(जनशक्ति खबर) सेना में तैयारी कर रहे युवकों का सुनहरा अवसर।दानापुर में इस तारीख से 11 दिनों तक सेना भर्ती रैली, डीएम ने सेना के अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था पर की बैठक
सेना में तैयारी कर रहे युवकों का सुनहरा अवसर।दानापुर में 23 नवंबर से 11 दिनों तक सेना भर्ती रैली, डीएम ने सेना के अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था पर की बैठक।(दानापुर) सेना की तैयारी कर रहे युवकों का सुनहरा अवसर है। सेना में भर्ती कार्यालय दानापुर में 23 नवम्बर से 3 दिसंबर तक सेना भर्ती रैली जा आयोजन किया जाएगा।. इसमें लगभग आठ हजार अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है.मीडिया रिपोर्ट की माने तो डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सेना के अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की बैठक की.दानापुर छावनी क्षेत्र के भर्ती निदेशक कर्नल करन मेहता ने बताया कि रैली 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक 11 दिनों तक चलेगी. इसमें 23 को जूनियर कमीशन अफसर (धार्मिक शिक्षक) और हवलदार (सर्वेयर ऑटो कारटोग्राफर), 24 नवंबर से नवंबर तक सभी अग्निवीर श्रेणियों की भर्ती होगी और 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) महिला सेना पुलिस की होने वाली महिला रैली भी शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि लगभग 8 हजार उम्मीदवार रैली में भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया गया है. बैरिकेडिंग, पेयजल की सुविधा, चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी कैमरा, वाटरप्रूफ पंडाल, संभाव्य अभ्यर्थियों के लिए कैंपिग या विश्राम क्षेत्र, चलंत शौचालय एवं मूत्रालय, प्रकाश की व्यवस्था, विद्युत एवं जेनरेटर, अग्निशमन , स्वच्छता, दूरभाष, ध्वनि विस्तारक यंत्र की सुविधा, डाटा फीडिंग, आवासन की सुविधा आदि शामिल है.
स्टेशन पर स्वागत केंद्र रैली संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी. दानापुर एवं पाटलिपु
त्र रेलवे स्टेशन पर स्वागत केन्द्र बनाया जाएगा. पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था रहेगी. डीएम ने अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था को दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने करने को कहा है. नगर परिषद् दानापुर की ओर से 10 चलंत शौचालय तथा चार सेट सीमेन्टेड शौचालय की व्यवस्था होगी. चिकित्सा दल भी रहेगा. महिला रैली के लिए महिला डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ भी रहेंगी. इसके अलावा वाटर डिस्पेंसर एवं वाटर टैंकर की व्यवस्था भी की जाएगी।
टिप्पणियाँ