बक्सर(चौगाईं)में बिजली मिस्त्री को एक हज़ार घुस दो बिजली मीटर लगाओ।(जनशक्ति न्यूज़)
(जनशक्ति न्यूज़)
नौकरी करना जहाँ ऊपरी आमदनी हो।वेतन तो पूर्णमासी का चाँद है।जो महीने में एक बार दिखाई देता है। आदि प्रेमचंद्र जी के पंक्तियासटीक देखने को बिहार के बक्सर जिला के चौगाईं में देखने को मिलती है।जहाँ बिजली बिभाग के मिस्त्री घर में बिजली मिटर लगाने में धन की उगाही कर रहे है।सूत्रों की माने तो ये सब बिभाग के बड़े अफसरो और जेई के मिलीभगत से होता है।मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिला के चौगाईं पंचायत बसंतपुर गांव में भिखारी कुम्हार को घर में बिजली मिटर लगवाना था।इसको लेकर भिखारी कुम्भार बिभाग के ऑफिस को चक्कर लगाते लगाते थक गए।उसके बाद इलाके के बिजली मिस्त्री लालबाबू केशरी मिटर लगाने के लिए एक हज़ार रुपये की रकम मांगी।जहाँ भिखारी को बिरोध करने पर मिस्त्री ने कहा कि अगर मिडिया को बताओगे तो आपको 20 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा।क्योंकि इस पैसा में से जेई तक जाता है।वैसे सूत्रों के माने तो इलाके के केवल एक मिस्त्री की हाल ये नही है।भरत मिस्त्री पर पहले भी आरोप लग चुका है।
टिप्पणियाँ