(जनशक्ति खबर) सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ युवा राजद द्वारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन।


(चौगाई) रविवार के दिन स्थानीय प्रखंड के स्थानीय गांव के पानी टंकी के प्रांगण में युवा राजद द्वारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के अध्यक्ष सीताराम ततवा ने किया और संचालन अशोक यादव ने किया । इस चौपाल में के केंद्र सरकार के गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया।इस दौरान वक्ताओं ने कहा की भाजपा की जब जब सरकार आई है तब तब देश में महंगाई चरम सीमा पर हुआ है।वही देश में बेरोजगारी मूंह बा के खड़ी है।जिससे देश में युवाओं की लंबी कतार फौज है। लेकिन बीजेपी के सरकार लो



गो को मुद्दा भटका रही है।वही तेजस्वी यादव सूबे में रोजगार देनेवाले पहला  नेता बन गए है। हर विभागो में रिक्त पदों की बहाली निकाल रहे है। महंगाई से पूरा देश के लोग परेशान है। आय दिन खाने पीने की समान की दाम आसमान छूने लगी है।

इस बैठक में कार्यर्ताओ ने महंगाई , बेरोजगारी , जाति जनगणना आदि  मुख्य मुद्दा अपनी अपनी राय दी । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल कार्यकर्ताओं में मंटू रजक , कृष्णा शाह , बिनोद यादव, भीखम यादव , संजय कुमार सिंह (जिला सचिव)   पंचायती राज प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल बक्सर , शिवजी प्रसाद पूर्व मुखिया , भुनेश्वर कुशवाहा उपाध्यक्ष राजद , बनारसी यादव , नथुनी मियां , मदन मियां , जलालू मियां , गामा माली , सुदर्शन मास्टर , अजीत यादव , फरहरी यादव , सुभाष सिंह , फिरोज हासमी , बबलू कमकर , बबन सिंह , सुनील बारी , सुरेंद्र कमकर , राजू कमकर , लालदेव शर्मा, बिनोद साह , अमित शाह , सोनेलाल सिंह , अशोक कुमार , धनजी राम सहित प्रखंड के अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।