(जनशक्ति खबर)कुशीनगर में युवक ने अपने घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा।गिरफ्तार।
(जनशक्ति न्यूज़)उपेन्द्र सिंह------कुशीनगर----एक तरफ पूरा देश धुभ धाम से आजादी की 75वे साल मनाने की तैयारी कर रहा है।पूरा देश में तरह तरह के कार्यक्रम देखने को मिल रहा है।पूरा देश में बिशेष उपलब्धिया को अमृत महोतस्य के रूप में मनाया जा रहा है।पीएम मोदी जी के द्वारा हर घर में तिरंगा फहराने को लेकर लोग अपने घर में तिरंगा फहराने की तैयारी कर रहा है।वही कुछ अपराधी तत्व देश के माहौल बिगाड़ने को लेकर उतरप्रदेश के कुशीनगर में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने की विडीओ सामने आई है।जो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।कुशीनगर के ताराय सुजान थाना के बेदुपार मुस्तिकल गांव के रहने वाला है।हलाकि पुलिस को सुचना मिलते ही झंडा उतरवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।कुशीनगर पुलिश अधिछक के माने तो मामले की जांच कर इसमे और संलिप्त लोगो पर कार्रवाई की जायेगी। -------------घर के लोगो ने पाकिस्तानी झंडा फहराने के लिए मना किया था।बावजूद भी नही माना। सवाल ये की आखिर क्यों ऐसे मानसिकता के लोग है जो खाते है भारत का और गाते है पाकिस्तान का। झंडा फहरानेवाले का नाम रफीक आलम है।
टिप्पणियाँ