(जनशक्ति खबर) केके पाठक का एक और फरमान।कोचिंग पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षक पर होगी करवाई।
शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक जब से बिहार के शिक्षा विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण किए है तब से बिहार की बिगड़ती हुई शिक्षा विभाग की पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे है। आय दिन शिक्षा की सुधारने के लिए रोज फरमान जारी कर रहे है। इस बार उनके निशाने पर वैसे सरकारी शिक्षक हैं जो कोचिंग संस्थानों में बच्चों को पढ़ाने जाते हैं या फिर लंबे समय तक बिना बताए स्कूल से गायब रहते (भगोड़े) हैं.वैसे शिक्षको पर करवाई का आदेश जारी किया गया है।इस संबंध में अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने नए साल के पहले दिन राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों और उप विकास आयुक्तों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिये हैं. निर्देश में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के भगोड़े शिक्षकों को निलंबित किया जायेगा. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. वहीं, कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी कार्रवाई के लिए चिह्नित किया जाएगा. कोचिंग में पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारियों एवं उप विकास आयुक्तों को दिए गए अपने निर्देश में अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कहा है कि विभाग में अभी भी ऐसी सूचना प्राप्त हो रहीं हैं कि हमारे शिक्षक कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने जाते हैं. इसके लिए शिक्षक छुट्टी ले लेते हैं
या समय से पहले ही स्कूल से चले जाते हैं. इस पर कड़ी निगरानी की जरूरत है. साथ ही शिक्षकों की इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए कोचिंग संस्थानों से इस आशय का प्रमाणपत्र या शपथ पत्र लें कि उनके संस्थान में कोई सरकारी शिक्षक-अध्यापक कोचिंग कक्षाएं नहीं लेते हैं.छुट्टी पर नियंत्रण___आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए शिक्षको को छुट्टी पर नियंत्रण को आदेश जारी किया गया है।
टिप्पणियाँ