(जनशक्ति खबर) महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर 18 और 19 के बीच जले कई पंडाल।

 महाकुंभ में फिर लगी आग, सेक्टर 18 और 19 के बीच जले कई पंडाल


प्र
यागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार को कई पंडालो में आग लग गई।इस आगजनी में दो दर्जन से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।


यह भीषण आग महाकुंभ के सेक्टर-19 में लगी, जहां अयोध्या के लव कुश आश्रम शिविर समेत कई अन्य टेंट जल गए। आग लगने के कारण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। हालांकि, आग पर काबू पाने के बाद एडीजी भानु भास्कर ने जानकारी दी कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीआईजी वैभव कृष्ण समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यह आग रेलवे ब्रिज के नीचे स्थित कैंप में लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग से कुछ पुराने और खाली पड़े टेंट प्रभावित हुए, जो पहले कल्पवासियों द्वारा उपयोग किए जा चुके थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में कोई जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को सेक्टर-19 के एक भंडारण शिविर में आग लगी, जिससे सात टेंट पूरी तरह जल गए। आग की सूचना मिलते ही दो मिनट के भीतर अग्निशमन विभाग की मोटरसाइकिलें और चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पांच मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। घटना के समय भंडारण शिविर में लोग मेला क्षेत्र से वापसी की तैयारी कर रहे थे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।