(जनशक्ति खबर) लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले बिहार में कई IAS को नई जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी डिटेल.

 


 पटना: नीतीश कुमार ने बिहार के कई आईएएस पदाधिकारियों के विभागों में फेर बदल कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग में इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है वहीं कुछ अधिकारियों से अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है. सामान्य प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 2011 बैच के आईएएस अफसर और राज्यपाल सचिवालय के ओएसडी संजय कुमार को राज्यपाल सचिवालय में ही विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। राज्यपाल के एक अन्य ओएसडी, 2013 बैच के अफसर महावीर प्रसाद शर्मा को स्थानांतरित करते हुए राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव का जिम्मा दिया गया है। अगले आदेश तक दोनों अपने-अपने दायित्वों में बने रहेंगे।


इसके अलावा 2018 बैच की पदाधिकारी अमृता बैन्स को ऊर्जा विभाग का ओएसडी बनाया गया है। छुट्टी के बाद वह पद स्थापना की प्रतीक्षा में थी। 2010 बैच के अधिकारी और योजना विकास विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है। 2013 बैच के अफसर आनंद शर्मा से पंचायती राज निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। आनंद शर्मा निर्वाचन विभाग में अपर सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी में रहेंगे।


आईएएस अफसर 2011 बैच, आलोक रंजन घोष से कृषि निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। आलोक रंजन घोष अब विशेष सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग का पदभार संभालेंगे। आईएएस अफसर मुकेश कुमार लाल जो वित्त विभाग में विशेष सचिव हैं, उन्हें कृषि निर्देशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नीचे का लिंक खोले और अनलाइन समान सस्ते मंगाए  [05/03, 20:19] जनशक्ति खबर: [01/03, 19:25] जर्नलिस्ट: [25/02, 20:35] जर्नलिस्ट: https://bitli.in/I8Spn2d

[25/02, 20:39] जर्नलिस्ट: https://ajiio.in/tWUKjnW

[25/02, 20:43] जर्नलिस्ट: https://bitli.in/Oflr2Pi

[25/02, 20:44] जर्नलिस्ट: A complete suite of products that help you establish & grow your online presence

Explore Now!

https://bitli.in/I0Unpt5

[25/02, 20:53] जर्नलिस्ट: https://myntr.it/2i2qyj5

[25/02, 20:54] जर्नलिस्ट: https://ajiio.in/kaFLgXR

[26/02, 13:31] जर्नलिस्ट: https://bitli.in/xN38xV9

[27/02, 09:06] जर्नलिस्ट: https://bitli.in/hsa2Ap5

[27/02, 09:07] जर्नलिस्ट: https://ajiio.in/j2TSyW1

[02/03, 19:41] जर्नलिस्ट: [28/02, 03:07] जर्नलिस्ट: https://ajiio.in/ZAyPWdB

[28/02, 19:44] जर्नलिस्ट: https://bitli.in/da2aHbn

[29/02, 08:55] जर्नलिस्ट: https://ajiio.in/c2Ss2mV

[29/02, 09:24] जर्नलिस्ट: https://bitli.in/C3EA5kU https://wp.me/pfg2PI-lC https://wp.me/pfg2PI-m2

[06/03, 06:44] जनशक्ति खबर: https://ajiio.in/k3l0viX

[06/03, 10:23] जनशक्ति खबर: https://bitli.in/u1xdoN1

[06/03, 10:33] जनशक्ति खबर: https://myntr.it/Qi1PupV

[06/03, 10:44] जनशक्ति खबर: https://myntr.it/khiafuD

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।