(जनशक्ति खबर) बिहार के पूर्णिया में दो पत्नियों के बीच 'फंसे' पतिदेव! पहली के पास तीन दिन तो दूसरी के पास भी तीन दिन गुजारेंगे पतिदेव,एक दिन का वीकेंड छुट्टी।
(पटना )!बिहार से तरह तरह की खबरें आये दिन आती रहती हैं. खबरों के कारण बिहार सुर्खियों में रहा करता है.अब एक अनोखी खबर पूर्णिया जिले से आये हैं. यहां एक पति का दो पत्नियों के बीच बंटवारा हुआ है.ये बंटवारा भी किसी पंचायत या परिवार की रजामंदी ने नहीं हुआ, बल्कि पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में हुआ है.पति को लेकर दोनों पत्नियों के बीच सहमति बनी कि हफ्ते में तीन वह पहली वाली के साथ रहेगा, जबकि तीन दिन वह दूसरी वाली के साथ रहेगा. एक दिन की उसे साप्ताहिक यानी वीकेंड छुट्टी दी जाएगी. पति ने भी पुलिस के सामने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दर्ज कराई है.
दरअसल बिहार के पूर्णिया से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक आदमी को उसकी दो पत्नियों के बीच बांट दिया गया है. यह फैसला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने सुनाया है. आदमी पर आरोप था कि उसने अपनी पहली पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी से उसे दो बच्चे भी हैं. जब पहली पत्नी को दूसरी शादी का पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की. परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की बात सुनकर यह अनोखा फैसला सुनाया गया.यह मामला पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र का है. यहां एक व्यक्ति ने सात साल पहले दूसरी शादी कर ली थी. उसने अपनी पहली पत्नी को इस बारे में कुछ नहीं बताया. पहली पत्नी के साथ उसके दो बच्चे भी हैं. दूसरी शादी का पता चलने पर पहली पत्नी ने पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से शिकायत किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामला परिवार परामर्श केंद्र को सौंप दिया.
इस बीच परिवार परामर्श केंद्र में पति ने अपनी गलती मानी. उसने कहा कि वह अपनी पहली पत्नी और बच्चों के पास वापस जाना चाहता है. लेकिन उसकी दूसरी पत्नी उसे रोकती है. दूसरी पत्नी से भी उसके बच्चे हैं. इसलिए वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या करे. पति ने बताया कि जब वह पहली पत्नी के पास जाता है तो दूसरी पत्नी उसे धमकी देती है. दोनों पत्नियों के झगड़ों से वह परेशान हो चुका था.इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र ने अनोखा हल निकाला. उन्होंने पति को चार दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने को कहा. इस पर दूसरी पत्नी ने एतराज जताया. काफी हंगामा हुआ. आखिरकार, पति को दोनों पत्नियों के बीच तीन -तीन दिन के लिए बांट दिया गया. यानी पति हफ्ते में तीन दिन पहली पत्नी के साथ और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा. वहीं सप्ताह में एक दिन साप्ताहिक छुट्टी यानी वीकेंड रहेगा.अब पतिदेव किस दिन अपनी छुट्टी बिताते हैं ये उनपर ही निर्भर है.
टिप्पणियाँ