(जनशक्ति खबर)पुल से टकराने से बाईक सवार का सपोर्ट डेथ
(चौगाई) रविवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे रात में तेज रफ्तार में आ रहीं बाईक सवार ने रोड पर बना पुल पर धक्का मरने से एक ब्यक्ति का स्पोर्ट डेथ होगया है वही बाईक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।मिली के अनुसार रविवार के साढ़े 9 बजे रात में मुरार निवासी निजामुद्दीन के पुत्र सतार अंसारी 40 बर्ष अपने दोस्त भोजपुर जिला के सिकरहटा थाना के मंटू साहू के साथ हपाची गाड़ी से कोरानसराय से लौट रहे थे, तबतक कोरानसराय बगेन मार्ग पर राधास्वामी सत्संग कालोनी मुरार के गेट के समीप बाईक सवार अपना संतुलन खो दिया जिसमें रोड पर स्थित पुल पर जोरदार टक्कर मार दी।इतना जोरदार टक्कर था कि बाईक पर पीछा बैठा सतार अंसारी (मुरार) उछलकर सड़क पर लगा बोर्ड पर टकरा गया जहा उनकी घटना स्थल पर मौत हो गयी वही बाईक सवार मंटू साहू बुरी तरह- से घायल हो गया।बाईक सवार को मुरार पुलिस ने स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया।मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि सतार अंसारी को पोस्टमार्टम के बाद उसकी परिजनों को लाश सौप दी गयी।बताया जाता है कि सतार अंसारी और मंटू साहू दोनों एक साथ राज मिस्त्री का काम करते थे।वही मृतक सतार अंसारी के छोटा भाई का कल ही शादी के लिए सागई हुआ है।
टिप्पणियाँ