28 वर्षो बाद भी चौगाईं प्रखंड का अपना छत नही।(उपेन्द्र सिंह)
(चौगाईं)
28 वर्षो बाद भी चौगाईं प्रखंड का अपना छत नही।(उपेन्द्र सिंह)बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं प्रखंड का 28 वर्ष बाद भी अपना भवन नही जिसके चलते सूबे की सरकार पर सवाल उठ रहा है।जब जिला प्रशासन बर्षो बाद भी अपना भवन नही बना पाई तो विकास
का काम कहा से कर पाायेगी। बिदित हो की 12 सितंबर 1994 में सूबे के पूर्व भवन निर्माण मंत्री स्व बसंत सिंह ने प्रखंड कार्यालय की स्थापना कार्रवाई थी। उस समय प्रखंड कार्यालय का अपना छत भी नही था। एक शेड वाली भवन के नीचे बैठकर सभी कर्मचारी और अधिकारी बैठ कर काम करते थे। कई साल के बाद प्रखंड कार्यालय चौगाईं चौगाईं पीएसी के भवन में शिफ्ट किया गया और अंचल कार्यालय उसी शेड में चलने लगा। चौगाईं में कई दशक से चौगाईं पीएसी के भवन में प्रखंड़ का भवन चल रहा है। इसको लेकर प्रखंड बनाने के लिए पाच एकड़ जमीन की जरूरत थी। सूत्रों की माने तो प्रखंड कार्यालय बनाने के लिए स्थानीय लोगो ने गांव के नहर के पास जमीन देने के लिए तैयार हो गए थे।क्योकि बिभाग जमीन के पैसा देने के लिए तैयार थी।ग्रामीणों को बहुत ख़ुशी थी की अब चौगाईं प्रखंड का अपना भवन होगा। इसको लेकर बिभाग के द्वारा जमीन मालिको को नोटिस भी दिया गया था। चौगाईं प्रखंडपदाधिकारी और जमीन मालिको द्वारा बार बार बैठक भी किया गया लेकिन सारी कयास फेल हो गया।अभी तक चौगाईं प्रखंड अपना भवन नही बन पाया जिसको लेकर लग रहा है कि चौगाईं प्रखंड़ का अपना छत नही होगा।
टिप्पणियाँ