(जनशक्ति खबर) क्या हैं गोबिंदा गोलीकांड का सच,क्या गलती से चली गोली या फिर कहानी में हैं कुछ झोल?

 


बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। 1 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को गोविंदा को अपनी रिवॉल्वर से गोली लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।गोविंदा के पैर में लगी गोली


मीडिया रिपोर्टस की मानें तो गोविंदा के पैर में उनकी ही रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ है और उनके घुटने में गोली लग गई। फिलहाल गोविंदा अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। वहीं गोविंदा के मैनेजर ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर गोविंदा 1 अक्टूबर की सुबह अपनी लाइसेंसी र‍िवॉल्‍वर लेकर कहा जा रहे थे।


पत्नी के पास कोलकाता जा रहे थे गोविंदा


गोविंदा के मैनेजर से मिली जानकारी के अनुसार एक्टर सुबह 4.45 बजे मुंबई से कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। गोविंदा के मैनेजर ने अपने बयान में कहा है कि एक्टर और शिव सेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने वाले थे। कोलकाता में उनकी पत्नी सुनीता पहले ही मौजूद थीं।


1 अक्टूबर की सुबह क्या हुआ गोविंदा के साथ? चली गोली और फिर...., रिवॉल्वर लेके कहां जा रहे थे एक्टर?


गोविंदा के मैनेजर का बयान


गोविंदा के मैनजर शशि सिन्हा ने अपने बयान में कहा है- कोलकाता जाने से पहले गोविंदा अपनी र‍िवॉल्‍वर को बैग में रख रहे थे और तभी अचानक उनके हाथ से गन छूट गई और गोली चल गई। गोली सीधा गोविंदा के पैर में लगी। मैनेजर ने आगे बताया कि डॉक्टरों ने एक्टर के पैर से गोली निकाल दी है और अभी उनकी हालत ठीक है। फिलहाल वह अस्पताल में ही हैं।


गोविंदा के पैर में गोली लगने की बात के पता चलने के बाद से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो सवाल।


1. सुबह 4.45 बजे मुंबई से कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे गोविंदा अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर साफ करने लगते हैं।


2. सवाल उठ रहे हैं कि गोविंदा अपने साथ रिवॉल्वर कैसे ले ज सकते हैं। फ्लाइट में गन ले जाने की अनुमति नहीं होती है।


3. पत्नी सुनीता के पास जाने के लिए गोविंदा को रिवॉल्वर रखने की क्या जरूत पड़ी।


4. मुंबई एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले ही गोविंदा को अपनी रिवॉल्वर साफ करने का ख्याल क्यों आया।


5. कोलकाता जाने के लिए एक्टर अपने साथ गन क्यों ले जा रहे थे?


6. क्या सच में गोविंदा को गलती से गोली लगी या फिर इसके पीछे कोई और राज है?


गोविंदा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा


आपको बता दें कि गोविंदा को गोली लगने को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें की जा रही हैं। लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं। कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि गोविंदा के साथ ये सब गलती से नहीं हुआ है बल्कि इसके पीछे कोई और बात भी हो सकती है।


अस्पताल से गोविंदा का ऑडियो बयान


इसी बीच अस्पताल से गोविंदा का ऑडियो बयान भी आ गया है। एक्टर ने कहा है- नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा। आप सब लोगों का आशीर्वाद या मां बाप का आशीर्वाद या गुरु की कृपा की वजह से, गोली लगी थी पर वो निकल गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां पे डॉक्टर का या आप सब लोगो की प्रार्थना के लिए। आप लोगों का धन्यवाद।


पुलिस ने रिवॉल्वर को अपने कब्जे में लिया


एक्टर को गोली लगने के बाद फिलहाल पुलिस ने रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी परमजीत सिंह दहिया ने बताया है कि जिस बंदूक से गोली लगी वह लाइसेंस बंदूक थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

(जनशक्ति खबर) महाकुंभ भगदड़ में 17 लोगों की मौत,लगभग 80 लोग घायल।

(जनशक्ति खबर) बक्सर की महिला भूलकर पहुंचगई इंदौर,दिमागी हालत ठीक नहीं इस no पर करे संपर्क।

(जनशक्ति खबर) Bihar Land Survey: बिहार के सभी DM की रैंकिंग जारी...कौन 'समाहर्ता' हुए फिसड्डी तो किसने मारी बाजी, सभी 38 डीएम के बारे में जाने।