(जनशक्ति खबर) SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे;

 SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे; पुलिस का काम  काम गुंडे-मवालियों को दबोचना है। आम जनता के झगड़ों को सुलझाना और लोगों को कानून के प्रति जवाबदेह बनाना है। पुलिस अपने यह काम न भी करे तो कम से कम गुंडे-मवालियों के तरह सरेआम लड़ना तो उन्हें बिल्कुल शोभा नहीं देता।लेकिन उत्तर प्रदेश के


झांसी में दो पुलिसकर्मियों ने ऐसा ही किया। वह सरेआम गुंडे-मवालियों की तरह लड़ने लगे और दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले।



अखाड़ा बना SSP ऑफिस


घटना झांसी में एसएसपी ऑफिस कैंपस की है। यहां एक दरोगा और सिहापी के बीच जमकर लात-घूसे चले। दोनों गुत्थम-गुत्था हो गए और जमकर गाली-गलौज करते हुए एक दूसरे पर कभी लात तो कभी घुसे से प्रहार करते रहे। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को छुड़ाने की बड़ी कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई भी लड़ाई खत्म करने के मूड में नजर नहीं आया।


दोनों के बीच बचाव के लिए वहां मौजूद कई पुलिसकर्मी पहुंचे, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी। इसके बावजूद दोनों लात-घूसे चलाते रहे और गाली-गलौज भी जारी रही। काफी देर तक हाथापाई के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को अलग कराया और बीच बचाव कर मामले को शांत किया।सीओ का बयान


सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी ने जानकारी दी कि जिन दो पुलिसकर्मियों के बीच लड़ाई हुई उनमें से एक सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव हैं और एक पुलिस कॉन्स्टेबल अनुज कुमार। सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव की नियुक्ति फिलहाल जीआरपी महोबा में है। जबकि कॉन्स्टेबल अनुज कुमार रीडर कार्यालय झांसी में तैनात हैं।



दोनों पुलिस लाइन में पड़ोसी


उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में दोनों पड़ोसी हैं और एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव की पत्नी झांसी में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात हैं। शहरी क्षेत्र में उनकी नियुक्ति का समय पूरा होने के बाद उनकी नियुक्ति देहात क्षेत्र में की गई थी। लेकिन सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव लगातार प्रयास कर रहे थे कि उनकी पत्नी की तैनाती फिर से शहरी क्षेत्र में हो जाए।


सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी ने जानकारी दी कि संदीप यादव यहां आए थे और इसी दौरान उनकी कॉन्स्टेबल अनुज कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस मारपीट के दौरान कॉन्स्टेबल पुलिस वर्दी में था और दरोगा सादे लिबास में। पुलिस आफिस कैंपस में हुई इस मारपीट का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


दोनों के खिलाफ जनता में पुलिस के छवि धूमिल करने और अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।