(जनशक्ति खबर)जंगली सुअर के हमले से आधा दर्जन किसान जख्मी तीन की हालत गंभीर।(उपेन्द्र सिंह)

जंगली सुअर के हमले से आधा दर्जन किसान जख्मी तीन की हालत गंभीर। (सिमरी)बिहार के बक्सर जिला के सिमरी प्रखंड के बड़का राजपुर गांव में जंगली सुअर के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल है।तिलक राय के बड़का राजपुर गांव में मंगलवार को एक जंगली सुअर ने आतंक मचाते हुए आधा दर्जन किसानों को ज़्ख्मी कर दिया है। घटना गांव के पूरब व दक्षिण स्थितजबकि तीन का इलाज स्थानीय पीएचसी में ही चल रहा है। ग्रामीणों पर हमला करने के बाद सुअर दक्षिण की तरफ स्थित बड़ा बागीचा की तरफ भाग गया है। सुअर के नहीं पकड़े जाने से ग्रामीण दहशतजदा है तथा पूरे दिन बाधार में सन्नाटा पसरा रहा। जख्मियों में संजय राम, बच्चन यादव तथा संतोष राम की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार सुबह में किसान गांव के पूरब व दक्षिण कोन के बधार में खेती का काम निपटा रहे थे। इसी दौरान एक जंगली सुअर अचानक उनपर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी बलदाउ पांडेय ने बताया कि सुअर ने सबसे पहले संजय राम पर हमला किया। किसान कुछ समझ पाते तथा बचने का प्रयास करते तबतक देखते ही देखते आधा दर्जन किसानों को घायल कर सुअर दक्षिण की तरफ भाग निकला। आनन फानन में जख्मियों को...