(जनशक्ति खबर) अपर सचिव ने सिमरी पाइपलाइन जलापूर्ति योजनाओं का किया निरीक्षण
(सिमरी) लोकस्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव, श्री संजीव कुमार के द्वारा सिमरी में पाइपलाइन जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बक्सर डीएम श्री अंशुल अग्रवाल भी मौजूद थे।
अपर सचिव के द्वारा जलापूर्ति योजना के सभी मुख्य अवयवो का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में संवेदक प्रतिनिधि एवं कनीय अभियंता द्वारा अपर सचिव महोदय को बताया गया कि 4 जोन बलिहार, सोनवर्षा, गड़नी एवं अर्जुनपुर में राइजिंग मेन टेस्टिंग का कार्य पूर्ण है। इसके पश्चात अपर सचिव महोदय द्वारा इन सभी जोनों के 07 पंचायत के 47 वार्डों में दिनांक 23 नवंबर 2023 से गंगा नदी का शुद्ध पेयजल की जलापूर्ति करने हेतु निर्देश दिया गया।
इसके अलावा 4 जोन गायघाट एवं सिमरी (आशा पडरी), गंगौली एवं नियाज़ीपुर में चरणबद्ध तरीके से एक सप्ताह के अंदर गंगा के जल को शुद्ध कर जलापूर्ति चालू करने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा संवेदक को मुख्यालय में समर्पित विचलन की स्वीकृति हेतु आश्वासन दिया गया और निर्देशित किया गया कि योजना अंतर्गत शेष बचे सभी कार्यों को डेढ़ माह के भीतर पूर्ण कर योजना से आच्छादित सभी गांवों में गंगा नदी के शुद्ध जल से जलापूर्ति सुनिश्चित करें।
मौके पर बक्सर डीएम श्री अंशुल अग्रवाल, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल ब्रह्मपुर, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रशाखा बक्सर मौजूद थे।
टिप्पणियाँ