(जनशक्ति खबर) जिलाधिकारी ने जिला कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में पंजी विधिवत संधारण नहीं होने के कारण प्रधान लिपिक का वेतन रोका (उपेन्द्र सिंह)


 

जिलाधिकारी ने  जिला कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में पंजी विधिवत संधारण नहीं होने के कारण  प्रधान लिपिक का वेतन  रोका।(बक्सर)गुरुवार के दिन जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम निरीक्षण के क्रम में कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई तथा जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि विभागीय प्रावधान के आलोक में कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उप विकास आयुक्त बक्सर की अध्यक्षता में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर को टीम गठित कर निदेशित किया गया कि संचालित आवासीय विद्यालय/छात्रावास के लिए विभागीय पत्र के आलोक में बेहतर व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कार्यालय में संधारित पंजियों को बारीकी से निरीक्षण किया गया। कार्यालय में पंजी विधिवत संधारण नहीं होने के कारण जिला कल्याण शाखा बक्सर के प्रधान लिपिक का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही रोकड़ पंजी का भी निरीक्षण किया गया एवं वितीय नियमावली के अनुरूप और भी बेहतर कार्यान्वयन हेतु कार्यालय को निर्देश दिया गया। सामान्य रोकड पंजी का संधारण नियमानुसार नहीं किये जाने के कारण रोकड पंजी संधारण के बिन्दु पर जिला लेखा पदाधिकारी बक्सर, मुकेश कुमार डी0आर0डी0ए0 एवं जिला नाजीर समाहरणालय बक्सर को संयुक्त रूप से टीम बनाकर अद्यतन स्थिति प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।