(सिमरी) चौबीस घन्टा के अंदर हथकड़ी छोड़ाकर भागनेवाला वारंटी गिरफ्तार।(उपेन्द्र सिंह)
(सिमरी) चौबीस घन्टा के अंदर हथकड़ी छोड़ाकर भागनेवाला वारंटी गिरफ्तार(बक्सर)
रबिबार के दिन बिहार के बक्सर जिला के सिमरी थाना के हथकड़ी छोड़ाकर भागने वाला वारंटी राजेश यादव को पुलिस ने 24 घन्टा के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।बिदित हो की रबिबार के दिन अपनी पत्नी के मारपीट के आरोप में बक्सर जिले के सिमरी थाना के मझवारी गांव के राजेश यादव को सिमरी पुलिस द्वारा बक्सर कोर्ट में पेश के लिए ले जाया जा रहा था।गोलम्बर पर पहुँचते ही राजेश यादव ने हथकड़ी को सरकाकर भाग निकना जिससे पुलिस महकमा में हडकम्प मच गया।बक्सर पुलिस को हाथ पांव फूलने लगी। डुमरांव ए ए सपी श्री राज ने कमान खुद संभाली और रात भर छापेमारी की जिसमे जिले के आद्योगिक थाना छेत्र के दलसागर गांव के पास पकड़ा गया।जिससे पुलिस को बड़ी राहत मिली। एएसपी श्री राज ने बताया कि इसके खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर कड़ी सुरछा के बीच बक्सर कोर्ट में पेश किया गया।
टिप्पणियाँ