(जनशक्ति खबर) लखनऊ में चलती बस में लगी आग, 5 लोगों की मौत, दिल्ली से बिहार जा रही थी।

 यूपी की राजधानी लखनऊ से दुखद खबर सामने आई है। यहां पर बुधवार सुबह एक चलती बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बस दिल्ली से बिहार जा रही थी।हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज के नजदीक किसान पथ पर हुआ। इस दौरान बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर भाग गए। मृतकों को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह हुआ। हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में धुंआ भरने के बाद यात्रियों की नींद खुली। वहीं ड्राइवर के कैबिन में एक अतिरिक्त सीट लगी थी जिसके कारण यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारने में मदद की। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि 1 किमी. दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।



1 किमी. दूर तक दिखाई दी लपटें


मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने 30 मिनट में आग पर काबू पाया। पुलिस की जांच में सामने आया कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला इस वजह से पीछे बैठे लोग बस में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि 1 किमी. दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। बस महज 10 मिनट में ही जलकर पूरी तरह राख हो गई।


गियर के पास स्पार्क होने से लगी आग


दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार बस में सवार यात्री ने बताया कि जब आग लगी तब सभी यात्री सो रहे थे। शोर मचने पर मेरी भी नींद खुली। देखा तो बस में भगदड़ और चीख पुकार मची हुई थी। इसके बाद मैंने तुरंत पत्नी को जगाया। हम दोनों बस से उतरे। इस दौरान कई यात्री फंसे हुए थे। वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि आग गियर के पास स्पार्क होने की वजह से लगी। ड्राइवर बिना किसी को बताए भाग गया। आगे के यात्री तो निकल गए लेकिन पीछे के यात्री फंस गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।