(जनशक्ति खबर) प्रशांत किशोर को कोर्ट से मिली जमानत,जाने किस महिला जज ने दी बेल।
उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट। (पटना) बीपीएससी रिएग्जाम को लेकर पटना के गांधी मैदान में धरना दे रहे
जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर को सोमवार के अहले सुबह गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था अब खबर ये आ रही है कि प्रशांत किशोर का कोर्ट से जमानत मिल गई है।मीडिया रिपोर्टें के अनुसार गांधी मैदान कांड संख्या 5/25 में प्रशांत किशोर को पेश किया गया था. SDJM पटना के कोर्ट में पेशी SDJM आरती उपाध्याय की कोर्ट में पीके की पेशी हुई और फिर आरती उपाध्याय ने जमानत दे दी. वही पीके की गिरफ्तारी होने के बाद बिहार की राजनीति और गरमा गई थी।मीडिया रिपोर्ट की माने तो डीएम चंद्रशेखर ने मीडिया को बताया कि प्रशांत और उनके समर्थक गांधी मैदान पर धरना दे रहे थे। इस जगह पर धरना देने की इजाजत नहीं थी। प्रशांत किशोर को पुलिस एंबुलेंस में लेकर गई। हालांकि इस दौरान प्रशांत इलाज कराने से मना कर दिया। इसके बाद फतुहा कम्युनिटी सेंटर में उनका चेकअप कराया गया। आपको बतादे की बीपीएससी रि एग्जाम को लेकर जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर विगत तीन दिनों से पटना के गांधी मैदान में धरना दे रहे थे।
टिप्पणियाँ