(जनशक्ति खबर) डीएम ने हिट एण्ड रन को लेकर किया बैठक।

(बक्सर) सोमवार के डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में हिट एण्ड रन



मामलें में जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक की गई।

बक्सर जिला में हिट एण्ड रन सड़क दुर्घटना की कुल संख्या 84 है। जो 01 अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2023 तक का डाटा है। जिसमें जिलें में प्राप्त हिट एण्ड रन के कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए है। सड़क दुर्घटना की कुल संख्या हिट एण्ड रन के कुल प्राप्त आवेदन अंतर एवं लंबित मामलों का संबंधित थानाध्यक्ष एवं व्यक्तिगत रूप से अभिरूचि लेते हुए लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन कराने का निदेश दिया गया।

साधारण बीमा कंपनी को कुल 35 आवेदन निष्पादन हेतु भेजे गए थे। जिसके आलोक में साधारण बीमा कंपनी के द्वारा 04 आवेदन को विभागीय नियमानुसार निष्पादन कर दिया गया है। शेष बचे हुए आवेदनों को जल्द से जल्द अभिरूचि लेते हुए निष्पादन करने का निदेश दिया गया। साथ ही बैठक में बताया गया कि 15 दिनों से अधिक लंबित मामलों की संख्या 07 है। 01 माह से अधिक लंबित मामलों की संख्या शून्य है।

विभिन्न स्तरों पर लंबित मामलों की समीक्षा विस्तार से की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।

बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर, साधारण बीमा परिषद के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।