(जनशक्ति खबर) पटना के मनेर में गंगा में डूब गए तीन बच्चे; देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुटी भीड़ देखती रह गई, मगर नहीं बचे।
(पटना) मनेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को तीन युवक गंगा नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मनेर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस इस बात की जानकारी एसडीआरएफ टीम को दी।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों युवकों की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
मूर्ति विसर्जन के बाद स्नान करने में डूबे
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि बुधवार को मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने घाट पर कुछ युवक गए थे। इसी क्रम में व्यापुर घाट पर तीन दोस्त अभिषेक कुमार (12), फूडल कुमार (13) और सन्नी कुमार (15) मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा नदी में स्नान करने लगे। अचानक तीनों दोस्त नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास के लोग उन्हें डूबते देख शोरगुल करने लगे। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, तीनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए।
डूबे युवकों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और डूबे युवकों को निकालने में जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीआरएफ के दरोगा कमलेश शाह ने बताया कि तीन युवकों के डूबने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और युवकों की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी में पानी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिसके कारण लापता युवकों को तलाश में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब गुरूवार की सुबह से खोजने का काम किया जायेगा।
टिप्पणियाँ