संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) आरा --शराबी पति से परेशान महिला ने तिज के ही दिन खाई जहर।बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर।--------

चित्र
 (आरा)शराबी पति से परेशान महिला ने तिज के ही दिन खाई जहर।बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर।-------- ------एक तरफ बिहार सरकार सूबे में शराबबंदी की सफलता पर अपनी पीठ थपथापाती है दूसरे तरफ आरा में हुई ये घटना बिहार में शराबंदी पर सवाल खड़ा करता है।हर दिन शराब या तस्कर की पकड़ने की खबर सुनने को मिलती है।जिससे आमलोगों को शराब आसानी से मिल जाती है।घर की महिलाएँ अपनी शराबी पति से तंग आने लगी है।ऐसी ही घटना आरा के सेमरिया गांव के लँगटू महतो की पत्नी अनीता देबी की है जो अपने शराबी पति से परेशान होकर तिज के ही दिन जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की सोच ली।लेकिन बचा ली गई।उसको बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया।मिली जानकारी के अनुसार अनीता अक्सर अपने शराबी पति से परेशान थी।पति रोजाना मजदूरी करता था।अपनी कमाई का पैसा शराब पीने में उड़ा देता था।जब उसकी पत्नी उसका बिरोध करती थी तो उसको बहुत पिटता था।जिससे अक्सर अनीता परेशान रहती थी।तिज के दिन अनीता अपनी शराबी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत की थी।लेकिन शराबी पति ने घर में आकर शराब की नशे में आकर ड्रामा करने लगा जिसका पत्नी ने विरोध की शराबी पत...

(जनशक्ति खबर)अंकिता की हत्या पर झारखंड सरकार खामोश क्यो?हत्यारा को मिले कड़ी सजा(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
(जनशक्ति खबर)उपेन्द्र सिंह---अंकिता     एक सामान्य सपने ले कर जीने वाली लड़की। झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी, जिसने अभी जीना शुरू भी नहीं किया था कि जला कर मार दी गयी। क्यों? क्योंकि किसी शाहरुख का दिल आ गया था उसपर! उसे बीवी बना कर अपनी झोपड़ी में ले जाना चाहता था। एक पढ़ी लिखी लड़की किसी जाहिल से विवाह का प्रस्ताव क्यों स्वीकार करती? सो मना कर दिया।      शाहरुख को चुभ गयी बात। वही बर्बर मुगलिया सोच! जो पसन्द आ गयी वह मेरी है। खिलजी से लेकर अकबर तक सबने यही तो सिखाया है। किसी अंकिता की इतनी औकात कि वह किसी शाहरुख की बात काट दे? शाहरुख घर में घुसे, पेट्रोल गिराया और जला दिया...      लड़की खुद दौड़ कर आंगन में आई, बाल्टी से पानी लेकर अपने ऊपर उड़ेला... अठारह वर्ष की बच्ची की जीने की लालसा! इस छोटी आयु में मरना कौन चाहता है? अस्पताल में वह हर मिलने वाले से एक ही बात पूछती थी- "मैं बच तो जाऊंगी न?"       पर नहीं बची। नब्बे फीसदी जल गई थी, कैसे बचती? जीवित जला दी गयी लड़की की पीड़ा कोई नहीं समझ सकता। कितना तड़पी होगी... और उसके तड़पने से...

(जनशक्ति खबर)अख़बार के पन्नो तक सिमट कर रह गई भारत रत्न बिस्मिल्ला खाँ की यादें।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 अख़बार के पन्नो तक सिमट कर रह गई भारत रत्न बिस्मिल्ला खाँ की यादें ।-----बिहार के वो बिभूति जिन्हें दुनिया कहती है शहनाई सम्राट।बिस्मिल्ला खाँ--।उनकी पुण्य तिथि पर जानिए उ(उपेन्द्र सिंह)------------बिस्मिल्ला खाँ पुण्य तिथि------------जिनकी शहनाई की सुरीली धुन से देश ही विदेशो में तक गूंजी।जिसकी धुन से भारत जी स्वतंत्रता की जशन में चार चांद लगा दिया।आज उस महान ब्यक्तित्व की यादें अख़बार की पन्नो तक सिमट कर रह गई।जी हम बात कह रहे भारत रत्न सुरों का भगवान बिस्मिल्ला खाँ की।।।बिहार के मिट्टी ने एक से बढ़कर एक प्रतिभाओ का जन्म दिया है उसमें मिट्टी के उस्ताद बिस्मिला खाँ भी जन्मे है आज इन महान विभूति की पुण्यतिथि पर पूरा देश याद कर रहा है। तो आइए जानते है इस महान ब्यक्तित्व के पुण्यतिथि पर उनके बारे में-------------बिस्मिल्ला खाँ का असली नाम कमरूदीन था। कमरूदीन का दादा प्यार से बिस्मिल्ला कहते थे।इसलिए उनका नाम बिस्मिल्ला खाँ पड़ गया।खाँ साहब एक संगीत घराने से तलूक रखते थे। चाचा अली बक्श कशी विश्वनाथ मंदिर में शहनाई बजाया करते थे।उससमय खाँ साहब महज 6 साल के थे।उनको शहनाई से प्यार हो गया।जि...

(जनशक्ति खबर) सड़क हादसे में झारखंड पुलिस जवान का मौत।गांव में मचा कोहराम।

चित्र
बक्सर।(उपेन्द्र सिंह) बाइक से जा रहे रघुनाथपुर बाज़ार करने झारखंड पुलिस के जवान को बाइक दुर्घटना में हुयी मौत। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के शाम जिले के ब्रह्मपुर थाना के कैथी गांव के नन्दजी सिंह का 38 बर्षीय पुत्र हरेन्द्र सिंह रघुनाथपुर बाज़ार में बाज़ार करने बाइक से जा रहे थे।जहाँ कैथी गांव के पास बाइक का संतुलन खराब हो गया।जिससे  बाइक से गिर पड़े।ग्रामीणों की सूचना पर परिवार वाले ने आनन फानन  आरा के निजी अस्पताल में ले गए।दिमाग में चोट होने के कारण अस्पताल में उनकी मौत हो गई।वो झारखंड के हजारीबाग में आर्मड पुलिस में तैनात था। परिवार वाले के माने तो शनिवार के ही दिन छुटी पर अपने गांव आए थे।वो चार भाइयों में बड़ा था।उनकी एक पूत और दो पुत्री है। गांव में छाया मातम------कमाव पुत्र के मरे जाने से पिता नन्दजी सिंह का रोते रोते बुरा हाल था।वही गांव में घटना मिलते ही मातम का माहौल है।गांव वाले की माने मिर्तक हरेन्द्र सिंह नौकरी में रहते हुए भी गांव के सामाजिक कार्यो में रूचि लेते थे।वो बहुत ही नेक दिल के थे।

(जनशक्ति खबर)उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद कोटे से बने मंत्रियों को दी हिदायत।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 उपेन्द्र सिंह(पटना)बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्री पद सँभालते ही कड़े एक्शन में दिखे।वो कभी ऐसा नही चाहते की मेरे या उनके पार्टी के लोगो के द्वार जनता के प्रतिं कोई शिकायत सामने आए।वो हरगिज नही चाहते की कोई चूक हो जिससे बिरोधी को कहने के मौके मिले।इसलिए स्वास्थ्य बिभाग का कमान सँभालते ही तेजस्वी यादव  ने राजद कोटे    से बने मंत्रियों  को सुझाव दिए जो इस प्रकार है।------------- कोटे के सभी माननीय मंत्रियों से निम्नलिखित आग्रह का पालन करने का निवेदन किया है:- 1. सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे। 2. राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पाँव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे। 3. सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे।सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के...

(जनशक्ति खबर)झंडा फहराने में लेट पँहुचे छात्रों को प्रधनाध्यापक ने दर्जनों छात्रों को पीटा। अभिभावकों में गुस्सा।

चित्र
  (बक्सर)उपेन्द्र सिंह।।।।स्कूल के प्रधनाध्यापक  के डंडे की मार के चलते स्कूल जाने में कतराते है छात्र।अपनी डंडे की मार से प्रचलित प्रधनाध्यापक को डंडे मार मास्टर साहब के रूप में प्रचलित है। जी हम बात कह रहे है बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं प्रखंड के मध्यविद्यालय बैदा की जहाँ जहाँ स्कूल के डंडा मार मास्टर साहब के रूप में प्रचलित प्रधनाध्यापक कैलास प्रसाद के द्वारा 15 अगस्त को झंडा फहराने में लेट पँहुचे लगभग एक दर्जन छात्रों को पिट कर जख्मी किया।छात्रों पर छड़ी से पिटाई बाम उखड़ गया है।मिली जानकारी के अनुसार--------प्रखंड के बैदा के डंडे मार के रूप में ख्याति प्राप्त हेडमास्टर साहब कैलास प्रसाद ने 15 अगस्त के दिन झंडा फहराने में लेट पँहुचे छात्रों को जमकर खरोंच छड़ी के द्वारा जमकर पिटाई किया जिसमें आकाश,चंदन,नीतीश सहित दर्जनों छात्रों को बाम उखड़ गया है।जिससे अभिभावकों में प्रधनाध्यापक पर काफी गुस्सा है।वही स्कूल के छात्रों ने प्रधनाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाया है।छात्रों की माने तो प्रधनाध्यापक खुद अपने घर पर टिवशन पढ़ाते है।जो छात्र उनके यहाँ पढ़ने नही जाते उसको स्कूल में आने पर प्रत...

(जनशक्ति खबर)चौगाईं के गॉड ग्रेस स्कूल में हर्सोउल्लास से फहराया गया झंडा।

चित्र
 (जनशक्ति खबर)चौगाईं के गॉड ग्रेस स्कूल में हर्सोउल्लास से फहराया गया झंडा। ए एसपी श्री राज ने बच्चों को दी सफलता का मंत्र।(चौगाईं) सोमवार के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बक्सर जिले के चौगाईं गॉड ग्रेस स्कूल में धुभ धाम से झंडा फहराया गया। झंडा फहराने के बाद स्कूल के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जहाँ स्कूल के छात्रों ने एक से बढ़ कर एक झांकी प्रस्तुत की। वही छात्रों के द्वारा बिभिन्न प्रकार राषटीय गान प्रस्तुत किया गया। वही इस अवसर पर डुमरांव एएसपी श्री राज ने छात्रों को संबोधित कर छात्रों को प्रगति के लिए कुछ टिप्स दिए।इस अवसर इलाके के जनप्रतिनिधि के साथ अभिभावक कोरान सराय थाना अध्यछ जुनैद आलम,नैनीजोर थानाध्यछ मनोज पाठक ,मुरार थानाध्यछ अदि लोग मौजूद थे।

(जनशक्ति खबर)मुज्जफरपुर में हिन्दू महासभा ने गाँधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्बीर के साथ निकाली तिरंगा यात्रा।(उपेन्द्र सिंह)

चित्र
 (जनशक्ति खबर)मुज्जफरपुर में हिन्दू महासभा ने गाँधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्बीर के साथ निकाली तिरंगा यात्रा।(उपेन्द्र सिंह) एक तरफ पूरा देश आजादी के डूबा हुआ था।हर कोई चाहे बूढ़े हो या बच्चे सबकी चेहरा पर आजादी की मुस्कान थी।पूरा देश में आजादी के 76वा बर्षगाठ आजादी के अमृतमहोत्सव के रूप में मनाया जा रहा था।देश के चाहे सरकारी संस्था हो या गैरसरकारी हर जगह झंडा फहराने के बाद महात्मा गांधी,सुभाषचंद्रबोष, भगत सिंह अमर रहे की नारे से गूंज उठा।वही दूसरी तरफ महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्बीर लगाकर उतरप्रदेश के मुज्जफरनगर में हिंदुसभा ने तिरंगा यात्रा निकाली।सवाल ये की आखिर देश में क्या चल रहा है।आखिर ऐसे लोगो पर कार्रवाई क्यों नही होती। क्या देश के कुछ लोग गांधी जी के भूलते जा रहे है।अब देखना ये है कि जहाँ पर गोडसे की तस्बीर के साथ तिरंगा यात्रा निकला है।क्या उनलोगों पर योगी जी की कार्रवाई हो रही की नही।

(जनशक्ति खबर)बक्सर डीएम अमन समीर ने बक्सर किला मैदान में किया झंडोतोलन। उपेन्द्र सिंह

चित्र
 (जनशक्ति खबर)बक्सर डीएम अमन समीर ने बक्सर किला मैदान में किया झंडोतोलन। उपेन्द्र सिंह (बक्सर) आज 15 अगस्त के दिन पूरा देश में आजादी के अमृतमहोत्सव धूम धाम से मनाया गया।आज पूरा देश आजादी के रंग में रंगा दिखा।चाहे बच्चे हो या बूढ़े सबकी चेहरे पर आजादी की ख़ुशी चेहरे पर झलक रही थी।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला 76 वाँ झंडा फहरा कर देशवासियो को सन्देश दिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक मैदान में झंडा फहरा कर बिहारवासियो को संबोधित कीए।।।वही सूबे के तेज तर्रार डीएम -----------अमन समीर ने बक्सर के लाल किला के मैदान में 76 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहरा कर जिलावासियों को संबोधित कीए। जिले में सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओ में झंडा फहराया गया। डीएम के द्वारा डॉ अम्बेडकर संसथान मेन रोड इटाढ़ी में महादलित टोला में झंडोतोलन में सम्मलित हुए। उसके बाद डीएम ने जिला के बिभिन्न योजनाओ पर जैसे पीडीएस लाइसेंस प्राप्त करनेवाले को प्रमाण पत्र दिया, डीएम ने प्रोसहन अनुदान की राशि दी,उसके बाद मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक बिद्यार्थी प्रोत्साहन योयना के तरह 15 हजार क...

(जनशक्ति खबर)जब सुभाषचंद्र बोष ने एक बिदेशी महिला एमिली को दे दिया था दिल।कर ली थी शादी।लेकिन भारत सरकार में उसे नही मिला सम्मान।

चित्र
 (जनशक्ति खबर)जब सुभाषचंद्र बोष ने एक बिदेशी महिला एमिली को दे दिया था दिल।कर ली थी शादी।लेकिन भारत सरकार में उसे नही मिला सम्मान।(उपेन्द्र सिंह)आजादी की अमृत महोत्सव------देश का ऐसा कोई नही होगा जो आजादी के दीवाने,आजाद हिंद फौज के गठन करनेवाले युवाओ को प्रेणास्रोत सुभाषचंद्र बोष के बारे में नही जानता होगा।लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो इनकी प्रेमकहानी और इनकी पत्नी के बारे में जानते होंगे।तो आइये जानते है।इनकी प्रेम कहानी-----------------इस प्रेम कहानी को जानने के लिए आपसभी को साल 1934 की ओर ले चलते है।जब सुभाषचंद्र बोष पहली अस्ट्रिलियन युवती एमिली से मिले थे।1932 में सविनय अविज्ञा आंदोलन के दौरान  जेल में बन्द सुभाषचन्द्र बोष की तबियत खराब हो गईं।जिसमे ब्रिटिश सरकार ने उन्हें निर्वासीत कर दिया था।लिहाजा उनको इलाज के ब्रिटिस सरकार ने 1934 में यूरोप भेज दिया।हलाकि इलाज अपने पैसे से करवाना पड़ा।उन्हें बियाना में रहने की सलाह दी गईं थी ताकि उनका स्वास्थ्य लाभ हो सके।उन्होंने वहा से भारत के कांग्रेस नेताओ और अपने साथियो से लागतात संपर्क में थे।उनसभी को हमेशा पत्र लिख रहे थे। उन्...

(जनशक्ति खबर)कुशीनगर में युवक ने अपने घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा।गिरफ्तार।

चित्र
(जनशक्ति न्यूज़)उपेन्द्र सिंह------कुशीनगर----एक तरफ पूरा देश धुभ धाम से आजादी की 75वे साल मनाने की तैयारी कर रहा है।पूरा देश में तरह तरह के कार्यक्रम देखने को मिल रहा है।पूरा देश में बिशेष उपलब्धिया को अमृत महोतस्य के रूप में मनाया जा रहा है।पीएम मोदी जी के द्वारा हर घर में तिरंगा फहराने को लेकर लोग अपने घर में तिरंगा फहराने की तैयारी कर रहा है।वही कुछ अपराधी तत्व देश के माहौल बिगाड़ने को लेकर उतरप्रदेश के कुशीनगर में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने की विडीओ सामने आई है।जो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।कुशीनगर के ताराय सुजान थाना के  बेदुपार मुस्तिकल गांव के रहने वाला है।हलाकि पुलिस को सुचना मिलते ही झंडा उतरवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।कुशीनगर पुलिश अधिछक के माने तो मामले की जांच कर इसमे और संलिप्त लोगो पर कार्रवाई की जायेगी। -------------घर के लोगो ने पाकिस्तानी झंडा फहराने के लिए मना किया था।बावजूद भी नही माना। सवाल ये की आखिर क्यों ऐसे मानसिकता के लोग है जो खाते है भारत का और गाते है पाकिस्तान का। झंडा फहरानेवाले का नाम रफीक आलम है।

(जनशक्ति खबर)रिपोर्ट : उपेन्द्र सिंह - गुमनाम होते जा रहे देश को आजाद कराने वाले आजादी के दिवाने।

चित्र
उपेन्द्र सिंह(पटना)----------आजादी के दीवानों का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। जिनके बदौलत हमसभी भारत में स्वतंत्रता पूर्वक रहते हैं. लेकिन उन सेनानियों को आज समाज भूल गया, यह प्रश्न दिल को कुरेदने वाला है. पत्नी और अपने दुधमुंहे बच्चों को प्रकृति के भरोसे छोड़कर सैकड़ों नौजवानों की टीम के साथ अंग्रेजी सरकार को नाकों चने चबवाने वाले डुमरांव अनुमंडल के केसठ गांव निवासी स्व. पंडित शिव वेलाश मिश्र की यादें अब धुंधली होती जा रही हैं। विडंबना है कि ऐसे वीर सपुतों के परिजनों की सुधि लेने वाला आज कोई नहीं है।-----------पत्नी और अपने तीन छोटे बच्चों को प्रकृति के भरोसे छोड़कर सैकड़ों नौजवानों की टीम के साथ अग्रेजी सरकार की दांत खट्टे करने वाले बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के केसठ गांव निवासी पंडित शिव वेलास मिश्र की यादें लोगों के जेहन अब में धुंधली पड़ती जा रही है। देश को आजादी दिलाने के लिये अपना सर्वस्व बलिदान करने वालों में स्वतंत्रता सेनानी स्व. मिश्र का जन्म 1891 ई० को केसठ गांव में हीं हुआ था। इनके नेतृत्व में इसी गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्व. शिव विलाश पांडेय, गंगा साह, केशरी र...

बक्सर(चौगाईं)में बिजली मिस्त्री को एक हज़ार घुस दो बिजली मीटर लगाओ।(जनशक्ति न्यूज़)

चित्र
 (जनशक्ति न्यूज़) नौकरी करना जहाँ ऊपरी आमदनी हो।वेतन तो पूर्णमासी का चाँद है।जो महीने में एक बार दिखाई देता है। आदि प्रेमचंद्र जी के पंक्तियासटीक देखने को बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं में देखने को मिलती है।जहाँ बिजली बिभाग के मिस्त्री घर में बिजली मिटर लगाने में धन की उगाही कर रहे है।सूत्रों की माने तो ये सब बिभाग के बड़े अफसरो और जेई के मिलीभगत से होता है।मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिला के चौगाईं पंचायत बसंतपुर गांव में भिखारी कुम्हार को घर में बिजली मिटर लगवाना था।इसको लेकर भिखारी कुम्भार बिभाग के ऑफिस को चक्कर लगाते लगाते थक गए।उसके बाद इलाके के बिजली मिस्त्री लालबाबू केशरी मिटर लगाने के लिए एक हज़ार रुपये की रकम मांगी।जहाँ भिखारी को बिरोध करने पर मिस्त्री ने कहा कि अगर मिडिया को बताओगे तो आपको 20 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा।क्योंकि इस पैसा में से जेई तक जाता है।वैसे सूत्रों के माने तो इलाके के केवल एक मिस्त्री की हाल ये नही है।भरत मिस्त्री पर पहले भी आरोप लग चुका है।