(जनशक्ति खबर) डीएम ने जिला अवर निबंधक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।कर्मी मिले नदारद।वेतन काटने की दी आदेश।
(बक्सर) शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा जिला अवर निबंधक कार्यालय बक्सर का औचक निरीक्षण किया गया।
सबसे पहले डीएम ने उपस्थिति पंजी का जांच किए। जिसमें आकाश पटेल 08.01.2024 से 12.01.2024 तक, नीतू कुमारी 12.01.2024 एवं ज्योति कुमारी 12.01.2024 को अनुपस्थित पाया गया। जिसके आलोक में इनके अनुपस्थित अवधि का वेतन/मानदेय कटौती करते हुए स्पष्टीकरण के लिए अवर निबंधक पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिए।
दिनांक 11.01.2024 को 15 अभिलेख निबंधन हेतु रखे गये है। जिसका निष्पादन ससमय नहीं किया गया है। जबकि निबंधन कार्यालय बक्सर में पर्याप्त संख्या में ऑपरेटर है। इस संबंध में जिला अवर निबंधक पदाधिकारी बक्सर से स्पष्टीकरण की मांग की.
टिप्पणियाँ