(जनशक्ति खबर) मद्य निषेध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बक्सर जिला पदाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए मुख्यमंत्री।बक्सर का बढ़ा मान।
(बक्सर) रविवार के दिन नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर संवाद भवन, पटना में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा मद्य निषेध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र (मद्य निषेध पदक) देकर सम्मानित किया। ये पुरस्कार पाकर काफी खुश नजर आए।विदित हो की जब से बक्सर जिला के जिलापदाधिकारी के रूप में डीएम अंशुल अग्रवाल पदभार ग्रहण किए है तब से जिले में शराबबंदी को धरातल पर उतारने की लागतार प्रयास किए है।उनका प्रयास भी कारगर साबित हुआ है।डीएम के द्वारा शराबबंदी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है।इसी कारण से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथो बक्सर डीएम को सम्मानित किया।वही सम्मानित होकर बक्सर डीएम अंशुल काफी खुश नजर आए।मीडिया रिपोर्ट के माने तो बक्सर डीएम ने बताए की मुख्यमंत्री के हाथ सम्मान होना अपने आप को काफी खुशी महसूस हो रहा है।वही मिले सम्मान को बोले की ये मिला सम्मान बक्सरवासियो का है।
टिप्पणियाँ