(जनशक्ति खबर) डीएम ने कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक।संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश।
(बक्सर) को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक की गई।
जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बताया गया कि अब तक 97632.8 हे0मे0 धान फसल की कटाई (कुल प्रतिशत 99.53) की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर से पृच्छा की गई कि धान फसल की कटाई 99.53% तक कर ली गई है तो किन परिस्थितियों में मात्र 17% किसानों का ही धान पैक्सों के द्वारा क्रय किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए निदेश दिया गया कि लक्ष्य की प्राप्ति समय सीमा के अंदर नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी।
फसल अवशेषः- जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा अवगत कराया गया कि डीबीटी सेल से 320 फॉयर प्वाईंट प्राप्त हुआ है। जिसमें 313 कृषकों को चिन्हित कर आई0डी0 ब्लॉक की कार्रवाई की जा चुकी है। शेष कृषकों को चिन्हित कर 24 घंटे के अंदर आई0डी0 ब्लॉक की कार्रवाई सम्पन्न कर दी जायेगी। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषकों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर एवं उससे होने वाले क्षति के बारे में कृषकों को अवगत कराया जाय। साथ ही साथ यदि कृषकों द्वारा बार-बार पराली जलाई जाती है तो विभागीय निदेशानुसार कार्रवाई की जाय।
भूमि संरक्षणः- समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सात निश्चय 2 के अंतर्गत वितीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त कुल लक्ष्य 10 के विरूद्ध उपलब्धि अब तक 02 है। इस संबंध में सहायक निदेशक भूमि संरक्षण बक्सर को लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि उर्वरक की कालाबाजारी रोकने हेतु टीम बनाकर लगातार छापेमारी करना सुनिश्चित करेंगे एवं पाई गई अनियमितता के आलोक में विभागीय नियमानुसार सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक उद्यान पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ