(जनशक्ति खबर) BJP के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन; 111 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का निधन हो गया है। भुलई भाई ने 111 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इनका निधन 31 अक्टूबर 2024 को शाम 6 बजे कप्तानगंज में हुआ।भुलई भाई कोविड काल में एकदम से चर्चा में आए थे, जब पीएम मोदी ने उनका फोन पर हालचाल जाना था। 111 साल के श्री नारायण उर्फ भुलई भाई जनसंघ के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। सोमवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी और उसके बाद से वो पगार छपरा स्थित अपने घर पर ही ऑक्सीजन पर थे।बता दें कि भुलई भाई दीनदयाल उपाध्याय से प्रेरित होकर राजनीति में आए थे। साल 1974 में कुशीनगर की नौरंगिया सीट से जनसंघ से दो बार विधायक रहे। जनसंघ के बीजेपी बनने के बाद भी वो पार्टी कार्यकर्ता थे। साल 2022 में उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में भुलई भाई खास मेहमान बन कर लखनऊ पहुंच थे। लखनऊ में कार्यकर्ता सम्मेलन में भुलई भाई को अमित शाह ने मंच से नीचे उतर कर सम्मानित किया था। कौन हैं भुलई भाई? नारायण उर्फ भुलई भाई भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम कार्यकर्ता हैं। भुलई भाई 1974 में नौरंगिया से भारतीय जनसंघ से व...