(जनशक्ति खबर) दुर्गा पूजा के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, भूल कर भी नहीं करें ये गलती, हो जाएगी जेल।


 प्रदेश के विभिन्न जिलों में दुर्गा पूजा को लेकर जश्न का माहौल है। मेला और पंडाल की रोचक ख़बरें भी पढ़ने को मिल रही हैं। इसके साथ प्रदेश के सभी जिले में प्रशासन भी मुस्तैद है।वहीं गृह मंत्रालय से सभी जिलों को सख्त दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर तुंरत कार्रवाई के भी आदेश मिले हैं।


दुर्गा पूजा, विसर्जने में निकले जुलूस और डीजे पर प्रतिबंध को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं जिन शर्तों पर दुर्गा पूजा के मद्देनज़न लाइसेंस दिया गया है, उनका पालन करना ज़रूरी है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ब्रीफिंग में ड्यूटी टाइम को लेकर गंभीर रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही हुई तो संबधित कर्मी पर कार्रवाई भी होगी। इसके अलावा कंट्रोल रूम, ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही भीड़ नियंत्रण पर ख़ास ध्यान देने के निर्देश प्रदेश के सभी जिला के वरीय अधिकारियों को दिया गया है। वही सूबे की हर पंडालों पर प्रशासन अलर्ट मूड में है। सवेंदशील  जगह पर ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है।






साइबर और आईटी सेल के साथ-साथ सोशल मीडिया विंग के द्वारा फेसबुक,व्हाट्सएप्प ग्रुप,वेब न्यूज़ पोर्टल, यूट्यूब चैनल पर ख़ास नज़र रखी जा रही है। गृह विभाग सख्त निर्देश दिया गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक और अफवाह फैलाने वाले पोस्ट पर नज़र बनाये रखें।


इस तरह के भ्रामक कंटेंट या अफवाह फैलाने पर संबंधित सोशल मीडिया हैंडल के ऑनर और ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई होगी। वही दुर्गा पूजा के मद्देनज़र गया जिला के नियंत्रण कक्ष को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी प्रकार की कहीं से भी सूचना आने पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारियों को खबर देने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत कंट्रोल रूम के 0631 2222253/59 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 24 घंटा वर्क मोड में तीन शिफ्टों में नियंत्रण कक्ष में काम जारी रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।