(जनशक्ति खबर) आरा --शराबी पति से परेशान महिला ने तिज के ही दिन खाई जहर।बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर।--------

(आरा)शराबी पति से परेशान महिला ने तिज के ही दिन खाई जहर।बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर।-------- ------एक तरफ बिहार सरकार सूबे में शराबबंदी की सफलता पर अपनी पीठ थपथापाती है दूसरे तरफ आरा में हुई ये घटना बिहार में शराबंदी पर सवाल खड़ा करता है।हर दिन शराब या तस्कर की पकड़ने की खबर सुनने को मिलती है।जिससे आमलोगों को शराब आसानी से मिल जाती है।घर की महिलाएँ अपनी शराबी पति से तंग आने लगी है।ऐसी ही घटना आरा के सेमरिया गांव के लँगटू महतो की पत्नी अनीता देबी की है जो अपने शराबी पति से परेशान होकर तिज के ही दिन जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की सोच ली।लेकिन बचा ली गई।उसको बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया।मिली जानकारी के अनुसार अनीता अक्सर अपने शराबी पति से परेशान थी।पति रोजाना मजदूरी करता था।अपनी कमाई का पैसा शराब पीने में उड़ा देता था।जब उसकी पत्नी उसका बिरोध करती थी तो उसको बहुत पिटता था।जिससे अक्सर अनीता परेशान रहती थी।तिज के दिन अनीता अपनी शराबी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत की थी।लेकिन शराबी पति ने घर में आकर शराब की नशे में आकर ड्रामा करने लगा जिसका पत्नी ने विरोध की शराबी पत...