(जनशक्ति खबर) BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह।वही अमन आनंद बने टॉपर।
BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह।वही अमन आनंद बने टॉपर। पटना: बीपीएससी 67वीं परीक्षा की रिजल्ट जारी हो गया है । टॉप 5 में चार लड़कियां शामिल हैं. 802 पदों की वैकेंसी में कुल 799 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. इनमें अमन आनंद स्टेट टॉपर बने हैं, वहीं टॉप फाइव में चार लड़कियों ने कब्जा जमाया है.बिहार लोक सेवा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के टॉपर की लिस्ट में निकिता कुमारी दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर हैं. वहीं अपेक्षा मोदी चौथे और सोनल सिंह पांचवें स्थान पर हैं
वहीं अगर टॉप टेन की बात करें तो 10 में कुल 6 लड़कियों ने जगह बनाई है. शालू कुमार आठवें और सोनाली 10वें पोजिशन पर रही हैं. टॉप टेन में छठे स्थान पर मुकेश यादव, सातवें पर उज्ज्वल कुमार और नौवें नंबर पर रुपेश कुमार हैं. 11वें स्थान पर भी मंगला कुमारी ही हैं.
इस बार सामान्य श्रेणी में फाइनल कट ऑफ 553 अंक गया है. वहीं ईडब्ल्यूएस में भी 553 अंक ही फाइनल कट ऑफ रहा है, जबकि सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में महिला उम्मीदवारों के लिए फाइनल कट ऑफ 535 अंक है. वहीं ईबीसी का फाइनल कट ऑफ पुरुषों के लिए 541 अंक और महिलाओं के लिए 526 अंक गया है. शेड्यूल कास्ट में कट ऑफ पुरुषों के लिए 510 अंक, महिलाओं के लिए 501 अंक गया है. वहीं शेड्यूल ट्राइब में पुरुषों के लिए कट ऑफ 507 अंक और महिलाओं के लिए 474 अंक गया है.
बीपीएससी 67वीं के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को किया गया था. वहीं मुख्य परीक्षा 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को आयोजित हुई थी. मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थी सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बीपीएससी कार्यालय में आयोजित किया गया।। मीडिया रिपोर्ट के माने _____
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि बीपीएससी 67वीं का परिणाम अभ्यर्थी www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. विदित हो की __बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) के लिए 20, राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 21, जेल सुपरिटेंडेट के लिए 3, सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए 4, बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12. एक्साइज अधीक्षक के लिए 2, सब रजिस्ट्रार और ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार के 2 पदों के लिए सेलेक्शन हुआ है
टिप्पणियाँ