(जनशक्ति खबर) नशा मुक्त मिनी मैराथन में दौड़े डीएम: नशा मुक्ति का दिए संदेश।
(बक्सर) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्य निषेध विभाग, बिहार पटना एवं जिला प्रशासन, बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘नशा मुक्त मिनी मैराथन
प्रतियोगिता’’ का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसका शुभारंभ बक्सर डीएम श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर किया गया।।डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन बक्सर एवं मीडिया बंधुगण के द्वारा 03 किलोमीटर दौड़ में भाग लिया गया।
इस मैराथन प्रतियोगिता को दो वर्गों (पुरुष एवं महिला प्रतिभागी) में बाटा गया था। जिसमें महिला प्रतिभागियो के द्वारा 05 किलोमीटर और पुरुष प्रतिभागियो के द्वारा 10 किलोमीटर की दुरी तय किया गया। इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम से दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी को मेडल के साथ ट्रैकसूट देकर जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रतिभागियों को स्पोर्ट शूज देने को कहा गया।
जिला पदाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नशे को छोड़कर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखना है। जिससे नशा मुक्त बिहार, स्वास्थ बिहार की परिकल्पना पूर्ण की जा सके।
इस प्रतियोगिता में 05 किलोमीटर महिला वर्ग में रूपा कुमारी पिता अमला यादव सौंधिला को प्रथम, चाँदनी कुमारी पिता जंग बहादुर चौधरी कम्हरियाँ को द्वितीय एवं संगीता कुमारी पिता दिनेश राजभर महदह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में अमित कुमार पिता लालू यादव सांथ बक्सर को प्रथम, साजन कुमार पिता केदार यादव धरौली को द्वितीय एवं जगनारायण पाठक पिता रघुवर पाठक नियाजीपुर, को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
पुरुष वर्ग के 10 किलोमीटर की दौड़ में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने भाग लिया एवं इसे सफलता पूर्वक पूर्ण किया।
नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए आयोजित मिनी मैराथन दौड़ में क्रमशः 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10 स्थान प्राप्त करने वाले (पुरुष वर्ग में) विजेताओं की सूची निम्नवत हैः- राजेश कुमार पिता लक्ष्मण यादव धरौली, सोनू कुमार पिता भोला यादव धरौली, महेश कुमार पिता बसु यादव धरौली, धनेश कुमार पिता सुरेन्द्र यादव धरौली, रामदेव पाल पिता कमलेश पाल चुरामनपुर, विकास कुमार पिता रविन्द्र यादव धरौली एवं अटल बिहारी पिता नागेन्द्र राय उडीयानगंज है।
नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए आयोजित मिनी मैराथन दौड़ में क्रमशः 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10 स्थान प्राप्त करने वाले (महिला वर्ग में) विजताओं की सूची निम्नवत हैः- दीपा कुमारी पिता राम सुरेश सिंह भिखमडेरा धनसोई, पार्वती कुमारी पिता सुबास राजभर महदह, सुप्रिया कुमारी पिता जग नारायण सिंह बक्सर, नेहा कुमारी पिता रविन्द्र प्रसाद सिंह बराढी बक्सर, तरन्नुम परवीन पिता मो0 राजू अंसारी सिविल लाईन बक्सर, इन्दु कुमारी पिता गंगा सागर यादव योगियाँ एवं निशा कुमारी पिता हरेराम राय नावानगर है।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, उत्पाद अधीक्षक बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ