(जनशक्ति खबर) एक फरवरी से होगी इंटरमीडिएट की परिक्षा। कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर डीएम ने किया बैठक।

(बक्सर) सोमवार को डीएम श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा को शांतिपूर्वक कराने को लेकर किया गया बैठक। विदित हो की इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 दिनांक 01 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 फरवरी 2024 तक संचालित होगी। उक्त परीक्षा दो पालियों में होगी । प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 02:00 बजे से 05:15 बजे अपराहन तक संचालित होगी। उक्त परीक्षा के लिए बक्सर अनुमंडल अंतर्गत कुल 19 परीक्षा केन्द्र एवं डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें कुल 20824 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के गेट पर तथा आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जां आदि की तालाशी महिला पुलिस कर्मी, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारी ...