(जनशक्ति खबर) मैट्रिक और इंटर की कपार्टमेंटल परीक्षा का लिस्ट जारी।जाने कब होगा परीक्षा।
उपेन्द्र सिंह का रिपोर्ट__इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही मैट्रिक विशेष परीक्षा 2024 और कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की इण्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2024 और इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 का आयोजन दिनांक 29.04.2024 से 11.05.2024 तक दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02:00 से 05:15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी।
इण्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2024 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन दिनांक- 15.05.2024 एवं 16.05.2024 को किया जायेगा। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को 15 मिनट का आरम्भिक समय प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया जाता है। वही मैट्रिक कपार्टमेंट की परीक्षा दिनांक 04.05.2024 से 11.05.2024 तक दो पालियों में किया जाएगा।
दोनों पालियों में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा, जो पूर्वाह्न 09:30 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए पूर्वाह्न 09:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा, जो अपराह्न 02:00 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। #बिहारबोर्ड #बिहार#शिक्षाबोर्ड
टिप्पणियाँ