(जनशक्ति खबर)डीएम ने रजिस्ट्री वाहन सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया आरंभ।पढ़े पूरा रिपोर्ट------उपेन्द्र सिंह।


 डीएम ने रजिस्ट्री वाहन सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया आरंभ।अब आमलोगों को जमीन रजिस्ट्री करने के लिए जिला प्रशासन देगी वाहन।जाने रूट के बारे में।(उपेन्द्र सिंह)--------- जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर के द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर निबंधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा निशुल्क वाहन सेवा रजिस्ट्री सटल प्रारंभ किया गया। बक्सर जिला अंतर्गत कुल 5 रूटों पर या सेवा प्रारंभ की जा रही है जिसका समयावधि नियमानुसार है:- वाहन संचालन का रूट चार्ट इस प्रकार से है:-

तियरा 8:30 पूर्वाहन, राजपुर 8:45 से 8:50 पूर्वाहन, सरेंजा 9:05 से 9:10 पूर्वाहन चौसा गोला, 9:25 से 9:30 पूर्वाहन, दुर्गा मंदिर 9:40 से 9:50 पूर्वाहन, कृतपुरा 10:05 से 10:10 पूर्वाहन, ठोडा पुल 10:15 से 10:20 पूर्वाहन, नई बाजार 10:25 से 10:30 पूर्वाहन एवं बक्सर 10:35 पूर्वाहन।

धनसोई 9:00 बजे पूर्वाहन, उनवॉस 9:30 से 9:35 पूर्वाहन, पकड़ी मोड़ 10:05 से 10:10 पूर्वाहन, इटाढ़ी बाजार 10:20 से 10:30 पूर्वाह्न, महदह 10:40 से 10:45 पूर्वाहन, हुकहाँ 10:55 से 11:00 बजे पूर्वाहन एवं बक्सर 11:20 पूर्वाहन।

नावानगर 10:30 पूर्वाहन, वासुदेवा 10:45 पूर्वाहन, आथर 10:55 पूर्वाहन, कोरानसराय 11:05 पूर्वाहन, डुमराव 11:25 पूर्वाहन, पुराना भोजपुर 11:45 पूर्वाहन प्रताप सागर 12:05 पूर्वाहन चुरामनपुर 12:15 पूर्वाहन एवं बक्सर 12:30 पूर्वाहन।

चौगाई 9:00 बजे पूर्वाहन, बगेन गोला 9:20 पूर्वाहन, रघुनाथपुर 9:45 पूर्वाहन, ब्रह्मपुर 10:05 पूर्वाह्न, कृष्णाब्रह्म 10:15 पूर्वाहन, नया भोजपुर 10:30 पूर्वाहन, पुराना भोजपुर 10:40 पूर्वाहन, प्रताप सागर 11:00 बजे पूर्वाहन, चुरामनपुर 11:15 पूर्वाहन एवं बक्सर 11:25 पूर्वाहन।

बस सुविधा में आने वाले किसी भी समस्या जिला निबंधन नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 7903567140 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही जिला निबंधन कार्यालय बक्सर में संचालित May I Help You Booth की सहायता से मॉडल डीड तैयार कर अपने दस्तावेज का निबंधन करा सकते हैं। प्रत्येक निर्धारित स्थान पर बस का ठहराव 5 मिनट का होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।