(जनशक्ति खबर) बेटे नही होने पर ताने सुनकर पागल एक माँ ने अपनी तीन बेटी को गला दबाकर की हत्या।
(बक्सर)समाज की ताने सुनकर माँ ने अपनी ही तीन ही बेटीओ को गला घोंटकर की हत्या।--------बिहार का बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना में एक सनकी माँ ने बेटे नही होने पर ताना सुन सुनकर परेशान महिला ने अपनी ही तीन बेटीओ को गला घोंटकर हत्या कर दी।एक तरफ देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नारा दिया जा रहा है। आज के समय में शिछित लोग बेटा और बेटीओ में कोई अन्तर नही समझ रहे है लेकिन ये सारी बात शिछा की अभाव में गांव और देहातो में लोग बेटी को नही बेटो की स्थान दे रहे है।बहुत सारी महिलाओ का बेटी जन्म देने पर दाम्पत्य जीवन टूट जाता है जो अक्सर हमलोगों घटनाएं सुनने को मिलते रहती है। जिससे हमारा समाज या सरकार कहि न कही दोषी है।समाज में शिछा की घोर कमी है।वही सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की नारा गांव और देहात के लोगो को समझाने में नकारा साबित हो रही है।ऐसी ही बिहार के बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना के पिंकी की थी।लागतार तीन बच्ची को जन्म देने के बाद परेशान थी।अक्सर गांव और समाज की ताने सुनकर उसकी दिमागी हालत खराब थी अक्सर बेटे नही होने पर पिंकी परेशान और चिंतित थी।एक तरफ समाज का ताना दूसरे तरफ लागतरु बेटीओ को जन्म से पिंकी अक्सर परेशान थी क्योकि उनकी तीन बच्ची 8 बर्षीय पूनम,7 बर्षीय रोनी,4 बर्षीय बबली थी।वही उसके देवरानी ने एक बेटे को जन्म दिया था जिससे हमेशा घर और परिवर की ताने सुनती थी।जिससे वो बिलकुल पागल हो गई थी।गुरुवार की रात बेटे की चाह में पागल पिंकी ने तीनों बेटीओ को गला दबाकर हत्या कर भाग गईं। पुलिस की अथक प्रयास से वो अपराधी महिला को गिरफ्तार किया गया जहाँ ये एसपी राज के सामने उक्त महिला ने अपनी अपराध कबूल की है।
टिप्पणियाँ