(जनशक्ति खबर)झंडा फहराने में लेट पँहुचे छात्रों को प्रधनाध्यापक ने दर्जनों छात्रों को पीटा। अभिभावकों में गुस्सा।


 


(बक्सर)उपेन्द्र सिंह।।।।स्कूल के प्रधनाध्यापक  के डंडे की मार के चलते स्कूल जाने में कतराते है छात्र।अपनी डंडे की मार से प्रचलित प्रधनाध्यापक को डंडे मार मास्टर साहब के रूप में प्रचलित है। जी हम बात कह रहे है बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं प्रखंड के मध्यविद्यालय बैदा की जहाँ जहाँ स्कूल के डंडा मार मास्टर साहब के रूप में प्रचलित प्रधनाध्यापक कैलास प्रसाद के द्वारा 15 अगस्त को झंडा फहराने में लेट पँहुचे लगभग एक दर्जन छात्रों को पिट कर जख्मी किया।छात्रों पर छड़ी से पिटाई बाम उखड़ गया है।मिली जानकारी के अनुसार--------प्रखंड के बैदा के डंडे मार के रूप में ख्याति प्राप्त हेडमास्टर साहब कैलास प्रसाद ने 15 अगस्त के दिन झंडा फहराने में लेट पँहुचे छात्रों को जमकर खरोंच छड़ी के द्वारा जमकर पिटाई किया जिसमें आकाश,चंदन,नीतीश सहित दर्जनों छात्रों को बाम उखड़ गया है।जिससे अभिभावकों में प्रधनाध्यापक पर काफी गुस्सा है।वही स्कूल के छात्रों ने प्रधनाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाया है।छात्रों की माने तो प्रधनाध्यापक खुद अपने घर पर टिवशन पढ़ाते है।जो छात्र उनके यहाँ पढ़ने नही जाते उसको स्कूल में आने पर प्रतिंपाड़ित करते है।हमेशा डंडे पिटाई करते है।जिसके चलते कितने छात्र पढ़ाई छोड़ दिया है। इस संदर्भ में स्कूल के प्रधनाध्यापक कैलास प्रसाद ने बताया कि ये आरोप बेबुनियाद है।थोड़ा डराने के लिए छात्रों को डांट डपट किया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।