संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) 20 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नोटिस, 30 नवंबर तक योगदान करें वरना नियुक्ति पत्र हो जाएगा रद्द।

चित्र
 (पटना) बिहार शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर आया है। नवनियुक्त शिक्षको को शिक्षा विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया। जारी नोटिस में लिखा गया है की नवनियुक्त शिक्षक 30 नवम्बर तक योगदान करे नही तो  नियुक्ति पद रद्द कर दी जाएगी।ऐसा नहीं करने वाले नवनियुक्त शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र रद्द कर दिया जाएगा. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने बीपीएससी शिक्षक बहाली फेज वन के नवनियुक्त शिक्षकों को कल तक का आखिरी अल्टीमेटम दिया है. यह अल्टीमेटम उन नवनियुक्त शिक्षकों को दिया गया है, जिन्होंने अब तक अपने विद्यालय में योगदान नहीं दिया है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी पत्र में इन शिक्षकों को 30 नवंबर शाम 5:00 बजे तक अपने विद्यालय में हर हाल में योगदान कर लेने को कहा गया है. विभाग ने कहा है कि जो शिक्षक 30 नवंबर तक विद्यालयों में योगदान नहीं देंगे उन्हें दोबारा विद्यालय में योगदान करने का मौका नहीं दिया जाएगा. इस निर्देश में यह स्पष्ट है कि जो पूर्व से केंद्र या रा ज्य के किसी सरकारी सेवा में नहीं है. उन अभ्यार्थियों के लिए यह निर्देश ...

(जनशक्ति खबर) बिहार के बेगुसराय में पुराने घरे में मिला बम, 5 बच्चे घायल

चित्र
 (बेगुसराय) बिहार के बेगुसराय से एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। एक झोपड़ीनुमा घर में पांच बम मिला है।खेल रहे बच्चे ने उसे पटाखा छोड़ पटका तो विस्फोट हो गया जिसमे  पांच बच्चे जख्मी हो गए है।सभी घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया।घायल बच्चों के नाम नीतीश कुमार, सिंटू कुमार, भुल्ली कुमारी, अंकुश शामिल हैं। सभी बच्चों को गंभीर चोट आई है। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर थानाध्यक्ष और एसडीपीओ भी पहुंचे। बच्चों की हालत का जायजा लेने के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार, डीएसपी निशीत प्रिया सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। इसमें से दो बच्चो की हालत खराब है।पुलिस मौके पर पहुंच कर हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के माने तो __बेगुसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हमे जानकारी मिली की 6 बच्चे पाहसारा स्थिति एक पुराने घर में खेल रहे थे, उस घर में कोई रहता नहीं है। बच्चों को यहां बॉक्स मिला, जिसे बच्चों ने उठाकर दीवार पर फेंका तो विस्फोट हो गया। जिसमे 4 बच्चे घायल हो गए , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, बच्चों की हालत ठीक है। घटनास्थल पर सर्च ...

(जनशक्ति खबर) सरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व पर छुट्टी में कटौती से भड़का बीजेपी: गिरिराज सिंह,बोले इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार।

चित्र
  सरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व पर छुट्टी में कटौती से भड़का बीजेपी: गिरिराज सिंह,बोले इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार। सोमवार को बिहार शिक्षा विभाग ने वर्ष 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी में भारी कटौती की गई है. हिंदू धर्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण पर्व के दिन भी छुट्टी नहीं दी गई है.जिसके चलते बिहार में बीजेपी नितिशी सरकार अड़े हाथ लिया है।बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने कहा की अब बिहार इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार हो गया है। वही बीजेपी के सुशील मोदी भी इसको आलोचना की है। वही गिरीराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से हिंदुओं के पर्व को काट दिया गया है और मुसलमानों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में सरकार इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है. अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो आने वाले चुनाव में इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. ये मोहम्मद नीतीश कुमार और मोहम्मद लालू यादव कहलाएंगे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा है, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बि...

(जनशक्ति खबर) भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह इस राजनीतिक पार्टी में होंगी शामिल, 2024 में लड़ेगी चुनाव।

चित्र
  भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह इस राजनीतिक पार्टी में होंगी शामिल, 2024 में लड़ेगी चुनाव। अब बिहार से बड़ा खबर निकलकर सामने आ रहा है।भोजपुरी के जानेमाने सुपरस्टार आदाकार अक्षरा सिंह अब अपना भाग्य राजनीति में आजमाएगी।जो चर्चाएं जोरों पर है। अक्षरा सिंह हमेशा सुर्खियों में रहती है कभी पवन सिंह के साथ लिविंग रिलेशन की उनकी चर्चाएं होती है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इनको राजनीतिक पार्टियों की दामन थामने की चर्चा अब है।अब खबर सामने आ रही है कि वो जन सुराज पार्टी में शामिल हो सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने   तो साल 2024 के चुनाव में वह टिकट की भी दावेदार हो सकती हैं। बता दें कि अक्षरा सिंह बिहार का जाना-माना नाम हैं। ऐसे में उनके राजनीति में कदम रखने से पार्टी को काफी फायदा हो सकता है। बता दें कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पहले जन सुराज अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज नाम से ही पार्टी बनेगी।प्रशांत ने कहा था कि बिहार के लोग चाहते हैं कि नया विकल्प बने और एक नए बिहार की कल्पना साकार हो सके। वहीं, अ...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने हिट एण्ड रन को लेकर किया बैठक।

चित्र
(बक्सर) सोमवार के डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में हिट एण्ड रन मामलें में जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक की गई। बक्सर जिला में हिट एण्ड रन सड़क दुर्घटना की कुल संख्या 84 है। जो 01 अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2023 तक का डाटा है। जिसमें जिलें में प्राप्त हिट एण्ड रन के कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए है। सड़क दुर्घटना की कुल संख्या हिट एण्ड रन के कुल प्राप्त आवेदन अंतर एवं लंबित मामलों का संबंधित थानाध्यक्ष एवं व्यक्तिगत रूप से अभिरूचि लेते हुए लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन कराने का निदेश दिया गया। साधारण बीमा कंपनी को कुल 35 आवेदन निष्पादन हेतु भेजे गए थे। जिसके आलोक में साधारण बीमा कंपनी के द्वारा 04 आवेदन को विभागीय नियमानुसार निष्पादन कर दिया गया है। शेष बचे हुए आवेदनों को जल्द से जल्द अभिरूचि लेते हुए निष्पादन करने का निदेश दिया गया। साथ ही बैठक में बताया गया कि 15 दिनों से अधिक लंबित मामलों की संख्या 07 है। 01 माह से अधिक लंबित मामलों की संख्या शून्य है। विभिन्न स्तरों पर लंबित मामलों की समीक्षा विस्तार से की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गय...

(जनशक्ति खबर) केके पाठक का बड़ा एक्शन 51 शिक्षकों के बर्खास्तगी और 131 के निलंबन की अनुशंसा की गयी है.इसमें से 24 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त।

चित्र
  केके पाठक का बड़ा एक्शन 51 शिक्षकों के बर्खास्तगी और 131 के निलंबन की अनुशंसा की गयी है.इसमें से 24 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त। बिहार के कड़क अफसर कहे जाने वाले केके पाठक जब से शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किए है तब से ;बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे। ताकि बिहार की शिक्षा ब्यस्था पूरा देश का आइना बने।इसलिए केके पाठक इन दिनों बिहार के सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण भी कर रहे है। औचक निरीक्षण में खुलासा हुआ की है की,कई शिक्षक 6 माह तो कई एक और 2 साल से स्कूल नहीं आ रहें हैं और इसको लेकर विभाग को सूचना भी नहीं दी जा रही है. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है।  ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए केके पाठक ने कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 51 शिक्षकों के बर्खास्तगी और 131 के निलंबन की अनुशंसा की गयी है.इसमें से 24 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर भी दिया गया है,जबकि 43 को निलंबित किया जा चुका है और बाकी के शिक्षकों के बर्खास्तगी एवं निलंबिन की प्रकिया शुरू कर दी गयी है.स्कूल से गायब म...

(जनशक्ति खबर) दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव, कई बोगियों के टूटे शीशे, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप।

चित्र
 बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है। दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पर असमाजिक कुछ तत्वों ने पथराव किया जिससे कई बोगी के शीशा टूट गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये गाड़ी जयनगर से दानापुर ये गाड़ी जा रही थी। उसमे कुछ असमाजिक तत्व के युवक गाड़ी में चढ़ गए।जिसमे बार बार चेनपुलिंग करने लगे।बिलंब होने यात्री गुस्सा गए और एक चेनपुलिंग करने वाले लडको को   पकड़ लिया।जिसमे गुस्साए असमाजिक युवकों ने जमकर गाड़ी पर पथराव किया जिसके चलते इंटरसिटी एक्सप्रेस का कई बोगियों का शीशा टूट गया।ये घटना हायाघाट और रामभद्रपुर स्टेशन के बीच हुई है। इस घटना के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के मुसाफिरों के बीच हड़कंप मच गया। रेल यात्रियों की माने तो हायाघाट से ट्रेन के खुलते ही ट्रेन में सवार 6 से अधिक की संख्या में युवकों ने कई जगहों पर चेन पुलिंग की थी । बार-बार चेन पुलिंग किए जाने के कारण ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसका विरोध किया। इस दौरान यात्रियों ने एक युवक को पकड़ लिया, जिससे नाराज होकर चेन पुलिंग करने वाले युवकों ने रामभद्रपुर स्टेशन पर ट्रेन खुलते ही पथराव शुरू कर दिए। इस पथराव में ट्रे न की क...

(जनशक्ति खबर) मद्य निषेध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बक्सर जिला पदाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए मुख्यमंत्री।बक्सर का बढ़ा मान।

चित्र
 (बक्सर) रविवार के दिन नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर संवाद भवन, पटना में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे।  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा मद्य निषेध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र (मद्य निषेध पदक) देकर सम्मानित किया। ये पुरस्कार पाकर काफी खुश नजर आए।विदित हो की जब से बक्सर जिला के जिलापदाधिकारी के रूप में डीएम अंशुल अग्रवाल पदभार ग्रहण किए है तब से जिले में शराबबंदी को धरातल पर उतारने की लागतार प्रयास किए है।उनका प्रयास भी कारगर साबित हुआ है।डीएम के द्वारा शराबबंदी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है।इसी कारण से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथो बक्सर डीएम को सम्मानित किया।वही सम्मानित होकर बक्सर डीएम अंशुल काफी खुश नजर आए।मीडिया रिपोर्ट के माने तो बक्सर डीएम ने बताए की मुख्यमंत्री के हाथ सम्मान होना अपने आप को काफी खुशी महसूस हो रहा है।वही मिले सम्मान को बोले की ये मिला सम्मान बक्सरवासियो का है।

(जनशक्ति खबर) सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ युवा राजद द्वारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन।

चित्र
(चौगाई) रविवार के दिन स्थानीय प्रखंड के स्थानीय गांव के पानी टंकी के प्रांगण में युवा राजद द्वारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के अध्यक्ष सीताराम ततवा ने किया और संचालन अशोक यादव ने किया । इस चौपाल में के केंद्र सरकार के गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा की भाजपा की जब जब सरकार आई है तब तब देश में महंगाई चरम सीमा पर हुआ है।वही देश में बेरोजगारी मूंह बा के खड़ी है। जिससे देश में युवाओं की लंबी कतार फौज है। लेकिन बीजेपी के सरकार लो गो को मुद्दा भटका रही है।वही तेजस्वी यादव सूबे में रोजगार देनेवाले पहला  नेता बन गए है। हर विभागो में रिक्त पदों की बहाली निकाल रहे है। महंगाई से पूरा देश के लोग परेशान है। आय दिन खाने पीने की समान की दाम आसमान छूने लगी है। इस बैठक में कार्यर्ताओ ने महंगाई , बेरोजगारी , जाति जनगणना आदि  मुख्य मुद्दा अपनी अपनी राय दी । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल कार्यकर्ताओं में मंटू रजक , कृष्णा शाह , बिनोद यादव, भीखम यादव , संजय कुमार सिंह (जिला सचिव)   पंचायती राज प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता ...

(जनशक्ति खबर) आइए जानते है उन्हे जो बहुत कम समय में बक्सर के लोगो में दिल में जगह बनाई,नाम है आनंद मिश्रा।

चित्र
ओ   उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट___ (बक्सर) बिहार के बक्सर एक ऐसा संसदीय छेत्र है जो 25 सालो से अपने जिला का नही है कोई सांसद।विगत 25 सालो से बक्सर जिले से बाहर के लोगो को देश की बड़ी पार्टियां टिकट देती आ रही है।लिहाजा बक्सरवासी वर्षो से अपना सांसद बनाने की तरस गए है। वैसे में आईपीएस अफसर आनंद मिश्रा के द्वारा बक्सर संसदीय छेत्र से चुनाव लडना बक्सर की लोगो में उत्साह दिख रहा है।विदित हो की 1996 से बक्सर का सांसद श्री तेजनरायण सिंह के बाद बक्सर के लोगो को अपना जिला का सांसद बनाने का नसीब नही रहा क्योंकि देश की राजनीतिक पार्टियों भी बक्सर के लोगो के साथ धोखा दी। गैर जिले को लोगो बक्सर संसदीय छेत्र टिकट देती आ रही है। विगत 25सालो से बक्सर का कोई लाल सांसद भवन में चुन के नही गया।वैसे में देश के टॉप टेन आईपीएस अफसर श्री आनंद मिश्रा पुलिस की नौकरी छोड़ बक्सर के लोगो के साथ देश की सेवा करना चाहते है।जो आज सोसल मीडिया में सुर्खियों चर्चा का विषय बना हुए है।श्री मिश्र भी बक्सर के लोगो से मिल भी रहे है।बताया जाता है की श्री आनंद मिश्रा आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत बिशर्मा और देश की गृह मंत्री अमित...

(जनशक्ति खबर) मेरे जाने के बाद भी ये सिलसिला चलना चाहिए।रोहतास में केके पाठक ने शिक्षकों को दी नसीहत।

चित्र
  रोहतास में केके पाठक ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान शिवसागर प्रखंड के घोरघट स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे . वहां उन्होंने एक क्लास में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाए जाने पर ऐतरात जताया.उन्होंने निर्देश दिया कि एक क्लास में अधिक से अधिक 50 छात्र-छात्राओं को ही बैठाया जाये. जबकि ऐसा देखने को मिल रहा है कि एक ही कक्षा में 100-100 छात्र-छात्राएं बैठ रही हैं. इस तरह से दुर्व्यवस्था होती है और पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है. वहीं, उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से यह भी पूछा कि हफ्ते में टेस्ट होते हैं? महीने में टेस्ट होते हैं? कब-कब परीक्षा होती है? कौन-कौन बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, जो नहीं आते हैं उन्हें बता देना कि उनका नाम कट जाएगा. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कहा कि आप विद्यालय के विकास मद से जल्द से जल्द भवन का विस्तार करें. अगर पैसे की कमी है तो वह विभाग को लिखें, विभाग तुरंत राशि उपलब्ध कराएगा. बिहार शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने शिक्षकों को हिदायत दी कि उनके प्रयास के बाद विद्यालयों में रेगुलर शिक्षक उपस्थित हो रहे हैं. लेकिन यह सि...

(जनशक्ति खबर) डीएम ने जीविका द्वारा आयोजित किया गया रोजगार मेला का दीप जलाकर किया उद्घाटन।

चित्र
(ब्रह्मपुर)    दीन दयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल्‍य योजना के तहत जीविका, ब्रह्मपुर द्वारा शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन बी एन हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल श्री अंशुल अग्रवाल, सहायक निदेशक एनआईआरडी दिल्ली श्री राघो, अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर, जिला परियोजना प्रबंधक श्री चंदन कुमार सुमन, जीविका, उन्नति एवं प्रगति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा द्वारा संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया। डीएम ने कहा कि जीविका ने बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है। रोजगार की बात हो या स्‍वरोजगार की सभी कार्यों में जीविका की भूमिका अग्रणीय एवं सराहनीय रही है। कोई कार्य एवं नौकरी की शुरुआत छोटे से प्रारंभ कर धीमे धीमे उसी में आगे बढ़ना है  तथा चयनित कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र दिये एवं कंपनी प्रतिनिधि से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। रोजगार प्रबंधक बक्सर द्वारा कार्यक्रम के विषय मे विस्तृत जानकारी दिये एवंं रोजगार शिविर, रोजगार मेला, प्रशिक्षण, कौशल विकास आदि पर विस्‍तार से बताया गया। उन्‍होंने आगे कहा कि जीवि...

(जनशक्ति खबर) नशा मुक्त मिनी मैराथन में दौड़े डीएम: नशा मुक्ति का दिए संदेश।

चित्र
 (बक्सर) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्य निषेध विभाग, बिहार पटना एवं जिला प्रशासन, बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘नशा मुक्त मिनी मैराथन प्रतियोगिता’’ का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसका शुभारंभ बक्सर डीएम  श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर किया गया।।डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन बक्सर एवं मीडिया बंधुगण के द्वारा 03 किलोमीटर दौड़ में भाग लिया गया। इस मैराथन प्रतियोगिता को दो वर्गों (पुरुष एवं महिला प्रतिभागी) में बाटा गया था। जिसमें महिला प्रतिभागियो के द्वारा 05 किलोमीटर और पुरुष प्रतिभागियो के द्वारा 10 किलोमीटर की दुरी तय किया गया। इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम से दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी को मेडल के साथ ट्रैकसूट देकर जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रतिभागियों को स्पोर्ट शूज देने को कहा गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नशे को छोड़कर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखना है। जिससे नशा मुक्त बिहार, स...

(जनशक्ति खबर) 31 हजार रुपए घूस लेते दारोगाजी हुए गिरफ्तार। निगरानी टीम ले गई पटना।

चित्र
  31 हजार रुपए घूस लेते दारोगाजी हुए गिरफ्तार। पुलिस हुई शर्मशार। (नवादा) बेटा ऐसा नौकरी करना जहां ऊपरी आमदनी हो क्योंकि वेतन तो पूर्णमासी के चांद है जो महीने में एक बार दिखाई देता है। प्रेमचंद्र की ये उक्तियां नवादा जिले के हिसुआ थाना में कार्यरत दारोगा राजेश कुमार पर सटीक बैठ रही है। दारोगा राजेश कुमार 31 हजार रुपए रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया हैं। पटना से आई निगरानी की टीम ने उन्हें रुपए लेते गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार हिसुआ बाजार निवासी हीरा साव की शिकायत पर निगरानी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है। निगरानी के डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम के द्वारा उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस टीम में निगरानी के डीएसपी आदित्य राज, इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल, इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश सिंह, सब इंस्पेक्टर देवी दयाल श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार आदि शामिल थे। इसके पूर्व शिकायत का सत्यापन एएसआई कश्यप के द्वारा किया गया था।  घटनाक्रम के बारे में बताया जाता है कि शिकायतकर्ता हीरा साव के दुकान के सामने की जमी...

(जनशक्ति खबर) शिक्षा में सुधार में केके पाठक का एक और पहल: पढ़ने-लिखने में कमजोर 25 लाख स्कूली बच्चों के लिए 'मिशन दक्ष' शुरू होगा।

चित्र
उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट___  (पटना) बिहार के कड़क आईएएस अफसर जब से शिक्षा विभाग के सचिव का कुर्सी संभाले तब से बिहार की बिगड़ती शिक्षा विभाग के पटरी पर लाने के लिए तरह तरह हथकंडे अपना रहे ताकि बिहार की शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो। शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिया गया की पढ़ने लिखने में कमजोर 25 लाख स्कूली बच्चे के लिए बिहार सरकार मिशन दक्ष शुरू करेगी।इसको लेकर सूबे की सभी मीडिया रिपोर्ट की माने तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। डीएम को पत्र भी लिखा गया है। उन्होंने बताया कि ‘मिशन दक्ष’ के तहत राज्य शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को कहा है कि वह अधिकतम पांच छात्रों का समूह बनाएंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। शिक्षकों को ''चेतावनी'' भी दी गई है कि लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 21 नवंबर को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा और उन्हें एक दिसंबर से दैनिक आधार पर अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम की प्रगति की निगरानी करने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा गया कि ‘मिशन दक्ष’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए...

(जनशक्ति खबर) अपर सचिव ने सिमरी पाइपलाइन जलापूर्ति योजनाओं का किया निरीक्षण

चित्र
 (सिमरी) लोकस्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव, श्री संजीव कुमार के द्वारा सिमरी में पाइपलाइन जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बक्सर डीएम श्री अंशुल अग्रवाल भी मौजूद थे। अपर सचिव के द्वारा जलापूर्ति योजना के सभी मुख्य अवयवो का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में संवेदक प्रतिनिधि एवं कनीय अभियंता द्वारा अपर सचिव महोदय को बताया गया कि 4 जोन बलिहार, सोनवर्षा, गड़नी एवं अर्जुनपुर में राइजिंग मेन टेस्टिंग का कार्य पूर्ण है। इसके पश्चात अपर सचिव महोदय द्वारा इन सभी जोनों के 07 पंचायत के 47 वार्डों में दिनांक 23 नवंबर 2023 से गंगा नदी का शुद्ध पेयजल की जलापूर्ति करने हेतु निर्देश दिया गया । इसके अलावा 4 जोन गायघाट एवं सिमरी (आशा पडरी), गंगौली एवं नियाज़ीपुर में चरणबद्ध तरीके से एक सप्ताह के अंदर गंगा के जल को शुद्ध कर जलापूर्ति चालू करने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा संवेदक को मुख्यालय में समर्पित विचलन की स्वीकृति हेतु आश्वासन दिया गया और निर्देशित किया गया कि योजना अंतर्गत शेष बचे सभी कार्यों को डेढ़ माह के भीतर पूर्ण कर योजना से आच्छादित सभी गांव...

(जनशक्ति खबर) बिहार पुलिस SI भर्ती 2023: प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथि घोषित, 17 दिसंबर 2023 को होगी परीक्षा।

चित्र
  बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बिहार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। यह कानून बनाए रखने और बिहार के नागरिकों की सुरक्षा चाहने वाले व्यक्तियों के लिए एक रोमांचक अवसर है।पात्रता मानदंड: सेवा के पथ पर आगे बढ़ना बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा: आयु सीमा: न्यूनतम आयु: 20 वर्ष सामान्य/ईडब्ल्यूएस (पुरुष) के लिए अधिकतम आयु: 37 वर्ष सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी (महिला) के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष बीसी/ईबीसी (पुरुष) के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष एससी/एसटी (पुरुष/महिला) के लिए अधिकतम आयु: 42 वर्ष शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक शारीरिक योग्यता: वर्ग ऊंचाई छाती उछाल लंबी छलांग लक्ष्य फेक दौड़ना जनरल/बीसी 165 सेमी 81-86 सीएम 4 फीट 12 फीट 16 पाउंड गोला 16 फीट तक 06 मिनट 30 सेकंड में 1 मील एससी/एसटी 160 सेमी 79-84 सीएम तीन फुट 9 फीट 12 पाउंड गोला 10 फीट तक 06 मिनट में 1 किमी ...

(जनशक्ति खबर) कार्य वहिष्कार करने वाले चिकित्सकों हो जाए सावधान। एक दिन का वेतन काटने का फरमान जारी।

चित्र
 (पटना) बिहार सरकार ने अब हड़ताल पर गए चिकित्सकों पर 'नो वर्क-नो पे' सिस्टम लागू करते हुए एक दिन का वेतन काटने का फ़ैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अधीक्षक और सिविल सर्जन को पत्र भेजा है। विभाग ने इस हड़ताल को ही अवैध घोषित कर दिया। इधर, प्रदेश सरकार के इस फ़ैसले का बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने विरोध किया है। संघ का कहना है कि डॉक्टर अपनी जान को जोखिम में डालकर काम नहीं कर सकते हैं । विदित हो की बिहार के पूर्णिया जिले में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ राजेश पासवान के विरोध में 21 नवंबर को चिकित्सकों के एक दिवसीय कार्य वहिष्कार हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कार्य वहिष्कार करने वाले चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटने का फरमान सुनाया है।वही चिकत्सको द्वारा ओपीडी बंद करने से मरीजों की संख्या बढ़ गई है।कार्य वहिष्कार के कारण प्रदेश के सभी ज़िले में ओपीडी बंद रहे, इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिहार सरकार ने अब हड़ताल पर गए चिकित्सकों पर 'नो वर्क-नो पे' सिस्टम लागू कर...

(जनशक्ति खबर)डीएम ने छठ पूजा की समापन पर हो रही भीड़ के मद्देनजर बक्सर रेलवे स्टेशन का लिया जायजा।

चित्र
( बक्सर) मंगलवार को डीएम श्री अंशुल अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन का  जायजा लिया एवं वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। छठ पर्व पर भीड़ के मद्देनजर रेलवे स्टेशन बक्सर एवं बस स्टैंड बक्सर पर विधि व्यवस्था संधारण करने एवं यात्रियों को आवश्यक सुझाव देने हेतु दिनांक 21 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक के लिए कोऑर्डिनेटर एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्ति कोऑर्डिनेटर दंडाधिकारी को छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों से आए यात्रियों को रेलवे स्टेशन बक्सर एवं बस स्टैंड बक्सर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड वि कास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि छठ पर्व के समापन पर भीड़ के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु भ्रमणशील रहते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई करे. डीएम ने अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया और कहा की उक्त अवधि में बक्सर रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करें।

(जनशक्ति खबर) 21 नवंबर से हड़ताल पर रहेंगे बिहार के डॉक्टर;आईएमए ने किया ऐलान।जानिए आप भी वजह।

चित्र
  (पटना) बिहार से एक बहुत बड़ा खबर निकल कर सामने आ रहा है। बिहार के डॉक्टर अब 21 नवंबर से हड़ताल पर रहेंगे जिसका एलान आईएमए ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्णिया जिले में सर्जन डॉक्टर राजेश पासवान पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने राज्यभर में मंगलवार को एकदिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। हालाकि हड़ताल के दौरान अस्पताल का इमरजेंसी का काम चलता रहेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएमए के एक्शन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 22 नवंबर को पटना में संगठन की आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा जानकारी के अनुसार सर्जन राजेश पासवान के क्लीनिक में एक मरीज की मौत हो गई थी। मरीज की मौत के बाद परिजन सर्जन से बेहद नाराज दिख रहे थे और उन्होंने उनपर हमला कर दिया था। डॉक्टर राजेश पासवान को पटना में इलाज चल रहा है । गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब मरीज के नाराज परिजनों द्वारा किसी डॉक्टर पर हमला किया गया हो। आए दिन बिहार में किसी न किसी जिले में इस तरह की घटना देखने औ...

(जनशक्ति खबर) बेतिया:बिहार में छठ महापर्व पर बड़ा हादसा, बेतिया में छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट, 9 लोग घायल।

चित्र
  बिहार में हिंदुओ का महान पर्व छठ पूजा के दिन बड़ा हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेतिया में छठ घाट पर एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। जिसने 9 से अधिक लोग जख्मी हो गए है।9 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. सभी को फौरन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों को मुताबिक पांच लोग खतरे से बाहर हैं, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.ये घटना पश्चिम चंपारण जिले के पकड़िया छठ घाट की है. बताया जाता है कि गुब्बारा फुलाने के दौरान ये हादसा हुआ है. वहा अगल बगल मौजूद लोग घायल हुए हैं. सात घायलों का चनपटिया पीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं दो घायलों को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. सिलेंडर ब्लास्ट में घायल हुए लोगों की पहचान चनपटिया प्रखंड के रहने वाले प्रशांत कुमार शर्मा (17 वर्ष), विशाल कुमार (8 वर्ष), रौशन कुमार (14 वर्ष), सूरज कुमार (30 वर्ष), अंकित कुमार (7 वर्ष), पप्पू कुमार (13 वर्ष), पल्लवी कुमारी (15 वर्ष), किरण कुमारी (14 वर्ष), और विशाल कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है .

(जनशक्ति खबर ) जहरीली शराब पीने से सीतमढ़ी में पांच लोगो की हुई मौत।शाहनवाज हुसैन बोले बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल।मौत का जिम्मेवार नीतीश कुमार।

चित्र
(सीतामढ़ी) बिहार के सीतामढ़ी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में 5 लोगो की मौत होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आशंका जताई जा रही है की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है ।हालाकि परिजन इसने कुछ भी बोलने से बच रहे है।फिलहाल पुलिस मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वही इसपर राजनीति भी तेज होने लगी है ।भाजपा नेता शाहनाज हुसैन ने बिहार सरकार पर जमकर बरसे और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार की शराब बंदी पूर्ण रूप से फेल है, पहले लोग दुकान जाकर शराब की बिक्री किया करते थे अब होम डिलीवरी से घर तक शराब पहुंचाया जाता है। यह कैसी शराब बंदी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का सिर्फ ढकोसला है दिखावा है, बिहार सरकार शराब की अवैध बिक्री रोक पाने में पूरी तरह से फेल है। जहरीली शराब से जितने लोगों की मौत हो रही है उसके जिम्मेदार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।

(जनशक्ति खबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान भास्कर की दी अर्घ्य।बिहारवासियों की सुख समृद्धि के लिए की कामना।

चित्र
उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट___ (पटना) मुख्यमंत्री आवास में छठ पूजा मनाया जा रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान भास्कर के अर्घ्य दिया और बिहारवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।विदित हो की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाभी और बहन हिंदुओ की आस्था का महान पर्व छठ कर रहे है। मुख्यमंत्री ने अर्घ्य देने के बाद पटना की घाटों की जायजा लेने निकल गए। जहां पटना के सभी घाटों का जायजा लिया।पूरे बिहार में हजारों जगह नदी, तालाब, नहर, पोखर और पुल किनारे छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां की गई है। इसी कड़ी में पटना के गंगा घाटों पर छठ की तैयारी का दीपावली से पहले और दीपावली के बाद मुख्यमंत्री निरीक्षण कर चुके हैं। अधिकारियों को पूरा निर्देश दिया है और उसी के अनुसार अनुरूप सारी तैयारियां की गई है और सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. चार दिवसीय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है।राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "आज शाम संध्या अर्घ्य दिया जाएगा। छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना है। आज विश्व कप का मैच भी है, उम्मीद है...

(जनशक्ति खबर) 23 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर होगा मैराथन दौड़ का आयोजन।

चित्र
 (बक्सर) शनिवार को जिला पदाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल के अध्यक्षता में दिनांक 23 नवंबर 2023 को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला अंतर्गत मैराथन के आयोजन संबंधी बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय  की गई। जिला प्रशासन हिंदुओ का महान पर्व छठ का भी एक झलक देखे मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बक्सर जिला अंतर्गत शराब एवं नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के संदर्भ में जन जागरूकता एवं नशा मुक्ति के प्रयोजन से जिला के लख से बभनी पुल तक कल 10 किलोमीटर (पुरुषों के लिए) एवं लख से महदह पुल तक कुल 5 किलोमीटर महिलाओं के लिए मैराथन दौड़ दिनांक 23 नवंबर 2023 को पूर्वाहन 6:00 बजे आयोजित किया जाएगा। जिला के धावक, धाविकाओं, मैराथन में भाग लेना चाहते  है वे उक्त मैराथन में भाग लेने के लिए इच्छुक हो तो जिला खेल कार्यालय बक्सर (मोबाइल नंबर 6201270317) एमपी हाई स्कूल बक्सर में दिनांक 22 नवंबर 2023 के अपराह्न 2:00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस को विहित अभिलेखो (आधार कार्ड पहचान पत्र) के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं। मैराथन दौड़ में विजेता घोषित होने की स्थिति में विजेता को ...

(जनशक्ति खबर) छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट: डीएम ने बक्सर,चौसा, इटाढ़ी के घाटों का लिया जायजा।

चित्र
(बक्सर) छठ पूजा में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट।   शनिवार के दिन डीएम श्री अंशुल अग्रवाल ने  बक्सर, चौसा एवं इटाढ़ी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किए। डीएम श्री अंशुल अग्रवाल ने महादेवा घाट, मल्लाह टोली घाट, बाजार घाट, थाना घाट, पाण्डेय घाट, रानी घाट, बारे मोड़ घाट, रविदास घाट एवं ठोरा नदी घाट का निरीक्षण किए एवं वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने सभी छठ घाटों पर पर्याप्त साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी एवं मजबूत बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही दलदली वाले छठ घाटों पर सैंड बैग रखने का भी निर्देश दिए। डीएम ने स्थानीय गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।