(जनशक्ति खबर) जीविका"के माध्यम से संचालित डीएम ने "दीदी की रसोई" का फीता काट कर किया शुभारंभ।
(बक्सर) सोमवार को डीएम बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय बक्सर में "जीविका"के माध्यम से संचालित "दीदी की रसोई" का फीता काट कर शुभारंभ किया गया।
जीविका की दीदियों द्वारा बनाए गए भोजन को खाकर बच्चे काफी खुश दिखे। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दीदियों को छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पौष्टिक भोजन सामग्री बनाने एवं समय से वितरित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर एवं विद्यालय छात्रावास प्रबंधक को जीविका के साथ समन्वय रखते हुए सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
डॉ० भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में नामांकित कुल 286 बच्चों को जीविका की दीदियों के द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, विद्यालय छात्रावास प्रबंधक, डीपीएम जीविका, नॉन फार्म मैनेजर जीविका एवं जीविका दीदियां उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ