संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) एक फरवरी से होगी इंटरमीडिएट की परिक्षा। कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर डीएम ने किया बैठक।

चित्र
(बक्सर) सोमवार को डीएम श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा को शांतिपूर्वक कराने को लेकर किया गया बैठक।  विदित हो की इन्टरमीडिएट वार्षिक  परीक्षा 2024 दिनांक 01 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 फरवरी 2024 तक संचालित होगी। उक्त परीक्षा दो पालियों में होगी । प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 02:00 बजे से 05:15 बजे अपराहन तक संचालित होगी। उक्त परीक्षा के लिए बक्सर अनुमंडल अंतर्गत कुल 19 परीक्षा केन्द्र एवं डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें कुल 20824 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के गेट पर तथा आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जां आदि की तालाशी महिला पुलिस कर्मी, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारी ...

(जनशक्ति खबर) गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे बिहार के 25 पुलिसकर्मी।

चित्र
  उपेन्द्र सिंह____ गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले देशभर के पुलिसकर्मियों के नाम की घोषणा की है।मीडिया रिपोर्ट की माने तो गणतंत्र दिवस पर इस साल बिहार के कुल 25 अफसरों व जवानों को पदक दिए जाएंगे, जिनमें 6 को वीरता पुलिस पदक (मेडल फॉर गैलेंट्री), दो को विशिष्ट (डिस्टिंग्विश्ड) सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 17 को सराहनीय (मेरिटोरियस) सेवा के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गयी है ।गैलेंट्री पुलिस मेडल के लिए एएसआई ज्योति कुमार सिंह,हवलदार दिवंगत विश्वा उरांव, कांस्टेबल शंभु महतो, अपर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रकुमार झा, एसआई धर्मेन्द्र पासवान, जूनियर कमांडो बीर बहादुर रोका का चयन हुआहै..विशिष्ट (डिस्टिंग्विश्ड) सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से आर मलार विझी, अपर पुलिस महानिदेशक, बिहार और सुनीताकुमारी, इंस्पेक्टर, बिहार को सम्मानित किया जाएगा। सराहनीय सेवा के लिए इन्हें मिलेगा पुलिस पदक पी कन्नन, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार अशोक कुमार चौधरी, सहायक पुलिसअधीक्षक, बिहार अभय कुमार लाल, पुलिस अधीक्षक, बिहार राजेश कुमार, स्टाफ अधिकारी, मुख्यमंत्री के निजी सचिव, बिहार रम...

(जनशक्ति खबर) अधिकारी एवं बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।ऋण वितरण कार्यक्रम में बोले डीएम।

चित्र
(बक्सर) बुधवार को डीएम श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पी0एम0ई0जी0पी0, पी0एम0ई0जी0पी0 2 एवं पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना अन्तर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन समाहरणालय परिसर  में की गई। डीएम ने ऋण वितरण कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अधिकारी एवं बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त है ताकि रोजगार सृजन के साथ-साथ लोगों के आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो। जिला पदाधिकारी महोदय ने भावी उद्यमियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे अनुरोध किया की अपने साथ अन्य लोगों के लिए रोजगार अवसर सृजित करें तथा जिला एवं राज्य के आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति के साझेदार बनें। वर्त्तमान समय में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उद्योगों की स्थापना हो रही है। बक्सर जिला अन्तर्राज्यीय सीमा पर अवस्थित है तथा सड़क एवं रेल नेटवर्क से जुड़ा है। जिसके कारण यहाँ के उद्योगों के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) अन्तर्गत सेवा क्षेत्र में...

(जनशक्ति खबर) जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने वशिष्ठ नारायण सिंह।

चित्र
  उपेन्द्र सिंह_   जदयू ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम घोषित की_ __पटना, 20 जनवरी  को जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक नयी सूची घोषित की, जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंजूरी दी है। कुमार ने करीब एक महीने पहले ही जदयू अध्यक्ष का पद संभाला था।वरिष्ठ समाजवादी नेता, राज्यसभा सदस्य एवं कुमार के करीबी सहयोगी वशिष्ठ नारायण सिंह को जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। सिंह ने तीन साल पहले स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जदयू प्रदेश इकाई के प्रमुख का पद छोड़ दिया था। सिंह की कुमार के साथ मित्रता 1974 में बिहार में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व वाले छात्र आंदोलन के समय की है। सिंह ने मंगनी लाल मंडल की जगह ली है, जो पिछले साल मार्च में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बाद जदयू उपाध्यक्ष बनने वाले दूसरे नेता थे। किशोर ने 2017 में जदयू उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था। मंडल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। जदयू नेता के.सी. त्यागी को ''राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता'' बनाया गया है।  सूची में दूसरे प्रवक्ता राजीव रंजन हैं, जो मुख...

(जनशक्ति खबर) बिहार में नाबालिग की गुमशुदगी पुलिस के लिए होगी प्राथमिकता

चित्र
उपेन्द्र सिंह (पटना) बिहार पुलिस के लिए नाबालिग बच्चे की गुमशुदगी के मामलों की जांच अब सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में होंगे। इसके लिए नए गाइडलाइन बनाए गए हैं।दरअसल, पटना उच्च न्यायालय ने एक मामले की सुनवाई के दौरान नाबालिग बच्चों या बच्चियों के गायब होने के बाद जल्द बरामदगी के लिए डीजीपी को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करने के आदेश दिए थे। प्रदेश में अब थानों में गुमशुदगी की शिकायत आते ही पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी होगी। बताया जाता है कि नाबालिग के गायब होने की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना डायल-112 से लेकर सभी पेट्रोलिंग गाड़ियों को भेजी जाएगी। इसके अलावा इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी देनी होगी। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को नए सिरे से दिशानिर्देश जारी किए हैं। पीड़ित परिवार को गुमशुदा बालक-बालिका का हाल में लिया गया एक साफ सुथरा फोटो सहित उसके अन्य विवरणों जैसे गुमशुदा की आयु, शारीरिक कद-काठी, रंग, पहचान, भाषा का ज्ञान, कोई विशेष चिह्न आदि भी बताने होंगे। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में थाना के पदाधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई जा रही है। बताया जाता है कि शपथ...

(जनशक्ति खबर) चौगाई में कही नही जलाया गया अलाव_ ठंड से कांपते रहे लोग।

चित्र
 (चौगाई)  कड़कड़ाती ठंड से कांपते रहे लोग चौगाई में जिला प्रशासन के तरफ से कही नही जलाया गया अलाव। चार दिनो से कड़कड़ाती ठंड से लोगो की परेशानी बढ़ गई है। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा चौगाई में कही नही अलाव की व्यवस्था किया गया। गांव देहात के लोग इस ठंड में ठिठुड़ते नजर आए। बहुत से लोग तो घर से बाहर भी नही निकले। लेकिन इस कड़कड़ाती ठंड में सबसे बेखबर प्रशासन की ओर से चौगाई में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नजर नहीं आई।लिहाजा अलाव नही जलाने से आम लोग के साथ दलित लोग परेशान है।विदित हो की ठंड में हर चौक चौराहे पर अलाव जलाने किए बिहार सरकार के द्वारा जिला प्रशासन को पैसा आती है।जो हर प्रखंडों में अलाव के दिया जाता है।

(जनशक्ति खबर) बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए डीएम का आदेश 20जनवरी तक एक से आठ तक स्कूल रहेंगे बंद।

चित्र
 (बक्सर) विगत चार दिनों से ठंड बढ़ गया।ये हाड़  कंपा देने वाली ठंड से बिल्कुल लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।। बढते ठंड का मौसम और कम तापमान अभी भी जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए डीएम श्री अंशुल अग्रवाल के आदेशानुसार जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग 08 तक शैक्षणिक गतिविधियों के संचालक पर दिनांक 20 जनवरी 2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है। वर्ग 09 के ऊपर के कक्षाओं के शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक के पश्चात प्रतिबंधित रहेगी। मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा। सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक/शिक्षकोतर कर्मी विद्यालय में पूर्व के भाँति प्रातः 09:00 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं विद्यालयी/विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे। उक्त आदेश दिनांक 20.01.2024 तक प्रभावी रहेगा।

(जनशक्ति खबर) डीएम ने उच्च विद्यालय बलिहार में आयोजित शिक्षा संवाद में भाग लिया।

चित्र
(बक्सर) सोमवार को डीएम श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा ए0एस0एम0 उच्च विद्यालय बलिहार सिमरी में आयोजित शिक्षा संवाद में भाग लिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग विभिन्न योजनाओं जैसे लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा पोशाक योजना, छात्रवृति योजना, साईकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री 10वीं उतीर्ण बालक/बालिका प्रोत्साहन/मेधावृति योजना, मुख्यमंत्री 12वीं उतीर्ण एस0सी0/एस0टी0 बालिका मेधावृति योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटर स्तरीय), मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक स्तरीय), बिहार दर्शन/परिभ्रमण योजना, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय, ICT Lab & Digital Iitiative योजना, मिशन दक्ष, विशेष कक्षा, स्मार्ट क्लास, आधार केन्द्र, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना, कुशल युवा प्रोग्राम, अल्पसंख्यक बालक/बालिका छात्रावास योजना के बारे में वृहद तरीके से जानकारी दी गई। मौके पर  जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जि...

(जनशक्ति खबर) कड़ाके की ठंड को लेकर डीएम का आदेश एक से आठ तक स्कूल रहेंगे बंद।

चित्र
 (बक्सर) बीते तीनो दिनो से जिले में कड़ाके की ठंड से पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिलें में बढते ठंड के कारण तापमान में आई गिरावट एवं शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल के आदेशानुसार सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग 08 तक शैक्षणिक गतिविधियों के संचालक पर दिनांक 16 जनवरी 2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है । वर्ग 09 के ऊपर के कक्षाओं के शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा। सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक/शिक्षकोतर कर्मी विद्यालय में पूर्व के भाँति प्रातः 09:00 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं विद्यालयी/विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे। उक्त आदेश दिनांक 16.01.2024 तक प्रभावी रहेगा।

(जनशक्ति खबर) डीएम ने जिला अवर निबंधक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।कर्मी मिले नदारद।वेतन काटने की दी आदेश।

चित्र
 (बक्सर) शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा जिला अवर निबंधक कार्यालय बक्सर का औचक निरीक्षण किया गया। सबसे पहले डीएम ने  उपस्थिति पंजी का जांच किए। जिसमें आकाश पटेल 08.01.2024 से 12.01.2024 तक, नीतू कुमारी 12.01.2024 एवं ज्योति कुमारी 12.01.2024 को अनुपस्थित पाया गया। जिसके आलोक में इनके अनुपस्थित अवधि का वेतन/मानदेय कटौती करते हुए स्पष्टीकरण के लिए अवर निबंधक पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिए। दिनांक 11.01.2024 को 15 अभिलेख निबंधन हेतु रखे गये है। जिसका निष्पादन ससमय नहीं किया गया है। जबकि निबंधन कार्यालय बक्सर में पर्याप्त संख्या में ऑपरेटर है। इस संबंध में जिला अवर निबंधक पदाधिकारी बक्सर से स्पष्टीकरण की मांग की.

(जनशक्ति खबर) डीएम ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर किया बैठक।तैयारियों के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को दिए दिशा निर्देश

चित्र
 (बक्सर) गुरुवार को डीएम श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस आयोजन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति के सदस्यों ने आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अपनी अपनी बातों को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा। जिला पदाधिकारी  ने सभी विभागों से अपनी अपनी झांकियों की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। झांकी निकालने, परेड संचालन एवं अन्य तैयारियों के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को किला मैदान एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानो के आस पास साफ सफाई कराने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में  उपस्थित अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

(जनशक्ति खबर) BREAKING NEWS: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने पद से दिया इस्तीफा

चित्र
उपेन्द्र सिंह__ (पटना)अभी बिहार से बहुत बड़ी खबर आ रही है।बिहार के कड़क अफसर कहे जाने वाले  केके पाठक ने बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके लिए उन्होंने विभाग को एक पत्र भी लिखा है। हालांकि, अभी सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि इस्तीफा देने से पहले केके पाठक 16 जनवरी तक छुट्टी पर चले गए थे.छुट्टी प र जाने के बाद से ही उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केके पाठक ने शिक्षा विभाग की कमान संभालने के बाद काफी कड़ाई बरती थी. केके पाठक ने विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है. केके पाठक की गिनती बिहार के कड़क और काबिल अफसरों में होती है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  बताया जाता है कि मंगलवार 9 जनवरी 2024 को केके पाठक अचानक से अपने ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान एक बैठक में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने अपना पद छोड़ने की विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर सूचना दे दी। हालांकि अभीतक सरकार की ओर से केके पाठक के पद छोड़ने की मंजूरी नहीं मिली है। नवभारतटाइम्स.कॉ...

(जनशक्ति खबर) छात्रों का कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालय में शिक्षा संवाद का होगा आयोजन।डीएम

चित्र
(बक्सर) बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी एवं उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु "शिक्षा संवाद" आयोजित करने संबंधी बैठक समाहरणालय परिसर में की गई। सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जो छात्रों के भविष्य संवारने हेतु जिनकी जानकारी आवश्यक है उसके संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु जिला अंतर्गत सभी 159 हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालय में शिक्षा संवाद का आयोजन 15 जनवरी से 22 जनवरी के बीच किया जाएगा। रोस्टर के अनुसार वरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा चयनित विद्यालयों में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का छात्र-छात्राओं के बीच में प्रचार प्रसार करने हेतु कहा गया। बैठक में  उपस्थित अपर समहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, जिला जन संपर्क प...

(जनशक्ति खबर);डीएम ने केसठ पंचायत का किया निरीक्षण।विभागीय लोगो को दिया निर्देश।

चित्र
(बक्सर) बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा केसठ प्रखंड अंतर्गत  ग्राम पंचायत केसठ का निरीक्षण किया गया। केसठ पंचायत सरकार भवन का निर्माण 13वीं वित आयोग के तहत किया गया है। जिसमें सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पंचायत सचिव कार्यालय के साथ आवासन की भी व्यवस्था पंचायत सरकार भवन में है। डीएम ने पंचायत कार्यपालक सहायक के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर ऑनलाईन आवेदन लेने एवं पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, विकास मित्र, ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल सह आई0टी0 सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं अन्य को नियमित रूप से उपस्थित रहते हुए कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया । साथ ही पंचायत सरकार भवन में नियमित साफ सफाई रखने हेतु डीएम विभागीय लोगो को निर्देश दिया साथ ही पंचायत में  लगे सोलर स्ट्रीट लाइट का भी निरीक्षण किए.   मौके पीआर निरीक्षण के दौरान में जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, माननीय मुखिया एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

(जनशक्ति खबर) जीविका"के माध्यम से संचालित डीएम ने "दीदी की रसोई" का फीता काट कर किया शुभारंभ।

चित्र
(बक्सर) सोमवार को डीएम बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बक्सर में "जीविका"के माध्यम से संचालित "दीदी की रसोई" का फीता काट कर शुभारंभ किया गया। जीविका की दीदियों द्वारा बनाए गए भोजन को खाकर बच्चे काफी खुश दिखे। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दीदियों को छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक भोजन सामग्री बनाने एवं समय से वितरित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर एवं विद्यालय छात्रावास प्रबंधक को जीविका के साथ समन्वय रखते हुए सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ० भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में नामांकित कुल 286 बच्चों को जीविका की दीदियों के द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। मौके  पर उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, विद्यालय छात्रावास प्रबंधक, डीपीएम जीविका, नॉन फार्म मैनेजर जीविका एवं जीविका दीदियां उपस्थित थे.

(जनशक्ति खबर) डीएम ने कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक।संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश।

चित्र
(बक्सर) को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक  की गई। जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बताया गया कि अब तक 97632.8 हे0मे0 धान फसल की कटाई (कुल प्रतिशत 99.53) की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर से पृच्छा की गई कि धान फसल की कटाई 99.53% तक कर ली गई है तो किन परिस्थितियों में मात्र 17% किसानों का ही धान पैक्सों के द्वारा क्रय किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी  के द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए निदेश दिया गया कि लक्ष्य की प्राप्ति समय सीमा के अंदर नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी। फसल अवशेषः- जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा अवगत कराया गया कि डीबीटी सेल से 320 फॉयर प्वाईंट प्राप्त हुआ है। जिसमें 313 कृषकों को चिन्हित कर आई0डी0 ब्लॉक की कार्रवाई की जा चुकी है। शेष कृषकों को चिन्हित कर 24 घंटे के अंदर आई0डी0 ब्लॉक की कार्रवाई सम्पन्न कर दी जायेगी। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषकों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर एवं उससे होने वाले क्षति...

(जनशक्ति खबर)शिक्षा विभाग का शनिवारीय बैठक का होगा का होगा आयोजन डीएम।

चित्र
(बक्सर) सोमवार को जिला पदाधिकारी  श्रीअंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिला पदाधिकारी  ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को प्रत्येक शनिवार को अपराह्न 2:00 बजे शनिवारीय बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शनिवारीय बैठक में कम से कम तीन शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक शनिवारीय बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई की जाएगी। साथ ही निर्देशित किया गया कि शनिवारीय बैठक में कितने परिवादी आए, कितने परिवादी के परिवाद का निष्पादन किया गया. रोस्टर के अनुसार यदि कोई पदाधिकारी  बैठक में अनुपस्थित पाए जाते हैं, या शनिवारीय बैठक नहीं करते हैं तो इसके संबंध में संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(जनशक्ति खबर) बिहार के डॉक्टर आर एन सिंह बनेंगे अयोध्या मंदिर उद्घाटन के मुख्य यजमान।

चित्र
  उपेन्द्र सिंह_ ____ मिथिला के लाल और बिहार के डॉक्टर आर एन सिंह बनेंगे अयोध्या मंदिर उद्घाटन के मुख्य यजमान बनेंगे। डॉक्टर आर एन सिंह को पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो डॉक्टर सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए और संपूर्ण बिहार और मिथिला वीडियो के लिए गौरव की बात है. डाॅ. आरएन सिंह बिहार के सहरसा जिले के गोलमा के मूल निवासी हैं। डॉ. आरएन सिंह ऑर्थो सर्जन हैं और पटना में रह कर प्रैक्टिस करते हैं। वह पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्होंने लंदन से एफआरसीएस की डिग्री प्राप्त की है। डॉ. आरएन सिंह का बिहार सहित देश भर में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में बड़ा नाम है. हड्डी विशेषज्ञ और सर्जन के रूप में आरएन सिंह ने कई ऐसे सफल ऑपरेशन किये और मरीजों को ठीक किया है जो दूसरी जगह संभव नहीं होता था. इन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में कई ऐसे अभिनव प्रयोग किये जिसे दुनिया भर में सराहा गया. चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2010 में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया था.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्राण प्रतिष्ठ...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने ब्रह्मपुर महोत्सव, विश्वामित्र महोत्सव एवं बिस्मिल्लाह खां महोत्सव के आयोजन को लेकर किया बैठक।

चित्र
(बक्सर) गुरुवार के डीएम की अध्यक्षता में ब्रह्मपुर महोत्सव, विश्वामित्र महोत्सव एवं बिस्मिल्लाह खां महोत्सव 2024 के आयोजन हेतु जिला स्तरीय बैठक समाहरणालय परिसर  की गई। बैठक में ब्रह्मपुर महोत्सव के आयोजन हेतु 14.02.2024, बिस्मिल्लाह खां महोत्सव के आयोजन हेतु 21.02.2024 एवं विश्वामित्र महोत्सव के आयोजन हेतु 28.02.2024 हेतु सहमति दी गई। ब्रह्मपुर महोत्सव हाई स्कूल ब्रह्मपुर के प्रांगण में, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां राज हाई डुमरांव के प्रांगण में एवं विश्वामित्र महोत्सव किला मैदान बक्सर में आयोजित किया जाएगा। तीनों आयोजनों में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति हेतु प्राथमिकता देने हेतु कहा गया। बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

(जनशक्ति खबर) डीएम ने महदह अति पिछड़ा टोला ,अति पिछड़ा बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया।

चित्र
(बक्सर) गुरुवार को डीएम ने  बक्सर प्रखण्ड अन्तर्गत महादलित टोला का भ्रमण एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के निरीक्षण किया। डीएम के द्वारा महदह स्थित निर्माणाधीन अति पिछड़ा बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन छात्रावास पर रेन वॉटर हॉरवेस्टिंग लगाने हेतु संवेदक को निदेशित किया गया। साथ ही छात्रावास परिसर के अंदर छायादार एवं फलदार पौधे लगाने को कहा गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी  के द्वारा महदह पंचायत स्थित महादलित बस्तियों का निरीक्षण किया गया। महादलित टोलें में नाली निर्माण कर उक्त टोले का जल निकासी हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। महादलित टोलें के साफ-सफाई एवं पंचायत के साफ-सफाई हेतु उठाए जा रहे स्वच्छताग्राही के द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्थानीय आम जनता से फीडबैक लिया गया। साथ ही पंचायत सरकार भवन को रंग-रोधन एवं पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। मौके पर विकास आयुक्त बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी बक्सर सदर, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, मुखिया जी, विकास मित्र एवं अन्य संबंधित पदाधि...

(जनशक्ति खबर) लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में IPS अफसरों में बड़ा फेरबदल, शिवदीप लांडे बने तिरहुत के IG।

चित्र
  (पटना) लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में आईएएस और आईपीएस को नया साल का विशेष तोफा मिला है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 7 और 14 आईपीएस अफसरों को प्रमोट किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 7 अफसरों को सचिव रैंक पदोन्नति दी गई है। वहीं, 11 आईपीएस अफसरों को डीआईजी रैंक में प्रमोशन मिला है। इसके अलावा 3 डीआईजी को आईजी रैंक में पदोन्नति मिली है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। तीन आईपीएस की आईजी में पदोन्नति कोसी रेंज के डीआईजी शिव दीप लांडे आईजी बनाए गए हैं। यह 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सीआईडी के डीआईजी गरिमा मलिक को भी प्रोन्नति दी गई है। यह भी 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीआईजी एस प्रेमलथा को भी प्रोन्नति आईजी में मिल गई है। यह भी आईपीएस 2006 के अफ़सर हैं। 11 IPS को डीआईजी में पदोन्नति बिहार के निगरानी एलिवेशन ब्यूरो के एसपी मीनू कुमारी, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के एसपी दीपक वर्णवाल और पुलिस महानिरीक्षक क्यूं के सहायक निलेश कुमार को पदोन्नति DIG में मिली है। सिमुलतला पुलिस प्रशिक्षण कमांडेंट मृत्युंजय कुमार चौधर...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने जल जीवन हरियाली दिवस मनरेगा परिचर्चा में शामिल हुए।

चित्र
 (बक्सर) मंगलवार के दिन जल  जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जल जीवन हरियाली दिवस मनरेगा परिचर्चा में डीएम श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित  में भाग लिया गया। जल जीवन हरियाली दिवस मनरेगा परिचर्चा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के द्वारा संचालित किया गया। बिहार को सुंदर, हरित और स्वच्छ बनाने तथा जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से कारगर ढंग से निपटने, पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने, पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करने, वन आच्छादन को बढ़ावा देने, नवीकरणीय ऊर्जा की बचत पर बल देने तथा बदलते पारिस्थितिकीय परिवेश के अनुरूप कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को नया स्वरूप प्रदान करने के लिए 11 अवयवों की कार्य योजना तैयार कर दिनांक 2 अक्टूबर 2019 से राज्य में जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की गई है।

(जनशक्ति खबर) अयोध्या से आई पूजित अक्षत का हुआ वितरण।

चित्र
  अयोध्या से आई पूजित अक्षत का हुआ वितरण।(चौगाई)   मंगलवार के दिन चौगाई गांव के विभिन्न मुहल्लो में अयोध्या से आई पूजित अक्षत का वितरण किया गया। जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के चौगाई प्रखंड अध्यक्ष श्री विजयशंकर सिंह ने की। अक्षत वितरण चौगाई के नावाडीह मुहल्ले से प्रारंभ की गई। जहां घर घर लोगो  से मिलकर अछत के साथ तस्वीर और पत्रक दिया गया।वही  मुरार, खेवली मंशारिया, नचाप पंचायत में कमिटी के जिमा अक्षत वितरण का कार्य सौंपा गया। घर घर लोगो को अक्षत देते समय विजयशंकर  ने लोगो से कहा की 22 तारीख को भगवान श्री रामचंद्र की अयोध्या में मंदिर का प्रतिष्ठान किया जाएगा।इसलिए आपसभी से निवेदन है की आप अपने घर के पास मंदिर में प्रभु श्री रामचंद्र के नाम पर उस दिन कमसे कम 11दिया जलाए । अक्षत बाटने वाले में संयोजक विजयशंकर सिंह,देवीदयाल सिंह,भीम प्रसाद अधिवक्ता,अजय कुमार,धनजी आदि लोग थे।

(जनशक्ति खबर) केके पाठक का एक और फरमान।कोचिंग पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षक पर होगी करवाई।

चित्र
 शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक जब से बिहार के शिक्षा विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण किए है तब से बिहार की बिगड़ती हुई शिक्षा विभाग की  पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे है। आय दिन शिक्षा की सुधारने के लिए रोज फरमान जारी कर रहे है।    इस बार उनके निशाने पर वैसे सरकारी शिक्षक हैं जो कोचिंग संस्थानों में बच्चों को पढ़ाने जाते हैं या फिर लंबे समय तक बिना बताए स्कूल से गायब रहते (भगोड़े) हैं.वैसे शिक्षको पर करवाई का आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने नए साल के पहले दिन राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों और उप विकास आयुक्तों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिये हैं. निर्देश में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के भगोड़े शिक्षकों को निलंबित किया जायेगा. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. वहीं, कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी कार्रवाई के लिए चिह्नित किया जाएगा. कोचिंग में पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई जिलाधिकारियों एवं उप विकास आयुक्तों को दिए गए अपने निर्देश में अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कहा है कि व...

(जनशक्ति खबर) बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी से गुजरी फरक्का एक्सप्रेस, मचा हड़कंप।

चित्र
 पटना: बिहार में सोमवार को बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया जब फरक्का एक्सप्रेस टूटी हुई पटरी से तेज गति के साथ धरधराते हुए गुजर गई । जब इसकी जानकारी मिली तो रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना तत्काल दानापुर रेड डिवीजन कंट्रोल को दी गई। आनन फानन में राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची और पटरी को ठीक किया गया। घ टना में किसी नुकसान की सूचना नहीं और रेल का परिचालन सामान्य है। इस बीच पटरी ठीक होने तक पीछे से आने वाली गादियों को लूप लाइन से निकाला गया। जानकारी के मुताबिर पटना के खुसरूपुर अप मेन लाइन की पटरी टूटी पाई गई। दरअसल पटरी टूटकर दो भागों में बंट गई थी लेकिन किसी रेलकर्मी को इसकी जानकारी नहीं थी जबकि स्टेशन मास्टर के कार्यालय के आस पास ही पटरी क्षतिग्रस्त थी। इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन तेज गति के साथ दो भागों में टूटी हुई पटरी से होते हुए निकल गई। दरअसल जब ट्रेन उस स्थान से गुजरी तो अजीबोगरीब आवाज ने सबको चौंका दिया। स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी भागकर घटना स्थल के पास पहुंचे। पटरी की स्थिति देखते ही सबके होश उड़ गए। जब ट्रेन गुजरी थी तो स्पीड ज्यादा थी और बड़ा...