संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) RJD विधायक के मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा।शाहबादी के विरोध के बाद उनके गांव के मुख्य द्वारा पर ही प्रवेश वर्जित का पोस्टर लगा।

चित्र
  उपेन्द्र सिंह______ RJD विधायक के मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी पर भड़के  ग्रामीणों ने विधायक का गांव में प्रवेश वर्जित किया ___ (सासाराम) बिहार के राजद विधायक द्वारा मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी से विधायक विरोध थामने का नाम नही ले रहा। कुछ दिन पहले जनशक्ति के राष्टीय अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह शाहबादी के द्वारा तेजस्वी यादव से उन की इस्तीफे की मांग की गई थी।जिसमे सोसल मीडिया श्री शाहबादी का हर जगह लोग सराह रहे थे।उधर इसको लेकर बीजेपी भी लागतार विरोध कर रही है।हैरानी की बात ये है की अब उनके गांव में ही गांव के मेन गेट प्रवेश वर्जित का पोस्टर लगाया गया है।बिहार के डिहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह की मां दुर्गा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। भाजपा के नेता इस बयान के विरोध में मोर्चा खोले ही हुए हैं, विधायक के अपने विधानसभा के ग्रामीण भी इस बयान से नाराज होकर विधायक को अपने-अपने गांव में प्रवेश पर ही पाबंदी लगाने की घोषणा कर दी है।इसको लेकर बाकायदा गांव के बाहर पोस्टर लगा दिया गया है। डिहरी विधानसभा के दुर्गापुर गांव में ग्रामीणों ने गांव के ...

(जनशक्ति खबर) नीतीश सरकार ने 65 अंचलाधिकारी बनाए; प्रोन्नत होकर डीसीएलआर और अपर समाहर्ता भी बने।

चित्र
  (पटना) बिहार में राज्यकर्मियों की प्रोन्नति का सिलसिला जारी है। शुरुआत करने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग अब अपेक्षाकृत शांत है। स्वास्थ्य विभाग में प्रोन्नति को लेकर हो रही देर पर हंगामा मचा है।लेकिन, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तेजी से इस दिशा में काम कर रहा है। मंगलवार को चार अधिसूचनाओं के जरिए कुल 80 अधिकारियों को नया पद और वेतनमान मिला है। इनकी नई पोस्टिंग नहीं आयी है। कुछ दिनों में यह भी नई जगहों पर इनकी पोस्टिंग भी हो जाएगी। प्रोन्नति पाने वाले सभी राजस्व अधिकारी ही थे 2016 से राज्यकर्मियों की प्रोन्नति आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण अटका था। राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रत्याशा में 17 प्रतिशत आरक्षण को फ्रीज करते हुए बाकी 83 प्रतिशत प्रोन्नति की सीटों में 17 प्रतिशत आरक्षण लागू करते हुए औपबंधिक प्रोन्नति देने का फैसला राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय के तहत लिया। मतलब, इस शर्त पर प्रोन्नति दी जा रही है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने इसे गलत करार दिया तो इसे वापस ले लिया जाएगा, हालांकि इस दौरान बढ़े वेतनमान का जो फायदा राज्यकर्मियों को मिला हो-...

(जनशक्ति खबर) 15 नवंबर से 15 फरवरी तक धान की खरीदारी की जाएगी। धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में बोले डीएम।

चित्र
उपेन्द्र सिंह_____ (बक्सर) मंगलवार को डीएम बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर में की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान अधिप्राप्ति की तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशभी दिए गए। डीएम के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर को किसानों का कम निबंधन होने के कारण, स्पष्टीकरण देते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों का निबंधन कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि 15 नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक धान की खरीदारी की जाएगी। जिसमें रैयत एवं गैर रैयत किसान शामिल है। बैठक में अपर समहर्ता बक्सर, स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

(जनशक्ति खबर) बेरोजगार युवकों का सुनहरा अवसर__2 .11 को बक्सर में होगा रोजगार मेला का आयोजन।

चित्र
  उपेन्द्र सिंह_____ ( बक्सर) जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में दिनांक 02.11.2023 को संयुक्त श्रम भवन बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के परिस र में अवस्थित है , में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। रोजगार शिविर में दिनांक 02.11.2023 को BLINKIT के द्वारा भाग लिया जायेगा। जिसकी उम्र सीमा का निर्धारण 18 वर्ष से अधिक किया गया है। नियोक्ता द्वारा दसवीं, इंटर, ग्रेजूएट, योग्यताधारी युवक की सहायक के पद पर नियुक्ति की जायेगी। नियोक्ता के द्वारा कुल 50 पदों की रिक्तियाँ दर्शाई गई है। नियोक्ता के द्वारा वेतन 16000.00 प्रति महीना दर्शाया गया है। कार्य स्थल दिल्ली है। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे दिनांक 02.11.2023 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, बायोडाटा, मैट्रिक एवं इंटर के प्रमाण पत्रों के साथ जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही एन0सी0एस0 प...

(जनशक्ति खबर) रेलयात्री कल्याण समिति के अथक प्रयास से दानापुर रघुनाथपुर मेमु ट्रेन (03277/78) अब बक्सर तक नियमतः चलेगी।

चित्र
उपेन्द्र सिंह सोशल मीडिया संवादाता ( बक्सर) दानापुर रघुनाथपुर मेमु ट्रेन (03277/78) अब बक्सर तक नियमतः चलेगी। अगले एक दो दिन में दानापुर रेल मंडल के परिचालन विभाग द्वारा टाईम टेबल फिक्स कर दिया जाएगा ।  उक्त बातों की जानकारी रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।   डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस आशय की सुचना दानापुर रेल मंडल में आ चुका है। इसके लिए रेलयात्री कल्याण समिति काफी दिनों से संघर्षरत थी, लम्बे संघर्ष के बदौलत अंततोगत्वा कामयाबी मिली। अब रेलयात्रियों को रघुनाथपुर से बक्सर जाने में काफी सहुलियत मिलेगी, साथ ही रेलयात्रियों को टिकट भी उपलब्ध होगा और समय सारिणी में समय भी दिखाई देगा। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका है जोकि एक सप्ताह से दिल्ली में कैंप कर रेल भवन के संपर्क में है।  गाड़ी संख्या 03277/78 का बक्सर तक विस्तार हो जाने से रेलयात्रियों में काफी खुशी का माहौल है , इसके लिए रेलयात्री कल्याण समिति ने इ डी कोचिंग देवेंद्र कुमार, मुख्य परिचालन प्रबंधक हाजीपुर श्री म...

(जनशक्ति खबर) सेना में तैयारी कर रहे युवकों का सुनहरा अवसर।दानापुर में इस तारीख से 11 दिनों तक सेना भर्ती रैली, डीएम ने सेना के अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था पर की बैठक

चित्र
  सेना में तैयारी कर रहे युवकों का सुनहरा अवसर।दानापुर में 23 नवंबर से 11 दिनों तक सेना भर्ती रैली, डीएम ने सेना के अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था पर की बैठक ।(दानापुर) सेना की तैयारी कर रहे युवकों का सुनहरा अवसर है। सेना में  भर्ती कार्यालय दानापुर में 23 नवम्बर से 3 दिसंबर तक सेना भर्ती रैली जा आयोजन किया जाएगा। . इसमें लगभग आठ हजार अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है.मीडिया रिपोर्ट की माने तो डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सेना के अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की बैठक की.दानापुर छावनी क्षेत्र के भर्ती निदेशक कर्नल करन मेहता ने बताया कि रैली 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक 11 दिनों तक चलेगी. इसमें 23 को जूनियर कमीशन अफसर (धार्मिक शिक्षक) और हवलदार (सर्वेयर ऑटो कारटोग्राफर), 24 नवंबर से नवंबर तक सभी अग्निवीर श्रेणियों की भर्ती होगी और 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) महिला सेना पुलिस की होने वाली महिला रैली भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि लगभग 8 हजार उम्मीदवार रैली में भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थियों के...

(जनशक्ति खबर) बिहार शिक्षक भर्ती मामले में बी-एड अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट।

चित्र
 ( पटना) सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में शिक्षक भर्ती के खिलाफ बी-एड अभ्यर्थियों की रिट याचिका सोमवार को स्वीकार कर ली और सुनवाई के लिए 3 नवंबर की तारीख तय की। इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के परिणामों को चुनौती देते हुए अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बिहार प्राथमिक युवा शिक्षक संघ द्वारा शीर्ष अदालत में एक रिट याचिका दायर की गई थी।सुनवाई 20 अक्टूबर को होनी थी लेकिन दुर्गा पूजा की छुट्टियों के मद्देनजर इसे सोमवार (30 अक्टूबर) के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था। याचिकाकर्ताओं में से एक दीपांकर गौरव ने शीर्ष अदालत में अधिसूचना के कंटेंट की ओर इशारा किया और कहा कि बीपीएससी ने प्राथमिक शिक्षक खंड में बी-एड उम्मीदवारों को परिणाम नहीं देने के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। बीपीएससी ने बीच में ही नोटिफिकेशन में बदलाव कर दिया और परीक्षा लेने के बावजूद परीक्षाफल नहीं दिया। गौरव ने बताया कि बीपीएससी ने डीएल-एड और बी-एड अभ्यर्थियों का परिणाम संयुक्त रूप से घोषित करने की बजाय प्राथमिक शिक्षकों के लिए केवल डीएल-एड अभ्यर्थियों पर ही विचार किया है।

(जनशक्ति खबर) औरत के साथ दुष्कर्म करते युवक को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा जमकर पिटाई कर थाने को किया हवाला।पटना रेफर।

चित्र
 (बक्सर) चौगाई____ औरत के साथ दुष्कर्म करते युवक को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा जमकर पिटाई कर थाने को किया हवाला। बक्सर रेफर।( चौगाई) मुरार थाना के चौगाई गांव के एक युवक को महिला के साथ दुष्कर्म करते युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर उसको जमकर किया पिटाई उसके बाद मुरार थाना को सूचना दिया। घटना रविवार की रात को बताया जा रहा है।मिलीजनकारी के अनुसार चौगाई गांव के हलुआइया टोला के चौक इंदु मिया के पुत्र सलाहुदीन उम्र 22 वर्ष  गांव के ही किसी महिला के साथ उसके घर में जाकर गंदा काम कर रहा था। जहां ग्रामीणों का भनक मिल गया।और उक्त युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीणों इकठ्ठा हो गए उसके बाद उसको जमकर पिटाई की।पिटाई करने के बाद मुरार थाना की सूचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही मुरार थाना ने उक्त युवक को चौगाई पीएचसी में इलाज कराए।बताया जा रहा है की युवक को पिटाई के चलते उसकी हालत गंभीर थी।उसकी बार बार उलटी हो रहा था।इसको देखते हुए उसको बेहतरीन इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। युवक की हालत इतना गंभीर है की सदर से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है...

(जनशक्ति खबर) शिक्षा के छेत्र में अलख जगा रहा है।ज्ञान पुष्प फाउंडेशन।चौगाई में आयोजित हुआ टेस्ट परीक्षा

चित्र
  उपेन्द्र सिंह__________जिला  में शिक्षा के छेत्र में अलख जगा रहा है।ज्ञान पुष्प फाउंडेशन____घर घर जाकर शिक्षा के छेत्र में लोगो से मिलकर पढ़ने को प्रेरित करता है। संस्था के संचालक गुड्डू सिंह को छात्र अपना आइकन मानते है ।क्योंकि गुड्डू सिंह रोजाना एक रोटिन के अनुसार गांव _गांव में जाकर बच्चो को पढ़ने के लिए प्रेरित करते है। उनका सबसे ज्यादा फोकस दलित मुहल्ले के बच्चो पर होता है। क्योंकि ज्यादा तर आज भी दलित मुहल्ले के बच्चे पढ़ाई से कोसो दूर है।गुड्डू सिंह ने बताया की हम रोजाना रूटीन के अनुसार हर गावो के बच्चो के साथ अभिभावकों से मिलते है। ताकि बच्चे समय से घर पढ़े। उसके बाद उन बच्चो को इकठ्ठा कर टेस्ट लेते है।ज्ञान प्रसार फाऊंडेशन के  तत्वाधान में सत्र = 2023/ 24 का चौथा परीक्षा 29/10/2023 को मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर चौगाईं में आयोजन किया गया जो की शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस परीक्षा में लड़को के अपेक्षा लड़किया ज्यादा उपस्थित हुई  इस परीक्षा को सफल बनाने में ,मो नसीम, संजय केशरी,साथ ही संस्था के पूर्व छात्रा,आयुषी कुमारी,  आदिति कुमारी,  नचाप से आए संजी...

(जनशक्ति खबर) दूसरी भोजपुरी अभिनेताओं की तरह मैं भी भाजपा का सांसद बनना चाहता हूं।बीजेपी के कार्यक्रम में बोले पवन सिंह।आरा सीट पर निगाहे।।

चित्र
उपेन्द्र सिंह।    (पटना) भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह आरा से लोकसभा सीट पर दावेदारी ठोकने के मूड में हैं। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पवन सिंह ने आज हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं ने जब उनसे सवाल किया कि क्या वो आरा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।इस पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी कहेगी वो करूंगा। लोकसभा के चुनावी अखाड़े में उतरने के लिए मैंने कमर कस ली है और अब आदेश का इंतजार है। मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा कि दूसरे भोजपुरी अभिनेता की तरह मैं भी भाजपा का सांसद बनना चाहता हूं। मेरी इच्छा है कि मैं भी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में उतरूं। उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि हर कदम हम आगे बढ़े। बता दें कि पवन सिंह भाजपा द्वारा आयोजित 'मेरी माटी मेरा देश' को लेकर कलश यात्रा में शामिल होने पार्टी दफ्तर आए थे। उल्लेखनीय है कि आरा से वर्तमान सांसद आरके सिंह हैं, जो केंद्रीय मंत्री हैं। अब इसी सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पवन सिंह ने अपनी इच्छा जताई है।  आरके सिंह राजपूत जाति से हैं। वहीं, पवन सिंह भी इसी जाति से आते ह...

(जनशक्ति खबर) अब बिहार सरकार शिक्षको को देगी आवास की सुविधा।

चित्र
 (पटना) बिहार के कड़क अफसर कहे जाने वाले केके पाठक जब से शिक्षा विभाग का सचिव का पदभार संभाले है तब से बिहार की बिगड़ती हुई बदहाल शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए है।इसको लेकर केके पाठक नए नए फरमार भी जारी कर रहे है।इनके कुछ आदेश शिक्षको में थोड़ा रोष भी था। लेकिन केके पाठक अब शिक्षको के लिए भी सोच रहे है।केके पाठक अब शिक्षको को रहने के लिए आवास देने को बायस्था में लगे है ताकि दूर से स्कूल आए शिक्षको को कोई परेशानी न हो। अब शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों को आवासीय सुविधा देने की तैयारी चल रही है. बिहार सरकार ने अब बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों को सरकारी आवास की सुविधा देने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार बिहार पहला राज्य होगा जहां शिक्षकों को अब सरकार आवास मिलेगा . बिहार में अब शिक्षकों को एचआरए (HRA) देने के बदले सरकार सीधा मकान मालिक को भुगतान करेगी. सरकार पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला मुख्यालय तक लीज पर मकान लेगी और इन्हीं आवासों को शिक्षकों को अलॉट करेगी. बिहार सरकार ने इसको लेकर विज्ञापन भी निकाला है. इस विज्ञापन के जरिए राज्य सरकार ने इच्छुक मकान मालिक, रियल स्टेट ...

(जनशक्ति खबर) BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह।वही अमन आनंद बने टॉपर।

चित्र
  BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह।वही अमन आनंद बने टॉपर।    पटना: बीपीएससी 67वीं परीक्षा की रिजल्ट जारी हो गया है । टॉप 5 में चार लड़कियां शामिल हैं. 802 पदों की वैकेंसी में कुल 799 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. इनमें अमन आनंद स्टेट टॉपर बने हैं, वहीं  टॉप फाइव में चार लड़कियों ने कब्जा जमाया है.बिहार लोक सेवा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के टॉपर की लिस्ट में निकिता कुमारी दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर हैं. वहीं अपेक्षा मोदी चौथे और सोनल सिंह पांचवें स्थान पर हैं वहीं अगर टॉप टेन की बात करें तो 10 में कुल 6 लड़कियों ने जगह बनाई है. शालू कुमार आठवें और सोनाली 10वें पोजिशन पर रही हैं. टॉप टेन में छठे स्थान पर मुकेश यादव, सातवें पर उज्ज्वल कुमार और नौवें नंबर पर रुपेश कुमार हैं. 11वें स्थान पर भी मंगला कुमारी ही हैं. इस बार सामान्य श्रेणी में फाइनल कट ऑफ 553 अंक गया है. वहीं ईडब्ल्यूएस में भी 553 अंक ही फाइनल कट ऑफ रहा है, जबकि सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में महिला उम्मीदवारो...

(जनशक्ति खबर) बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में एमपी उच्च विद्यालय बक्सर में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन।

चित्र
 (बक्सर) नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्रा धिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में एवं जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 (बालक/बालिका) U-14/17/19 का आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 29 अक्टूबर 2023 तक एमपी उच्च विद्यालय बक्सर, किला मैदान बक्सर, कला भवन बक्सर एवं नगर भवन बक्सर में आयोजित किया जा रहा है। खेल के दूसरे दिन एमपी उच्च विद्यालय बक्सर के खेल मैदान में श्री शशांक सिंह नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कबड्डी की प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। सभी आयोजन स्थल पर मैच जारी है। आज का परिणाम निम्नवत है:- किला मैदान बक्सर फुटबॉल अंडर 14 (बालक) विजेता मध्य विद्यालय सिमरी अंडर 17 बालक विजेता संत मेरी स्कूल नया बाजार बक्सर एवं उप विजेता उच्च विद्यालय इटाढ़ी एमपी उच्च विद्यालय बक्सर का खेल मैदान खो खो बालिका अंडर 14 विजेता एमपी उच्च विद्यालय बक्सर एवं उप विजेता फाउंडेशन स्कूल बक्सर खो खो बालिका अंडर 17 व...

(जनशक्ति खबर) UP पुलिस में 50 वर्ष से अधिक आयु वाले पुलिसकर्मी होंगे रिटायर, ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर होगा फैसला।

चित्र
UP पुलिस में 50 वर्ष से अधिक आयु वाले पुलिसकर्मी होंगे रिटायर, ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर होगा फैसला। उतर प्रदेश की सरकार ने पुलिस विभाग में एक कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने फैसला लेते हुए कहा है की 50 वर्ष से अधिक की आयु वाले पुलिसकर्मियों को किया जाएगा रिटायर, स्क्रीनिंग होगी शुरू. 30 मार्च 2023 को 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जाएगी.एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज/एडीजी जोन/सभी 7 पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस के सभी विभागों को आदेश भेजा गया है. 30 नवंबर तक सभी अफसर 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवा निवृत्ति दिए जाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट मुख्यालय भेजेंगे. PAC में ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने के आदेश दिए गए हैं।

(जनशक्ति खबर) अब लालू यादव पर बनेगा फिल्म: प्रकाश झा बना रहे लालू की बायोपिक, तेजस्वी यादव करेंगे फाइनेंस।

चित्र
 पढ़े उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट___ अब लालू यादव पर बनेगा  फिल्म: प्रकाश झा बना रहे लालू की बायोपिक, तेजस्वी यादव करेंगे फाइनेंस। पटना: बिहार की राजनीति में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का नाम शीर्ष पर है. वे बिहार ही नहीं भारत की राजनीति में भी एक समय पर बड़ा प्रभाव डालते थे. कुछ लोग ने उन्हें किंगमेकर का भी दर्जा दे रखा है.उनके जीवन की कहानी हर कोई जानना चाहता है और अब ये इंतजार भी खत्म हो चुका है. लालू प्रसाद यादव पर एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है, जिस पर काम शुरु भी हो चुका है. लालू की पार्टी आरजेडी के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, बायोपिक पर पिछले 5-6 महीनों से काम चल रहा है.  लालू की इस बायोपिक फिल्म को प्रकाश झा के प्रोडक्शन तले बनाई जा रही है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, स्क्रिप्ट के अधिकार को लालू के परिवार से ले लिया गया हैं. साथ ही लालू के बेटे तेजस्वी यादव इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं और काम शुरू करने के लिए पैसा भी पहले ही दिए जा चुके हैं. हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है .  सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म को लेकर जल्...

(जनशक्ति खबर) एक्शन में फिर दिखे केके पाठक। 2,081 शिक्षकों के वेतन में की कटौती, 22 शिक्षक निलंबित।

चित्र
  एक्शन में फिर दिखे केके पाठक। 2,081 शिक्षकों के वेतन में की कटौती, 22 शिक्षक निलंबित ।जब से शिक्षा विभाग का कमान केके पाठक को मिला है।तब से बिहार की शिक्षा विभाग सुर्खियों में है। आय दिन केके पाठक हमेशा एक्शन में दिखते है। बिहार में शिक्षा विभाग के हालिया परिपत्रों को लेकर चल रहे विवाद के बीच विभाग ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए 2,081 से अधिक स्कूल शिक्षकों के वेतन में कटौती कर दी है।राज्य सरकार ने पिछले चार महीनों के दौरान शिक्षण कार्य संबंधी उल्लंघन के लिए 22 अन्य शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में 17 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने की भी सिफारिश की है। बिहार के सरकारी स्कूलों में अनुपस्थिति के कारण 21,90,020 विद्यार्थियों के नाम (24 अक्टूबर तक) काटे जाने को लेकर नीतीश कुमार सरकार पहले से ही आलोचना का सामना कर रही है।  जिन विद्यार्थियों के नाम काटे गए हैं उनमें 2.66 लाख ऐसे विद्यार्थी भी शामिल हैं जिन्हें कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना था। बिहार में महागठब...

(जनशक्ति खबर) 28अक्टूबर को बक्सर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का होगा आयोजन ।

चित्र
 जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सुचनानुसार बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को संयुक्त श्रम भवन बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के परिसर में अवस्थित है, में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। रोजगार शिविर में दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा भाग लिया जाएगा। जिसकी उम्र सीमा का निर्धारण 21-37 वर्ष किया गया है। नियोक्ता द्वारा ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं एमबीए योग्यताधारी युवक की एजेंसी बिजनेस मैनेजर (ABM), बिजनेस मैनेजर (BM) एवं सीनियर बिजनेस मैनेजर (SBM) के पद पर नियुक्ति की जाएगी। नियोक्ता के द्वारा कुल 25 पदों की रिक्तियां  दर्शाई गई है। नियोक्ता के द्वारा वेतन 2.5 लाख से 3.5 लाख रूपया सलाना दर्शाया गया है। कार्य स्थल बक्सर है। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने इच्छुक आवेदको से अपील किया है कि वे दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, बायोडाटा, मैट्रिक एवं इं...

(जनशक्ति खबर) बिहार में 85 अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग.

चित्र
 ( पटना) बिहार प्रशासनिक सेवा के 85 अधिकारियों को सरकार ने इधर से उधर कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार जिन अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है उनमें उप सचिव व अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी हैं.जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें बड़ी संख्या भूमि सुधार उप समाहर्ता की है. उनकी सेवा राजस्व एवं भूमि सुधार से वापस ले ली गयी है. मुजफ्फरपुर पश्चिमी के भूमि सुधार उप समाहर्ता खगेश चंद्र झा को अपर जिला दंडाधिकारी पटना, अररिया के भूमि सुधार उप समाहर्ता देवेंद्र प्रसाद को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, पटना, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नवादा सदर, पारुल प्रिया को विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन बनाया गया है. 45 अनुमंडलों में भूमि सुधार उप समाहर्ता का पदस्थापन किया गया है. इनमें अधिकतर वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारी हैं. कैमूर में वरीय उप समाहर्ता के रूप में तैनात पम्मी रानी को भूमि सुधार उप समाहर्ता बाढ़ की जिम्मेवारी सौंपी गई है.वैशाली में वरीय उप समाहर्ता के रूप में पदस्थापित मैत्री को पटना सदर अनुमंडल में भूमि सुधार उप समाहर्ता बनाया गया है.

(जनशक्ति खबर) पास्को और महिला उत्पीड़न केस में बक्सर महिला थाना नहीं करती निष्पक्ष जांच, लगातार फंस रहें हैं बेगुनाह, इसलिए कर रहे है आत्महत्या : शाहाबादी

चित्र
  पास्को और महिला उत्पीड़न केस में बक्सर महिला थाना नहीं करती निष्पक्ष जांच, लगातार फंस रहें हैं बेगुनाह, इसलिए कर रहे है आत्महत्या : शाहाबादी  पढ़े पूरा उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट। बक्सर   पूरे देश में सबसे ज्यादा फर्जी केस पास्को एक्ट और एससी एसटी एक्ट में दर्ज हो रहा हैं जो न्यायलय में जा कर फर्जी भी साबित हो जा रहा हैं, पर हमारे बक्सर की बात ही निराली हैं। यहां बक्सर महिला थाना में अगर कोई फर्जी केस भी दर्ज हो गया तो पुलिस उस केस की घटना और आरोपी की सत्यता की जांच किए बिना ही निर्दोषों को जेल भेजकर सजा दिलवाया जा रहा हैं। और निर्दोष यूवा निर्दोष होते हुए अपनी लोक लाज से डर कर आत्महत्या कर रहे हैं या करने का प्रयास हैं। इसका ताजा उदाहरण कल गुरुवार को शाम को बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र निवासी नाबालिक युवक औरंगाबाद  सुधार गृह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। परिजनों के अनुसार उक्त युवक को गिरफ्तारी के बाद बहुत ज्यादा पिटाई की गई थी। उक्त बातें जनशक्ति संगठन के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा । ...

(जनशक्ति खबर) JDU ने मध्यप्रदेश में 5 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, I.A.D.I.A में तालमेल को लेकर उठे सवाल।

चित्र
  उपेन्द्र सिंह__ ___ मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर जेडीयू काफी एक्टिव दिख रही है. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद गुरुवार को जेडीयू द्वारा दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है.इसमें 5 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे गए हैं. नरियावली, गोटेगांव, बहोरीबंद, जबलपुर उत्तर, बालाघाट विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है.  इसमें दो सीट एससी के लिए आरक्षित है. वहीं, इस लिस्ट को लेकर जेडीयू की रणनीति और 'इंडिया' गठबंधन में तालमेल को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जेडीयू ने नरियावली सीट से सीताराम अहिरवार, गोटेगांव से प्रमोद कुमार मेहरा, बहोरीबंद से पंकज मौर्या, जबलपुर उत्तर से संजय जैन और बालाघाट से विजय कुमार पटले को टिकट दिया है। वहीं, एमपी विधानसभा चुनाव जेडीयू की दस्तक के बाद विपक्षी एकता की मजबूती में सेंध लगता दिख रहा है. एक तरफ पूरे देश में घूमकर सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की नींव रखी तो दूसरी तरफ एमपी चुनाव में कैंडिडेट खड़ा कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.

(जनशक्ति खबर);पटना के सगुना मोड़ पुलिस चौकी में लगी भीषण आग; 200 से ज्यादा कारतूस, कई रायफलें जलकर खाक, दमकल कर्मियों के छूटे पसीने।

चित्र
  पटना की सगुना मोड़ पुलिस चौकी में गुरुवार को भीषण आग लग गई। जिसमें 200 से ज्यादा कारतूस, 3 रायफलें समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चौकी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।वहीं दमकलकर्मियों को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस चौकी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर रवाना हो गई। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी में सैकड़ों कारतूस और कई रायफलें जलकर राख हो गई। आग से चौकी में अफरातफरी मच गई। पुलिसवाले जान बचाकर चौकी भागे। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन नाकाम साबित हुई । पुलिस चौकी में लगी आग से कितना नुकसान हुआ है। इसका अभी तक सही आंकलन नहीं हो सका है। आग में कई अहम दस्तावेज और फाइलों के जलने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अब आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से चौकी में आग लगी थी।

(जनशक्ति खबर);वरिष्ठ पत्रकार शिवजी पाठक के निधन के बाद उनके परिजनों से मिले रेल यात्री कल्याण समिति के राष्टीय अध्यक्ष सुधीर सिंह,शोक व्यक्त कर दी सावंतना,

चित्र
 (डुमराव) गुरुवार को रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल डुमराँव शाखा के संयोजक मास्टर कलीम खान एवं अभिभावक स्वरूप एक समय ख्यातिप्राप्त पत्रकार शिवजी पाठक के मरणोपरांत उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना एवं संवेदना व्यक्त किया गया। साथ ही उनके परिजनों को आश्वासन दिया गया कि इस दुख की घड़ी में रेलयात्री कल्याण समिति हरपल उनके साथ खड़ा रहेगी,।  तत्पश्चात डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मास्टर कलीम खान और शिवजी पाठक के निधन से रेलयात्री कल्याण समिति को अपुरणिय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। दोनों परिवार के परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।  प्रतिनिधिमण्डल में शामिल मुख्य लोगों में बीजेन्द्र यादव, अनील गुप्ता, मुन्ना यादव, अखिलेश केशरी, मनोज सिंह, संदीप पाल, बाला यादव, डॉ बबन प्रसाद, परशुराम प्रसाद, बिजली राम सहित अन्य सदस्य थे।

(जनशक्ति खबर) मुजफरपुर: घर में घुसकर अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली।

चित्र
 मुजफरपुर__ बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के कटरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर में घुसकर एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी और फरार हो गए । सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जजुआर क्षेत्र निवासी हेमा ठाकुर का परिवार बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने घर में घुसकर गोलीबारी कर दी। इस घटना में हेमा ठाकुर, उनकी पत्नी मोती देवी, पुत्र अंकित कुमार और अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) सहरियार अख्तर ने बताया के घटना को लेकर पूरी जानकारी ली है। उन्होंने घटना का कारण आपसी विवाद बताया है। बताया जाता है कि दशहरा मेले के दौरान इनका किसी से ...

(जनशक्ति खबर);बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई पत्थरबाजी, छ लोग जख्मी।इलाके में तनाव।

चित्र
  (बेगुसराय) बिहार के बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया जिसमें एक समुदाय के लोगों के द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गई ,जिसमें विसर्जन करने जा रहे कई लोग घायल हो गए, बताया जा रहा है कि बुधवार यानी 25 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन था और कर्पूरी चौक से गुजर रहा था इस दौरान किसी ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया।देख ते ही देखते दोनों समुदाय के बीच स्थिति उग्र हो गई, दोनों तरफ जमकर पत्थरबाजी हुई और गुसाई भीड़ ने कई गाड़ी समेत कई दुकान को भी आग के हवाले कर दिया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि आज मूर्ति विसर्जन होने वाला और जिस रास्ते से होकर मूर्ति विसर्जन के लिए जाने वाला था उस रास्ते में छह मीट की दुकान थी जिसको जिला प्रशासन के द्वारा खाली कराया गया था। भीड़ उग्र हो गई और दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे जब मूर्ति विसर्जन का जूलूस इस रास्ते से होकर गुजर रहा था तभी किसी ने मूर्ति पर पत्थर मार दिया जिसके कारण से भीड़ उग्र हो गई और दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गया पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक की है। हाला...

(जनशक्ति खबर) पटना के मनेर में गंगा में डूब गए तीन बच्चे; देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुटी भीड़ देखती रह गई, मगर नहीं बचे।

चित्र
 ( पटना) मनेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को तीन युवक गंगा नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मनेर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस इस बात की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों युवकों की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। मूर्ति विसर्जन के बाद स्नान करने में डूबे  घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि बुधवार को मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने घाट पर कुछ युवक गए थे। इसी क्रम में व्यापुर घाट पर तीन दोस्त अभिषेक कुमार (12), फूडल कुमार (13) और सन्नी कुमार (15) मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा नदी में स्नान करने लगे। अचानक तीनों दोस्त नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास के लोग उन्हें डूबते देख शोरगुल करने लगे। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, तीनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। डूबे युवकों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम  घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और डूबे युवकों को निकालने में जुट गई। घटना ...

(जनशक्ति खबर) लालू यादव पहुंचे छपरा।उनको एक झलक पाने के लिए बेकाबू भीड़ से सर्किट हाउस का शीशा टूटा।

चित्र
 पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपनी बीमारी के बाद पहली बार सारण जिला मुख्यालय छपरा के दौरे पर बुधवार को पहुंचे थे . इस दौरान उनकी एक झलक पाने को बेताब कार्यकर्ताओं की भीड़ इस कदर सर्किट हाउस में इकट्ठा हो गई कि वहां के शीशे का दरवाजा तक टूट गया.इस हादसे में एक कार्यकर्ता लहूलुहान हो गया . यह घटना तब घटी जब लालू यादव सर्किट हाउस से निकलकर बाहर जा रहे थे. मालूम हो कि लालू यादव के छपरा आने की खबर सुनते ही आरजेडी कार्यकर्ता और उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लालू यादव के काफिले के साथ-साथ भीड़ छपरा सर्किट हाउस भी पहुंच गई थी. वहां इतने ज्यादा लोग एक साथ पहुंच गए कि अफरातफरी की स्थिति बन गई थी. भीड़ के कारण दरवाजे का शीशा टूटकर बिखर गया, इस पर गिरने से एक कार्यकर्ता भी जख्मी हो गया. इस घटना के बाद आनन-फानन में भीड़ को नियंत्रित किया गया और वहां से घायल कार्यकर्ता को निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि जब लालू यादव जब वहां पर थे, तभी भीड़ के दबाव के कारण शीशे का दरवाजा चटक गया था और अचानकर उनके निकलते ही पूरा शीशा भरभरा कर गिर गया.

(जनशक्ति खबर) लालू यादव ने पटना में देखी रामलीला, मंच से की तेज प्रताप यादव की शिकायत।

चित्र
  पटना: दशहरा के मौके पर देशभर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भी रामलीला जारी है. सोमवार (23 अक्टूबर) की शाम को बिहार आर्ट थियेटर के कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया.इसे देखने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी पधारे. लालू यादव के साथ में उनके बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव भी थे. इसके अलावा राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी और सस्कृति मंत्री जितेंद्र राय भी पहुंचे थे . आयोजकों ने लालू यादव सहित सभी नेताओं का स्वागत किया. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुल्क से अत्याचार दूर हो यही मां अम्बे से कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि कालिदास रंगालय का स्वरुप जल्द बदलेगा. इसके लिए करीब 7.5 करोड़ रुपये खर्च किये जाएगे. लालू ने कहा कि देश में अत्याचार और अनाचार फैला हुआ है. चारों तरफ असत्य का बोल बाला है. दशहरा में असत्य पर सत्य की जीत हुई थी. मां से प्रार्थना करता हूं कि देश में फैले असत्य पर सत्य की जीत हो और देश से अत्याचार-अनाचार दूर हो. इस दौरान लालू यादव ने मंच से ही तेज प्रताप ...

(जनशक्ति खबर) दुर्गा पूजा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, भूल कर भी नहीं करें ये गलती, हो जाएगी जेल।

चित्र
 प्रदेश के विभिन्न जिलों में दुर्गा पूजा को लेकर जश्न का माहौल है। मेला और पंडाल की रोचक ख़बरें भी पढ़ने को मिल रही हैं। इसके साथ प्रदेश के सभी जिले में प्रशासन भी मुस्तैद है।वहीं गृह मंत्रालय से सभी जिलों को सख्त दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर तुंरत कार्रवाई के भी आदेश मिले हैं। दुर्गा पूजा, विसर्जने में निकले जुलूस और डीजे पर प्रतिबंध को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं जिन शर्तों पर दुर्गा पूजा के मद्देनज़न लाइसेंस दिया गया है, उनका पालन करना ज़रूरी है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्रीफिंग में ड्यूटी टाइम को लेकर गंभीर रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही हुई तो संबधित कर्मी पर कार्रवाई भी होगी। इसके अलावा कंट्रोल रूम, ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही भीड़ नियंत्रण पर ख़ास ध्यान देने के निर्देश प्रदेश के सभी जिला के वरीय अधिकारियों को दिया गया है। वही सूबे की हर पंडालों पर प्रशासन अलर्ट मूड में है। सवेंदशील  जगह पर ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है। साइबर और आईटी सेल के साथ-साथ सोशल मी...

(जनशक्ति खबर) भारत ने 1566 दिन बाद पूरा किया बदला, रोहित की इस चाल न्यूज़ीलैंड का किया बुरा हाल, जीत में चमके शमी-विराट।

चित्र
  22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को कड़ी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना विजय रथ शानदार तरीके से आगे बढ़ाया। धर्मशाला के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए कीवी टीम को न्योता दिया।डेरिल मिचेल के शतक की मदद से टीम ने 274 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में भारतीय टीम (IND vs NZ) ने 48 ओवर में ही विराट कोहली की 95 रनों की पारी के बूते हासिल कर लिया, ये भारत की वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत है।हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 273 रन बनाए। कीवी टीम ने डेरिल मिशेल के शतक और रचिन रवींद्र के अर्धशतक की मदद से यह स्कोर हासिल कर लिया। डेरिल मिशेल ने 127 गेंदों पर 130 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र 87 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकलें। विल यंग ने 17 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। टॉम लेथम और चैपमैन ने क्रमशः 5 और 6 रन जड़े। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट और कु...