(जनशक्ति खबर)चौगाईं में बन्दरो से परेशान है ग्रामीण।अभी तक आधा दजर्न लोगो को काटकर किया जख्मी।(उपेन्द्र सिंह)
(जनशक्ति खबर)चौगाईं में बन्दरो से परेशान है ग्रामीण।अभी तक आधा दजर्न लोगो को काटकर किया जख्मी
एक को भागने में हुआ मौत।(बक्सर)जिले के चौगाईं गांव के स्व लल्लू सिंह के तलाब के पास इससमय बन्दरो के आतंक से परेशान है ग्रामीण।अभी तक इन बन्दरो ने चौगाईं के पूर्ब सरपंच पति समेत आधा दर्जर लोगो को काट कर के जख्मी कर दिया है।वही शनिवार की रात बन्दरो की काटने की डर से एक युवक ने तलाब में छलांग लगा दी जिसमे युवक की मौत हो गई है।ग्रामीणों ने बताया कि उस तलाब के शंकर मंदिर के पास बागीचे में दर्जनों बन्दर रहते है जो आने जाने वाले राहगीरों को काटने के लिए दौड़ जाते जिससे आने जाने वाले राहगीर अब रास्ता बदल कर आते जाते है।सबसे ज्यादा परेशानी शिव मंदिर पर जल चढ़ाने आए लोगो को होता हे बन्दरो की खौफ से लोग मंदिर पर पूजा पाठ भी छोड़ दिए है।-------------खूंखार बन्दरो ने अभी तक आधा दर्जन राहगीरी को काटा। ग्रामीणों ने बताया कि खूंखार बन्दरो ने अभी तक आधा दर्जन लोगो को काट कर जख्मी कर दिया है।जिसमे एक चौगाईं प्रखंड के सरपंच पति को काट कर जख्मी किया था। शनिवार के दिन बन्दरो की डर से एक युवक की गई जान--------------------शनिवार के दिन मुरार पंचायत के पांडेयपुर गांव के युवक तलाब के पास शौच के लिए गया था।जहाँ बन्दरो ने काटने के लिए दौड़ पड़ा।युवक ने अपनी जान बचाने के लिए तलाब में छलांग लगा दी जिसमे युवक की जान चली गई। बन बिभाग है लापरवाह----------बार बार मीडिया में बन्दरो की खौफ का जिक्र के बाद बन बिभाग इस मामले को नही ले रहा है संज्ञान जिससे ग्रामीणों में बन बिभाग पर लोगो को गुस्सा देखने को मिल रहा है।
टिप्पणियाँ