(जनशक्ति खबर)मुज्जफरपुर में हिन्दू महासभा ने गाँधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्बीर के साथ निकाली तिरंगा यात्रा।(उपेन्द्र सिंह)
(जनशक्ति खबर)मुज्जफरपुर में हिन्दू महासभा ने गाँधीजी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्बीर के साथ निकाली तिरंगा यात्रा।(उपेन्द्र सिंह)
एक तरफ पूरा देश आजादी के डूबा हुआ था।हर कोई चाहे बूढ़े हो या बच्चे सबकी चेहरा पर आजादी की मुस्कान थी।पूरा देश में आजादी के 76वा बर्षगाठ आजादी के अमृतमहोत्सव के रूप में मनाया जा रहा था।देश के चाहे सरकारी संस्था हो या गैरसरकारी हर जगह झंडा फहराने के बाद महात्मा गांधी,सुभाषचंद्रबोष, भगत सिंह अमर रहे की नारे से गूंज उठा।वही दूसरी तरफ महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्बीर लगाकर उतरप्रदेश के मुज्जफरनगर में हिंदुसभा ने तिरंगा यात्रा निकाली।सवाल ये की आखिर देश में क्या चल रहा है।आखिर ऐसे लोगो पर कार्रवाई क्यों नही होती। क्या देश के कुछ लोग गांधी जी के भूलते जा रहे है।अब देखना ये है कि जहाँ पर गोडसे की तस्बीर के साथ तिरंगा यात्रा निकला है।क्या उनलोगों पर योगी जी की कार्रवाई हो रही की नही।
टिप्पणियाँ