संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(जनशक्ति खबर) पायल मोदी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश,चिराग पासवान पर लगाया गंभीर आरोप।

चित्र
 '( पटना) ! कभी सोचा नहीं कि जिंदगी यह सब करने पर मजबूर कर देगी', केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan पर लगे गंभीर आरो प।मध्य प्रदेश में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।सौभाग्य से, उन्हें समय रहते बचा लिया गया और अब उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से पहले, उन्होंने एक पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और पांच अन्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यह पत्र वायरल हो गया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। पत्र में पायल मोदी ने खुद को जयश्री गायत्री की डारेक्टर बताया। पायल ने लिखा कि इसे अब मेरी बदकिस्मती कहें या कुछ और, कभी सोचा नही कि ज़िंदगी यह सब करने पर मजबूर कर देगी। पायल के पत्र में जिन व्यक्तियों के नाम हैं उनमें चंद्र प्रकाश पांडे, वेद प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेश पंजाबी शामिल हैं। इनमें से कुछ कथित तौर पर चिराग पासवान से जुड़े हुए हैं। कथित तौर पर उन्होंने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके सीजीएसटी, एफएफएसआई, ईओडब्ल्यू और ईडी जैसी एजेंसियों द्वारा उनके व्यवसायों ...

(जनशक्ति खबर) रेलवे इंजीनियर को उठाकर लड़की ने कर दी जबरदस्ती शादी।

चित्र
 ( पटना )?बिहार के वैशाली जिले में पकड़उवा विवाह का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुराने दिनों की याद दिला दी। समस्तीपुर रेल मंडल के से क्शन इंजीनियर दुर्गाशरण को कुछ अज्ञात लोगों ने बोलेरो गाड़ी में अगवा कर लिया और जबरन उनकी शादी करवा दी।दुर्गाशरण शनिवार की शाम अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से विदुपुर जा रहे थे। इसी दौरान 10-15 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन्हें अगवा कर लिया। पुलिस को दोस्त ने तुरंत सूचना दी, और अगले दिन पुलिस ने जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी गांव से दुर्गाशरण को दुल्हन के साथ बरामद किया। इंजीनियर का आरोप: जबरन शादी और मारपीट! दुर्गाशरण ने आरोप लगाया कि अगवा करने वालों ने उनके साथ मारपीट की और शादी के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। शादी के बाद दुर्गाशरण की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले में नया मोड़ : लड़की ने दिया चौंकाने वाला बयान मामला तब और उलझ गया जब लड़की ने दावा किया कि उसकी दुर्गाशरण से एक साल पुरानी जान-पहचान है। लड़की का कहना है कि दुर्गाशरण ने श...

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

चित्र
 प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी की रात 1 बजे भगदड़ मचने की सूचना है. चश्मदीदों का दावा है कि इस हादसे में कई लोग घायल हैं.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अन्य प्रशासनिक इकाईयां पहुंचीं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.संगम तट पर दर्जनों एम्बुलेंस मौजूद हैं औ र लगातार घायलों को निकला जा रहा है. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भिजवाया जा रहा है. चश्मदीदों का कहना है कि 50-80 लोग घायल हैं.वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो 17 की मौत हो गई है।घायलों को महाकुंभ स्थित केंद्रीय अस्पताल में लाया जा रहा है. बता दें मौनी अमावस्या के स्नान के कारण 8-10 करोड़ लोगों की भीड़ महाकुंभ पहुंच गई थी.मेला क्षेत्र में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि कोई भी संगम घाट की तरफ ना जाए. लोग जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश करें.भगदड़ के बाद NSG ने संभाला मोर्चा संगम पर भगदड़ के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है. कमांडो ने जेटी के आस-पास को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही शहर की सड़कों पर जिन सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें अब संगम की ओर भेजा जा रहा है. संगम पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा ज...

(जनशक्ति खबर) कानून सबके लिए बराबर है।एक आईपीएस का हो गया उम्र कैद की सजा।जाने कौन है आईपीएस जहूर हैदर जैदी

चित्र
  हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व आईजी आईपीएस जहूर हैदर जैदी को सीबीआई कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. उनके साथ डीएसपी सहित 8 अन्य पुलिस कर्मचारियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. यह सजा हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया रेप और मर्डर केस में एक आरोप की जेल में हुई मौत के मामले में सुनाई गई. आइए जानते हैं कि जहूर हैदर जैदी ने कहां तक पढ़ाई लिखाई की है और उन्होंने कब यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी.जहूर हैदर जैदी को 2010 में उन्हें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया था. वह 2017 में आईजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर नियुक्त किए गए थे. उनकी गिनती हिमाचल प्रदेश के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती थी. मामले में उन्हें आरोपी बनाए जाने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. 27 जनवरी 2023 को उनकी सेवाएं राज्य सरकार की ओर से बहाल कर दी गई थी. Ex IPS Zahur Haider Zaidi Profile: बीटेक की डिग्री जहूर हैदर जैदी का जन्म यूपी के लखनऊ में 1968 में हुआ था. शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की. बीटेक के बाद वह यूपीएससी सिवि...

(जनशक्ति खबर) बिहार के अफसर तो करोड़पति निकले, रेड में मिले 2 बेड भरकर 500-500 के नोट, गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई

चित्र
  बिहार के अफसर तो करोड़पति निकले, रेड में मिले 2 बेड भरकर 500-500 के नोट, गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई। बिहार में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण (Bihar Education Officer House Raid) के आवास समेत कई ठिकानों पर सुबह से बिहार विजिलेंस टीम की छा पेमारी (Bihar Vigilance Raid) चल रही है.उनके घर दरभंगा, मधुबनी, बेतिया, और समस्तीपुर समेत अन्य ठिकानों पर विजिलेंस की चार टीमें छापेमारी कर रही है. समस्तीपुर में भी छापेमारी चल रही है. दरअसल समस्तीपुर में डीईओ का ससुराल है. ये रेड बिहार स्पेशल सर्विलेंस यूनिट के ADG पंकज कुमार दराद के निर्देश पर की गई है. उनके ठिकानों से करोड़ों रुपए नकद बरामद किए गए हैं. रकम इतनी ज्यादा है कि गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है. अब शिक्षा विभाग के कई और अधिकारी भी विजिलेंस के रडार पर हैं.बिहार के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास पर रेड) करोड़ों की नकदी, मंगवाई नोट गिनने की मशीन करोड़ों की नकदी के साथ ही उनके ठिकानों से चल-अचल संपत्ति के कागजात भी बरामद किए गए हैं. ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन और छापेमारी अभी भी जारी है. जिला शिक्षा अधिकारी के घर से इतनी र...

(जनशक्ति खबर) SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे;

चित्र
  SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे ; पुलिस का काम  काम गुंडे-मवालियों को दबोचना है। आम जनता के झगड़ों को सुलझाना और लोगों को कानून के प्रति जवाबदेह बनाना है। पुलिस अपने यह काम न भी करे तो कम से कम गुंडे-मवालियों के तरह सरेआम लड़ना तो उन्हें बिल्कुल शोभा नहीं देता।लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी में दो पुलिसकर्मियों ने ऐसा ही किया। वह सरेआम गुंडे-मवालियों की तरह लड़ने लगे और दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले। अखाड़ा बना SSP ऑफिस घटना झांसी में एसएसपी ऑफिस कैंपस की है। यहां एक दरोगा और सिहापी के बीच जमकर लात-घूसे चले। दोनों गुत्थम-गुत्था हो गए और जमकर गाली-गलौज करते हुए एक दूसरे पर कभी लात तो कभी घुसे से प्रहार करते रहे। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को छुड़ाने की बड़ी कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई भी लड़ाई खत्म करने के मूड में नजर नहीं आया। दोनों के बीच बचाव के लिए वहां मौजूद कई पुलिसकर्मी पहुंचे, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी। इसके बावजूद दोनों लात-घूसे चलाते रहे और गाली-गलौज भी जारी रही। काफी देर तक हाथापाई के बाद पुलिसकर्मियों न...

(जनशक्ति खबर)!Kolkata Rape Murder case: महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या करने वाले संजय रॉय को उम्रकैद की सजा

चित्र
Kolkata Rape Murder case: महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या करने वाले संजय रॉय को उम्रकैद की सजा , सियालदह कोर्ट ने सुनाया फैसला।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप मर्डर केस में आज संजय रॉय को सजा मिली. दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 12:30 बजे कोर्ट ने दोषी संजय, CBI और पीड़ित परिवार के वकील की बातें सुनीं.जज अनिर्बान दास ने संजय से कहा कि यह बताया जा चुका है कि तुम किन अपराधों के दोषी हो. कोलकाता पुलिस के पूर्व नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सजा सुनाने के लिए कोलकाता की अदालत में लाया गया. सियालदह के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिरबन दास ने सजा सुनाने से पहले सोमवार को करीब साढ़े 12 बजे संजय रॉय का बयानसजा सुनाए जाने के दौरान संजय रॉय के वकील ने कहा, भले ही यह दुर्लभतम मामला हो, लेकिन इसमें सुधार की गुंजाइश होनी चाहिए. अदालत को यह दिखाना होगा कि दोषी क्यों सुधार या पुनर्वास के लायक नहीं है... सरकारी वकील को सबूत पेश करने होंगे और कारण बताने होंगे कि वह व्यक्ति सुधार के लायक क्यों नहीं है और...

(जनशक्ति खबर) ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीका से की शादी,शादी के बाद एक्स पर की तस्वीरें साझा।

चित्र
 नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी... नए साल का सबसे बड़ा सरप्राइज!'- यहां देखिए शादी की सुन्दर तस्वीरें पिछले कुछ सालों से हर कोई ये जानने के लिए बेताब था कि नीरज चोपड़ा कब शादी करेंगे, और अगर करेंगे तो किससे? लेकिन, नीरज ने इस बारे में हमेशा चुप्पी बनाए रखी.अब 2025 में https://x.com/Neeraj_chopra1/status/1881010284317626723?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1881010284317626723%7Ctwgr%5E16867847f69eade771c24e4e6aaf86aa4c61dec6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F अचानक शादी कर न सिर्फ अपने फैंस बल्कि पूरे देश को सरप्राइज दे दिया है. ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रो के सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को शादी के बंधन में बंधकर अपनी जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत की. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तीन तस्वीरें शेयर कर इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया. शादी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एक नए सफर की शुरुआत... आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है." फैंस के लिए नया साल का खास तोहफा नया साल 2025 नीरज चोपड़ा के फैं...

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ में कई टेंट में लगी आग, छाया धुएं का गुबार, सीएम योगी पहुंचे मौके पर लिया जाएगा।

चित्र
( प्रयागराज )!।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में रविवार को आग लग गई. अज्ञात कारणों से एक टेंट में आग लग गई. उसके बाद आग फैल गई.घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में धुएँ का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. किसी के अभी तक हताहत होने का समाचार नहीं है. आगे की जाँच जारी है. कुछ सूत्रों का कहना है कि सिलेंडर फटने से आग लगी है. सच्चाई का पता जंाच के बाद ही चल पाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने अग्निकांड का जायजा लिया है और अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सेक्टर 19 में गीता प्रेस, निर्मल बाबा और हनुमान सेवा समिता का शिविर था। गीता प्रेस वाले शिविर में सबसे पहले छोटे सिलेंडर में खाना बनाते समय आग लगी। इसके बाद तीन अन्य सिलेंडरों में विस्फोट से आग विकराल हो गई। कुछ सिलेंडरों को लेकर लोग बाहर की ओर भागते भी दिखाई दिए। मौके पर कुछ देर में ही सभी रेस्क्यू दल पहुंच गए। एनडीआरएफ भी मौके पर आ गई। मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली...

(जनशक्ति खबर) लालू यादव ने छोटे बेटे को सौंपी राजगद्दी..! अब तेजस्वी होंगे RJD के नए 'बॉस

चित्र
'राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में अब तेजस्वी यादव का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को पटना में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी का सर्वोच्च नेता बनाने का फैसला लिया गया।बैठक में आरजेडी के संविधान में संशोधन कर लालू प्रसाद यादव के सभी अधिकार तेजस्वी यादव को सौंप दिए गए। अब तेजस्वी यादव को पार्टी सिंबल देने, उम्मीदवार तय करने और अहम फैसले लेने का पूरा अधिकार मिल गया है।  आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता ने बैठक में पार्टी संविधान संशोधन का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस ऐतिहासिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके बेटे सुधाकर सिंह की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। दोनों नेताओं ने अपनी अनुपस्थिति पर कोई बयान नहीं दिया, जिससे पार्टी के भीतर नए विवादों की अटकलें तेज हो गई हैं। लालू यादव का यह कदम एक बार फिर यह साबित करता है कि भारतीय राजनीति में लोकतंत्र और संविधान की चाहे कितनी भी बातें की जाएं, लेकिन असर अब भी राजतंत्र का ही है। मुलायम सिंह यादव, करूणानिधि, बीजू पटनायक, बालासाहेब ठाकरे, फारूक अब्दुल्ला और गांधी परिवार की त...

(जनशक्ति खबर) प्रशांत किशोर को कोर्ट से मिली जमानत,जाने किस महिला जज ने दी बेल।

चित्र
  उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट। (पटना) बीपीएससी रिएग्जाम को लेकर पटना के गांधी मैदान में धरना दे रहे जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर को सोमवार के अहले सुबह गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था अब खबर ये आ रही है कि प्रशांत किशोर का कोर्ट से जमानत मिल गई है ।मीडिया रिपोर्टें के अनुसार गांधी मैदान कांड संख्या 5/25 में प्रशांत किशोर को पेश किया गया था. SDJM पटना के कोर्ट में पेशी SDJM आरती उपाध्याय की कोर्ट में पीके की पेशी हुई और फिर आरती उपाध्याय ने जमानत दे दी. वही पीके की गिरफ्तारी होने के बाद बिहार की राजनीति और गरमा गई थी।मीडिया रिपोर्ट की माने तो डीएम चंद्रशेखर ने मीडिया को बताया कि प्रशांत और उनके समर्थक गांधी मैदान पर धरना दे रहे थे। इस जगह पर धरना देने की इजाजत नहीं थी। प्रशांत किशोर को पुलिस एंबुलेंस में लेकर गई। हालांकि इस दौरान प्रशांत इलाज कराने से मना कर दिया। इसके बाद फतुहा कम्युनिटी सेंटर में उनका चेकअप कराया गया। आपको बतादे की बीपीएससी रि एग्जाम को लेकर जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर विगत तीन दिनों से पटना के गांधी मैदान में धरना दे रहे थे।

(जनशक्ति खबर) सभी पुलिस ऑफसरो को 15 फरवरी तक करे ये काम नहीं तो अगले महीना वेतन पर लगेगा ग्रहण।

चित्र
उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट   ( पटना ) राज्य के सभी पुलिस पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को 15 फरवरी तक चल-अचल संपत्ति का ब्योरा सौंपना है।गृह विभाग ने बिहार के डीजीपी सहित पुलिस ऑफसरो को अधिसूचना जारी कर कहा है।विभागीय आदेश में सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि कि सभी इकाइयों में कार्यरत समूह क, ख एवं ग के पदाधिकारी-कर्मियों को 15 फरवरी 2025 तक चल-अचल संपत्ति की विवरणी सौंपनी है।वैसे नहीं करनेवाले को फरवरी माह की वेतन रुक जाएगी। क्योंकि 31 मार्च तक इस वेबसाइट को सार्वजनिक की जाएगी।विभागीय आदेश में सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि कि सभी इकाइयों में कार्यरत समूह क, ख एवं ग के पदाधिकारी-कर्मियों को 15 फरवरी 2025 तक चल-अचल संपत्ति की विवरण सौंपनी है।इस सूची के आधार पर चल-अचल संपत्ति की विवरणी भी 15 फरवरी तक प्राप्त कर ली जाएगी। इस विवरणी को अपने-अपने कार्यालय में पीडीएफ स्कैन कर 28 फरवरी तक गृह विभाग के आइटी कोषांग को उपलब्ध कराना होगा। विवरणी देने पर ही पदाधिकारी-कर्मी को फरवरी माह के वेतन निकासी की अनुमति दी जाएगी।  

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

चित्र
 ( बक्सर )   ये महिला भटककर मध्यप्रदेश के इंदौर में पहुंच गई है।इनका पैर की हड्डी भी टूट गया था।जिसको मानवता का परिचय देते हुए मुरार थाना के पांडेयपुर गांव के इंदौर में रह रहे युवक ने इस महिला का पैर का प्लास्टर कराया अब महिला ठीक है।लेकिन इस महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं वो अपना नाम अनीता और गांव बक्सर बता रही है।अगर किसी व्यक्ति को इस महिला के बारे में पता चले तो नीचे दी गई no __7322860743  पर संपर्क क रे। वही कृपया इसको शेयर करे ताकि ये महिला अपनी घर पहुंच जाए।