(जनशक्ति खबर) एक फरवरी से होगी इंटरमीडिएट की परिक्षा। कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर डीएम ने किया बैठक।

(बक्सर) सोमवार को डीएम श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा को शांतिपूर्वक कराने को लेकर किया गया बैठक।

 विदित हो की इन्टरमीडिएट वार्षिक  परीक्षा 2024 दिनांक 01 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 फरवरी 2024 तक संचालित होगी। उक्त परीक्षा दो पालियों में होगी


। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 02:00 बजे से 05:15 बजे अपराहन तक संचालित होगी।
उक्त परीक्षा के लिए बक्सर अनुमंडल अंतर्गत कुल 19 परीक्षा केन्द्र एवं डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें कुल 20824 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।


परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के गेट पर तथा आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जां आदि की तालाशी महिला पुलिस कर्मी, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा किया जाएगा।

परीक्षार्थीयों को निम्नांकित प्रमाण-पत्रों/दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा :- आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट एवं फोटो युक्त बैंक पासबुक आदि।

बक्सर अनुमंडल में 03 जोन एवं डुमराँव अनुमंडल में 01 जोन बनाया गया है। जोनल दण्डाधिकारी अपने आवंटित जोन में निरंतर मोबाईल (भ्रमणशील) रहेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर सभी केन्द्राधीक्षक से प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे कि छात्र/छात्रा के लिए पेयजल, शौचालय, रौशनी आदि की व्यवस्था समुचित ढंग से कर ली गई है।

केन्द्राघीक्षक प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर फ्लैक्स बोर्ड/पोस्टर पर "आप सी0सी0टी0वी0 कैमरा की निगरानी में है" परीक्षा केन्द्रों पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाख के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार में श्री शंशाक सिंह सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर (मो0 9431005024) एवं सुश्री शशि सिंह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर (मो0 7007680226) रहेंगी।

सभी परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो साथ ही परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो, इसे प्रभारी यातायात बक्सर एवं डुमराँव सुनिश्चित करेंगे।

अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निदेशित किया गया कि एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर एवं थाना डुमराँव में चालू हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे तथा अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निदेशित किया गया कि इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2024 कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की उपस्थिति ससमय सुनिश्चित करायेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने सम्बद्ध केन्द्र पर 07:00 बजे पूर्वाहन में पहुँच जायेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव प्रातः 09:00 बजे से ही भ्रमणशील रहेंगे एवं अपने अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव द्वारा अपेक्षित कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा केन्द्र के परिक्षेत्र में परीक्षार्थी के अभिभावक प्रवेश नहीं करेंगे। साथ ही यह मीडिया कर्मियों पर भी लागू रहेगा। फोटो स्टेट केन्द्रों/दुकानों (विशेष रूप से परीक्षा केन्द्रों के समीप) पर परीक्षा अवधि में विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे। आपतिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि एक एम्बुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे।

उक्त सभी परीक्षा के विधि व्यवस्था के प्रभार में बक्सर अनुमंडल अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव रहेंगे। परीक्षा अवधि में लगातार क्षेत्र में बने रहेंगे तथा सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न हो रहा है।

उक्त सभी परीक्षा के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर रहेंगे।

उक्त परीक्षा के लिए 58 स्टैटिक दण्डाधिकारी/को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी, 07 प्रश्न पत्र वितरण सह गश्ती दल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 04 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 03 सुपर जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।