(जनशक्ति खबर) छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट: डीएम ने बक्सर,चौसा, इटाढ़ी के घाटों का लिया जायजा।



(बक्सर) छठ पूजा में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट।  शनिवार के दिन डीएम श्री



अंशुल अग्रवाल ने  बक्सर, चौसा एवं इटाढ़ी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किए।

डीएम श्री अंशुल अग्रवाल ने महादेवा घाट, मल्लाह टोली घाट, बाजार घाट, थाना घाट, पाण्डेय घाट, रानी घाट, बारे मोड़ घाट, रविदास घाट एवं ठोरा नदी घाट का निरीक्षण किए एवं वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी ने सभी छठ घाटों पर पर्याप्त साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी एवं मजबूत बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही दलदली वाले छठ घाटों पर सैंड बैग रखने का भी निर्देश दिए।

डीएम ने स्थानीय गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।