मुख्यमंत्री पर हमला बहुत ही निंदनीय शाहबादी।

 उपेन्द्र सिंह(पटना) बिहार को बिशेष राज्य की दर्जा की मांग को मुहीम चलनेवाले जनशक्ति के राषटीय अध्यछ श्री रबिन्द्र सिंह शाहबादी ने रबिवार के दिन बख्तियारपुर(पटना)में मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार पर हुई हमला की निन्दा किया है।और कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उस जिले के एसपी को सस्पेंड करते हुए हटाया जाए।मुख्यमंत्री के सुरक्छा में भारी चूक हुई है।और उस सुरछा की सारी जिमेवारी वहाँ के एसपी का है।श्री शाहबादी ने कहा कि विडीओ में स्पस्ट दिख रहा है कि छोटू नाम का लड़का तीन चार सीढ़ी चढ़कर जाता है और मुख्यमंत्री के सीधे थपड़ मार ता है तब तक वहाँ के पुलिस देख ही नही पाती।जबकि कोई भी नुख्यमंत्री के सुरछा में रहनेवाले सुर्छकर्मी को चौकन्द रहना चाहिए।वही श्री शाहबादी ने बिहार की सुरछा ब्यवस्था पर सवाल उठाया है।उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री महोदय को भी बिहार के सुरछा ब्यवस्था पर बिश्वाश हो गया होगा की सूबे की सुरछा ब्यवस्थ कितनी कमजोर है।जबकि नितीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री के साथ सूबे की गृहमंत्री भी है।सुरछा की सारी जिमेवारी सारी इनकी है।श्री सिंह ने कहा जिस दिन बिहार के पुलिसिया ब्यवस्था में भारी सुधार की जरूरत है।अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूबे में आम आदमी कैसे सुरक्छित होंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।