(जनशक्ति खबर) BREAKING NEWS: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने पद से दिया इस्तीफा

उपेन्द्र सिंह__ (पटना)अभी बिहार से बहुत बड़ी खबर आ रही है।बिहार के कड़क अफसर कहे जाने वाले  केके पाठक ने बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके लिए उन्होंने विभाग को एक पत्र भी लिखा है। हालांकि, अभी सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि इस्तीफा देने से पहले केके पाठक 16 जनवरी तक छुट्टी पर चले गए थे.छुट्टी पर जाने के बाद से ही उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केके पाठक ने शिक्षा विभाग की कमान संभालने के बाद काफी कड़ाई बरती थी.


केके पाठक ने विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है. केके पाठक की गिनती बिहार के कड़क और काबिल अफसरों में होती है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 

बताया जाता है कि मंगलवार 9 जनवरी 2024 को केके पाठक अचानक से अपने ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान एक बैठक में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने अपना पद छोड़ने की विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर सूचना दे दी। हालांकि अभीतक सरकार की ओर से केके पाठक के पद छोड़ने की मंजूरी नहीं मिली है।


नवभारतटाइम्स.कॉम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।