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा राजपुर प्रखण्ड के तियरा पंचायत अंतर्गत कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय तियरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस आवासीय विद्यालय में निर्धारित क्षमता 100 के विरूद्ध कुल 100 छात्राएँ नामांकित थी, जिनमें से 79 छात्राएँ उपस्थित पायी गयी। निरीक्षण के क्रम में आवासीय विद्यालय का रसोई घर का अवलोकन किया गया। रसोई घर में ही आर0ओ0 लगा हुआ पाया गया, जो उचित स्थल पर नहीं था। मेन्यु तालिका भी रसोई घर के दिवाल पर अंकित न कर बाहर लगाया गया था तथा साफ-सफाई का भी अभाव पाया गया। निरीक्षण के क्रम में शौचालय कक्ष चालू हालत में नहीं पाया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि आवासित छात्राएँ सम्बद्ध मध्य विद्यालय में अध्ययन कर रही है। छात्राओं के कक्ष का निरीक्षण किया गया। कक्ष में दिवारो पर ज्ञानवर्द्धक जानकारी अंकित नहीं की गयी थी तथा खिडकी का पर्दा एवं बेड भी व्यवस्थित नहीं था। विभाग द्वारा प्राप्त कराये जा र...

(सिमरी) चौबीस घन्टा के अंदर हथकड़ी छोड़ाकर भागनेवाला वारंटी गिरफ्तार।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 (सिमरी) चौबीस घन्टा के अंदर हथकड़ी छोड़ाकर भागनेवाला वारंटी  गिरफ्तार(बक्सर) रबिबार के दिन बिहार के बक्सर जिला के सिमरी थाना के हथकड़ी छोड़ाकर भागने वाला वारंटी राजेश यादव को पुलिस ने 24 घन्टा के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।बिदित हो की रबिबार के दिन अपनी पत्नी के मारपीट के आरोप में बक्सर जिले के सिमरी थाना के  मझवारी गांव के राजेश यादव को सिमरी पुलिस द्वारा बक्सर कोर्ट में पेश के लिए ले जाया जा रहा था।गोलम्बर पर पहुँचते ही राजेश यादव ने हथकड़ी को सरकाकर भाग निकना जिससे पुलिस महकमा में हडकम्प मच गया।बक्सर पुलिस को हाथ पांव फूलने लगी। डुमरांव ए ए सपी श्री राज ने कमान खुद संभाली और रात भर छापेमारी की जिसमे जिले के आद्योगिक थाना छेत्र के दलसागर गांव के पास पकड़ा गया।जिससे पुलिस को बड़ी राहत मिली। एएसपी श्री राज ने बताया कि इसके खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर कड़ी सुरछा के बीच बक्सर कोर्ट में पेश किया गया।

(जनशक्ति खबर)चौगाईं में बन्दरो से परेशान है ग्रामीण।अभी तक आधा दजर्न लोगो को काटकर किया जख्मी।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 (जनशक्ति खबर)चौगाईं में बन्दरो से परेशान है ग्रामीण।अभी तक आधा दजर्न लोगो को काटकर किया जख्मी एक को भागने में हुआ मौत।(बक्सर)जिले के चौगाईं गांव के स्व लल्लू सिंह के तलाब के पास इससमय बन्दरो के आतंक से परेशान है ग्रामीण।अभी तक इन बन्दरो ने चौगाईं के पूर्ब सरपंच पति समेत आधा दर्जर लोगो  को काट कर के जख्मी कर दिया है।वही शनिवार की रात बन्दरो की काटने की डर से एक युवक ने तलाब में छलांग लगा दी जिसमे युवक की मौत हो गई है।ग्रामीणों ने बताया कि उस तलाब के शंकर मंदिर के पास बागीचे में दर्जनों बन्दर रहते है जो  आने जाने वाले राहगीरों को काटने के लिए दौड़ जाते जिससे आने जाने वाले राहगीर अब रास्ता बदल कर आते जाते है।सबसे ज्यादा परेशानी शिव मंदिर पर जल चढ़ाने आए लोगो को होता हे बन्दरो की खौफ से लोग मंदिर पर पूजा पाठ भी छोड़ दिए है।-------------खूंखार बन्दरो ने अभी तक आधा दर्जन राहगीरी को काटा। ग्रामीणों ने बताया कि खूंखार बन्दरो ने अभी तक आधा दर्जन लोगो को काट कर जख्मी कर दिया है।जिसमे एक चौगाईं प्रखंड के सरपंच पति को काट कर जख्मी किया था। शनिवार के दिन बन्दरो की डर से एक युवक की गई ज...

(जनशक्ति खबर) हथकड़ी छोड़ा भाग गया वारंटी।पढ़े पूरा रिपोर्ट(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 (बक्सर)कोर्ट में ले जाते समय सिमरी थाना के कैदी हथकड़ी सरकाके हुआ फ़रार।फ़रार कैदी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी।(बक्सर)बिहार के बक्सर जिला के सिमरी थाना के एक कैदी को फरार होने की बात सामने आई।मिली जानकारी के अनुसार राबिबार के दिन सिमरी थाना के मझवारी गांव के राजेश यादव पर पत्नी का मारपीट का आरोप था।जिसमे कुर्की भी निकल गई थी।बड़ी मस्कत से सिमरी पुलिस ने गिरफ्तार की थी।रविवार के दिन दोपहर में उसे ऑटो रिक्सा में बैठकर कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए ले जाया जा रहा था। बक्सर शहर में प्रवेश करने के बाद  हथकड़ी सरकाकर भाग गया। इसकी सूचना मिलते ही सिमरी थाना अध्यछ सुनील कुमार ने अपने इलाके में छापेमारी करना शुरू कर दिया। हलाकि कैदी के फरार होने पर  पुलिस महकमा में हडकम्प मच गया।डुमरांव डीएसपी श्री राज ने बताया कि बहुत ही जल्द फरार कैदी गिरफ्तार होगा।

28 वर्षो बाद भी चौगाईं प्रखंड का अपना छत नही।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
(चौगाईं) 28 वर्षो बाद भी चौगाईं प्रखंड का अपना छत नही।(उपेन्द्र सिंह)बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं प्रखंड का 28 वर्ष बाद भी अपना भवन नही जिसके चलते सूबे की सरकार पर सवाल उठ रहा है।जब जिला प्रशासन बर्षो बाद भी अपना भवन नही बना पाई तो विकास का काम कहा से कर पाायेगी। बिदित हो की 12 सितंबर 1994 में सूबे के  पूर्व भवन निर्माण मंत्री स्व बसंत सिंह ने प्रखंड कार्यालय की स्थापना कार्रवाई थी। उस समय प्रखंड कार्यालय का अपना छत भी नही था। एक शेड वाली भवन के नीचे बैठकर सभी कर्मचारी और अधिकारी बैठ कर काम करते थे। कई साल के बाद प्रखंड कार्यालय चौगाईं चौगाईं पीएसी के भवन में शिफ्ट किया गया और अंचल कार्यालय उसी शेड में चलने लगा। चौगाईं में कई दशक से चौगाईं पीएसी के भवन में प्रखंड़ का भवन चल रहा है। इसको लेकर प्रखंड बनाने के लिए पाच एकड़ जमीन की जरूरत थी। सूत्रों की माने तो प्रखंड कार्यालय बनाने के लिए स्थानीय लोगो ने गांव के नहर के पास जमीन देने के लिए तैयार हो गए थे।क्योकि बिभाग जमीन के पैसा देने के लिए तैयार थी।ग्रामीणों को बहुत ख़ुशी थी की अब चौगाईं प्रखंड का अपना भवन होगा। इसको लेकर बिभाग ...

जनशक्ति खबर)चौगाईं में संदिग्ध हालत में तलाब में युवक का मिला शव

चित्र
 (जनशक्ति खबर)संदिग्ध हालत में तलाब में युवक का मिला शव (चौगाईं) बिहार के बक्सर जिला के मुरार थाना के चौगाईं पेट्रोल पंप के सामने तलाब में एक 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में तलाब में शव मिला है। युवक का संदिध हालत में डूबने से मौत हुुुआ है।-----मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन मुरार थाना के पांडेयपुर निवासी संतोष महतो के 18 बर्षीय पुत्र पंकज कुमार  तीन बजे अपने चाचा के चौगाईं स्थिति माँ अम्बे जांच घर में गया था।वहां से  घूमने नया पोखरा के पास गया था।लगभग साढ़े छ बजे  शंकर भगवान के मंदिर के पास घूमने गए ग्रामीण ने देखा की तालाब के किनारा एक शव पड़ा है।लोगो ने मुरार थाना को खबर दी।मुरार थानाध्यछ ने त्वरित तलाब के पास आकर शव कब्जे में लिया।उसके बाद चौगाईं पीएसी में इलाज के लिए ले गया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी। बताया जाता है कि मृत युवक इंटर का छात्र था।इस संदर्भ में मुरार थाना अध्यछ रविकांत प्रसाद ने बताया कि तलाब से शव बरामद हुआ इसको पोस्टमार्टम के भेजा जा रहा है। ऐसे युवक की डूबने से मौत हुई है या युवक को डुबाया गया है ये जांच के बाद पता चलेगा।

(जनशक्ति खबर)चोरी की है बोलेरो से जा रही गांजे की खेप को पुलिस ने पकड़ा।सात तस्कर गिरफ्तार।

चित्र
 (बक्सर) चोरी की है बोलेरो से जा रही गांजे की खेप को पुलिस ने पकड़ा।सात तस्कर गिरफ्तार। (उपेन्द्र सिंह)------ _इस समय बिहार के बक्सर पुलिस बिलकुल फोरम में देखने को मिल रही है।लगतार तस्करो की गिरफ्तारी हो रही।एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बहुत अच्छी काम कर रही है। इससमय बक्सर पुलिस तस्करो की हर मनसूब पर पानी फेर रही है। शुक्रवार को भी जिले की मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एक बोलेरो में नीचे से ऊपर तक छुपा कर रखी है 121 10. 407 किलोग्राम गांजा के साथ मादक पदार्थों के सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। सभी तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं तथा इनके तार उत्तर प्रदेश और बिहार से लेकर झारखंड तक है। तस्करों ने गांजा की यह खेप यूपी नंबर के चोरी की एक बोलेरो वाहन जिसका नंबर यूपी 32 एलआर 8086 में सीट के नीचे बने स्पेशल तहखाना से लेकर बोलेरो की सीलिंग के ऊपर तक छिपा कर रखा गया था। लेकिन की सूचना पर पुलिस ने वाहन को ख्वाजा एक्सेप्ट करने के साथी मौके से 5 तथा बाद में दो अन्य तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने श...

(जनशक्ति खबर) बेटे नही होने पर ताने सुनकर पागल एक माँ ने अपनी तीन बेटी को गला दबाकर की हत्या।

चित्र
 (बक्सर)समाज की ताने सुनकर माँ ने अपनी ही तीन ही बेटीओ को गला घोंटकर की हत्या।--------बिहार का बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना में एक सनकी माँ ने बेटे नही होने पर ताना सुन सुनकर परेशान महिला ने अपनी ही तीन बेटीओ को गला घोंटकर हत्या कर दी।एक तरफ देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नारा दिया जा रहा है। आज के समय में शिछित लोग बेटा और बेटीओ में कोई अन्तर नही समझ रहे है लेकिन ये सारी बात शिछा की अभाव में गांव और देहातो में लोग बेटी को नही बेटो की स्थान दे रहे है।बहुत सारी महिलाओ का बेटी जन्म देने पर दाम्पत्य जीवन टूट जाता है जो अक्सर हमलोगों घटनाएं सुनने को मिलते रहती है। जिससे हमारा समाज या सरकार कहि न कही दोषी है।समाज में शिछा की घोर कमी है।वही सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नारा गांव और देहात के लोगो को समझाने में नकारा साबित हो रही है।ऐसी ही बिहार के बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना के पिंकी की थी।लागतार तीन बच्ची को जन्म देने के बाद परेशान थी।अक्सर गांव और समाज की ताने सुनकर उसकी दिमागी हालत खराब थी अक्सर बेटे नही होने पर पिंकी परेशान और चिंतित थी।एक तरफ समाज का ताना दूसरे तरफ लागतरु बेटीओ को ज...