(जनशक्ति खबर)चौगाईं के गॉड ग्रेस स्कूल में हर्सोउल्लास से फहराया गया झंडा।
(जनशक्ति खबर)चौगाईं के गॉड ग्रेस स्कूल में हर्सोउल्लास से फहराया गया झंडा। ए एसपी श्री राज ने बच्चों को दी सफलता का मंत्र।(चौगाईं) सोमवार के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बक्सर जिले के चौगाईं गॉड ग्रेस स्कूल में धुभ धाम से झंडा फहराया गया। झंडा फहराने के बाद स्कूल के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जहाँ स्कूल के छात्रों ने एक से बढ़ कर एक झांकी प्रस्तुत की। वही छात्रों के द्वारा बिभिन्न प्रकार राषटीय गान प्रस्तुत किया गया। वही इस अवसर पर डुमरांव एएसपी श्री राज ने छात्रों को संबोधित कर छात्रों को प्रगति के लिए कुछ टिप्स दिए।इस अवसर इलाके के जनप्रतिनिधि के साथ अभिभावक कोरान सराय थाना अध्यछ जुनैद आलम,नैनीजोर थानाध्यछ मनोज पाठक ,मुरार थानाध्यछ अदि लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ