(जनशक्ति खबर) RJD विधायक के मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा।शाहबादी के विरोध के बाद उनके गांव के मुख्य द्वारा पर ही प्रवेश वर्जित का पोस्टर लगा।

उपेन्द्र सिंह______ RJD विधायक के मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी पर भड़के ग्रामीणों ने विधायक का गांव में प्रवेश वर्जित किया ___ (सासाराम) बिहार के राजद विधायक द्वारा मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी से विधायक विरोध थामने का नाम नही ले रहा। कुछ दिन पहले जनशक्ति के राष्टीय अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह शाहबादी के द्वारा तेजस्वी यादव से उन की इस्तीफे की मांग की गई थी।जिसमे सोसल मीडिया श्री शाहबादी का हर जगह लोग सराह रहे थे।उधर इसको लेकर बीजेपी भी लागतार विरोध कर रही है।हैरानी की बात ये है की अब उनके गांव में ही गांव के मेन गेट प्रवेश वर्जित का पोस्टर लगाया गया है।बिहार के डिहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह की मां दुर्गा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। भाजपा के नेता इस बयान के विरोध में मोर्चा खोले ही हुए हैं, विधायक के अपने विधानसभा के ग्रामीण भी इस बयान से नाराज होकर विधायक को अपने-अपने गांव में प्रवेश पर ही पाबंदी लगाने की घोषणा कर दी है।इसको लेकर बाकायदा गांव के बाहर पोस्टर लगा दिया गया है। डिहरी विधानसभा के दुर्गापुर गांव में ग्रामीणों ने गांव के ...