जनशक्ति खबर)चौगाईं में संदिग्ध हालत में तलाब में युवक का मिला शव



 (जनशक्ति खबर)संदिग्ध हालत में तलाब में युवक का


मिला शव (चौगाईं) बिहार के बक्सर जिला के मुरार थाना के चौगाईं पेट्रोल पंप के सामने तलाब में एक 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में तलाब में शव मिला है। युवक का संदिध हालत में डूबने से मौत हुुुआ है।-----मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन मुरार थाना के पांडेयपुर निवासी संतोष महतो के 18 बर्षीय पुत्र पंकज कुमार  तीन बजे अपने चाचा के चौगाईं स्थिति माँ अम्बे जांच घर में गया था।वहां से  घूमने नया पोखरा के पास गया था।लगभग साढ़े छ बजे  शंकर भगवान के मंदिर के पास घूमने गए ग्रामीण ने देखा की तालाब के किनारा एक शव पड़ा है।लोगो ने मुरार थाना को खबर दी।मुरार थानाध्यछ ने त्वरित तलाब के पास आकर शव कब्जे में लिया।उसके बाद चौगाईं पीएसी में इलाज के लिए ले गया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी। बताया जाता है कि मृत युवक इंटर का छात्र था।इस संदर्भ में मुरार थाना अध्यछ रविकांत प्रसाद ने बताया कि तलाब से शव बरामद हुआ इसको पोस्टमार्टम के भेजा जा रहा है। ऐसे युवक की डूबने से मौत हुई है या युवक को डुबाया गया है ये जांच के बाद पता चलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।