(जनशक्ति खबर)शिक्षा विभाग का शनिवारीय बैठक का होगा का होगा आयोजन डीएम।
(बक्सर) सोमवार को जिला पदाधिकारी श्रीअंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को प्रत्येक शनिवार को अपराह्न 2:00 बजे शनिवारीय बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शनिवारीय बैठक में कम से कम तीन शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहेंगे।
प्रत्येक शनिवारीय बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई की जाएगी। साथ ही निर्देशित किया गया कि शनिवारीय बैठक
में कितने परिवादी आए, कितने परिवादी के परिवाद का निष्पादन किया गया.
रोस्टर के अनुसार यदि कोई पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाए जाते हैं, या शनिवारीय बैठक नहीं करते हैं तो इसके संबंध में संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणियाँ