(जनशक्ति खबर)बक्सर डीएम अमन समीर ने बक्सर किला मैदान में किया झंडोतोलन। उपेन्द्र सिंह
(जनशक्ति खबर)बक्सर डीएम अमन समीर ने बक्सर किला मैदान में किया झंडोतोलन। उपेन्द्र सिंह
(बक्सर) आज 15 अगस्त के दिन पूरा देश में आजादी के अमृतमहोत्सव धूम धाम से मनाया गया।आज पूरा देश आजादी के रंग में रंगा दिखा।चाहे बच्चे हो या बूढ़े सबकी चेहरे पर आजादी की ख़ुशी चेहरे पर झलक रही थी।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला 76 वाँ झंडा फहरा कर देशवासियो को सन्देश दिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक मैदान में झंडा फहरा कर बिहारवासियो को संबोधित कीए।।।वही सूबे के तेज तर्रार डीएम -----------अमन समीर ने बक्सर के लाल किला के मैदान में 76 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहरा कर जिलावासियों को संबोधित कीए।
जिले में सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओ में झंडा फहराया गया। डीएम के द्वारा डॉ अम्बेडकर संसथान मेन रोड इटाढ़ी में महादलित टोला में झंडोतोलन में सम्मलित हुए। उसके बाद डीएम ने जिला के बिभिन्न योजनाओ पर जैसे पीडीएस लाइसेंस प्राप्त करनेवाले को प्रमाण पत्र दिया, डीएम ने प्रोसहन अनुदान की राशि दी,उसके बाद मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक बिद्यार्थी प्रोत्साहन योयना के तरह 15 हजार की राशि दी,वही डीएम के द्वारा बासगीत पर्चा का भी किया गया बितरण।
टिप्पणियाँ